भारत जैसे देश में घुमन्तु जीवन शैली कोई नई चीज़ नहीं है लेकिन समय के साथ-साथ हर चीज में बदलाव आता है उस बदलाव का प्रभाव हमारी जीवन शैली पर भी पड़ा है। खासकर, युवाओं में यह एक शगल के तौर पर उभरकर सामने आया है। आजकल जिसे देखो वही सोलो ट्रैवलर बनने की चाह रखता है, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फुल टाइम ट्रैवलर बनना चाहते हैं। लेकिन इन सबके बीच असल सवाल यह है कि क्या घूमने को भी करियर बनाया जा सकता है क्या ?
घुमक्कड़ी में करियर की संभावना
हां, बिलकुल बनाया जा सकता है पर सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप खुद इस चीज़ को किस रूप में देख रहे हैं। घुमक्कड़ी को कभी-कभार शौकिया तौर पर करना चाहते हैं या फिर आपने पूरी से इसे स्वीकार कर लिया है और फूल टाइम ट्रेवलर बनना चाहते हैं। यह दोनों ही आप पर निर्भर करता है, यदि आप घुमक्कड़ी को शौक के तौर पर लेंगे तो यह शौक बना रहेगा और एक जीवनशैली या फिर करियर के रूप में लेंगे तो आजीविका का साधन बन जायेगा।
खुदको तैयार करें, स्पष्ट होना सीखें
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घुमक्कड़ी तो करना चाहते हैं लेकिन पूरी तरह से इस बात के लिए खुदको तैयार नहीं कर पाते हैं। यह एक बीच की स्थिति है, जो काफी खतरनाक होती है। इस स्थिति से हर किसी को बचना चाहिए और स्पष्ट हो जाना चाहिए। यदि आप यह सोचते हैं कि साल में चार बार घूमकर आप पैसे कमा लेंगे तो आप गलत सोच रहे हैं। ऐसा करके आप कहलाने के लिए ट्रैवलर का ठप्पा तो लगवा लेंगे पर असल में घुमक्कड़ कभी नहीं बन पाएंगे, और न ही उस जीवनशैली को अपना पाएंगे जो घुमक्कड़ जीते हैं।
शौक नहीं, जीवनशैली को अपनाएं
सबसे पहले इस जीवनशैली को अपनाये। महीनों-महीनों तक बाहर रहने के लिए खुदको तैयार करें और फिर इस बात पर लगकर काम करें कि घूमने के साथ-साथ आप कौन-कौन सा काम कर सकते हैं ? यदि स्किल्स आपमें है तो ठीक, नहीं है तो उसे खुदमें डेवलप करें। कोई भी काम पलक झपकते नहीं होता, हर काम में वक़्त लगता है। लेकिन आप ठान लेंगे और इस दिशा प्रयास करेंगे तो आपको निश्चिततौर पर सफलता मिलेगी ही मिलेगी।
डिजिटल नोमेडिज्म एक खूबसूरत विकल्प
पिछले लेख में मैंने बात की थी कि नोमैडिक वर्क करके हम अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं लेकिन भारत जैसे देश में नोमैडिक वर्क क्या क्या हो सकते हैं इस बारे में चर्चा नहीं किया था। इस लेख में मैं वही आपको बताने की कोशिश कर रहा हूं कि डिजिटल नोमैड क्या होते हैं और एक डिजिटल नोमैड के तौर पर क्या-क्या काम किया जा सकता है।
डिजिटल नोमैड कैसे काम करते हैं ?
डिजिटल नोमैड लोग ऐसे होते हैं जो दूरसंचार तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं ताकि जीवनयापन कर सकें और खानाबदोश जीवन व्यतीत कर सकें। ऐसे लोग घूमने का शौक रखते हैं और अक्सर विदेशों से, कॉफी की दुकानों, सार्वजनिक पुस्तकालयों, सह-काम करने वाले स्थानों या अपने ट्रेवल होम में बैठकर काम करते हैं। सबसे अच्छी बात यह की इस काम में ऑफीस जाने की जरुरत नहीं पड़ती, सारा काम एक लैपटॉप और इंटरनेट के माध्यम से पूरा हो जाता है।
कंटेंट राइटर
एक डिजिटल नोमैड के तौर पर सबसे अच्छा काम कंटेंट राइटिंग का होता है। अगर आपमें राइटिंग स्किल है तो इसमें अलग से आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। बस एक प्लेटफॉर्म तलाशिये, उनसे बात कीजिये और अपना काम शुरू कर दीजिये। घूमने का आपका हर अनुभव आपके लेखन में काम आएगा जो आपकी लेखन शैली को काफी जीवंत बनाता है। यही वजह है कि घूमकर लिखने वाले लोगों की लेखन शैली काफी नवीन होती है, उसमें नए-नए अनुभव, नई नई जगहों की जानकारी शामिल होती है और लोगों के द्वारा काफी पसंद की जाती है।
सोशल वर्क
सोशल वर्क अब सिर्फ समाजसेवा तक सीमित नहीं रहा। इस काम का दायरा जैसे-जैसे बढ़ा है उसमें एक स्ट्रैटजी के तहत काम होने लगा है। किसी भी प्रोजेक्ट से पहले उसकी बेसलाइन रिसर्च होती है, कम्युनिकेशन डिज़ाइन होता है, फिर बात इम्प्लीमेंटेशन तक पहुंचती है। किसी भी प्रोजेक्ट के इम्प्लीमेंटेशन में काफी मैनपॉवर की जरुरत पड़ती है और इम्प्लीमेंटेशन के बाद भी काम ख़त्म नहीं होता है। इम्प्लीमेंटेशन के बाद मिड टर्म अससेमेंट और फाइनल असेसमेंट जैसी कार्यप्रणाली चलती रहती है। आपको बता दूं कि डेवलपमेंट सेक्टर में दो तरह से काम होता है।
ग्राफिक डिजाइनर
यह करियर का एक ऐसा विकल्प है जिसमें आपका काम लोगों को स्पष्टतौर पर दिखता है। अगर आपमें एक ग्राफिक डिजाइनर की स्किल है तो इस दिशा में काम करने वाली कुछ कंपनियों को शॉर्टलिस्ट कीजिये, उन्हें अपना सैंपल भेजिए और जब बात बन जाये तो काम शुरू कर दीजिये। आजकल जब टॉफी के रैपर से लेकर हवाई जहाज तक में डिज़ाइन की आवश्यकता है। आप अपने काम को लेकर गंभीर रहेंगे तो आपको काम की कभी कमी नहीं होगी।
सोशल मीडिया मैनेजर
आजकल सोशल मीडिया पर वक़्त बिताना काफी लोगों को अच्छा लगता है। आपको भी यदि सोशल मीडिया पर वक़्त बिताना अच्छा लगता है तो यह एक करियर विकल्प भी सकता है। यह एक ऐसी चीज है जो कि कहीं से भी बैठकर आप कर सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ किसी कंपनी के सोशल मीडिया पेज को मैनेज करना होता है। डोमेन के अनुकूल उसमें कंटेंट डालने होते हैं। इसमें समय की भी कोई खास सीमा नहीं रहती। आप एक मोबाइल अथवा लैपटॉप के सहारे काम कर सकते हैं।
ऑनलाइन ट्यूशन
वर्तमान में ऑनलाइन टीचिंग का काफी अच्छा स्कोप है। ख़ासकर, पैंडेमिक के बाद जो स्थिति बनी वह इस बदलाव का कारण बनी। अब बहुत सारी क्लासेस ऑनलाइन होती हैं जहां आप अपने लिए जगह बना सकते हैं। आप चाहें तो विदेशों में हिंदी पढ़ाने का चुन सकते हैं, अगर आपको कोई और स्किल है तो भी लोगों को ऑनलाइन सीखा सकते हैं। आपकी रूचि ध्यान, योगा, फिटनेस, हेल्थ और वेलनेस की है तो भी आप लोगों को ऑनलाइन प्रशिक्षित कर सकते हैं।
वेब और एप्प डेवलपर
आजकल पूरी दुनिया तकनीकी सेवी हो गई है। ऐसे में वेब डेवलपर अथवा एप्प डेवेलपर की काफी दरकार रहती है जो किसी वेब और एप्लीकेशन को डिज़ाइन कर सके। आपमें अगर यह स्किल है तो आप कहीं भी रहकर अपना काम कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी ऐसी कंपनी से जुड़ जाएं जो वेब या एप्प डेवेलप करने का काम करती है। इस दिशा में फ्रीलांसर के तौर पर भी काम की कोई कमी नहीं रहती है।
फोटोग्राफर
एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर होती है, यह बात यूहीं नहीं कही गई है। तस्वीरें किसी बात को समझने-समझाने का सबसे सहज और सशक्त माध्यम होती हैं। कई बातें जो हम नहीं कह पाते तस्वीरें कह जाती हैं। इसीलिए आजकल फोटोग्राफी का व्यवसाय हमेशा उच्च स्तर पर रहता है और घूमने के साथ-साथ ट्रेवल फोटोग्राफी अथवा स्ट्रीट फोटोग्राफी का बहुत ही अच्छा विकल्प देता है। अपनी स्किल को थोड़ा माजिये और कैमरा उठाकर निकल जाइये।
ब्लॉगर और वीडियो ब्लॉग
एक डिजिटल नोमैड के तौर पर आप चाहें तो अपने लिए ब्लॉगिंग का भी विकल्प चुन सकते हैं। इस दिशा में शुरूआती दिनों में थोड़ी कठिनाई तो होगी लेकिन एक समय बाद जब आपका ब्लॉग स्थापित हो जायेगा तो आपको बहुत ज्यादा सहूलियत रहेगी। सबसे बड़ी बात यह कि आप इसमें अपने मन के मुताबिक काम सकते हैं। बहुत सारे ब्लॉग ऐसे हैं जो अपने पाठकों और देखने वालों को नई और खूबसूरत जानकारी देते हैं, जिनका पढ़ने-लिखने वाले लोगों को काफी इंतजार रहता है।
इन सबके अलावा भी ट्रैवेलिंग में करियर के बहुत सारे विकल्प हैं जिन्हें आप अपनाकर मस्ती के साथ साथ काम कर सकते हैं।
दोस्तों, आशा करता हूं कि यह लेख आप लोगों को पसंद आया होगा। मेरी कोशिश हर दिन आपको कुछ नया देने की रहती है। आपको लेख पढ़कर कैसा लगा स्ट्रोलिंग इंडिया और अपने इस घुमंतू दोस्त के साथ जरूर बाटें। हमसे संपर्क करें : अगर आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस ईमेल आईडी पर भेजें: [email protected]
खानाबदोश जीवन जीने वाला एक घुमक्कड़ और लेखक जो मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ब्लॉगर में शामिल है। सच कहूं तो वर्षों से घूमने के अलावा कुछ किया ही नहीं। हां, जीविका उपार्जन के लिए कभी कहीं मौका मिला तो थोड़ा-बहुत लिखने-पढ़ने का काम कर लेता हूं।