सर्दियां आते ही दो तरह के यात्री सामने आ जाते हैं एक तो पहाड़ों पर बर्फ देखने जाने वाले और दूसरे पहाड़ों के अलावा बची भारत की दूसरी जगहों को एक्सप्लोर करने वाले। जहाँ बर्फ़बारी पसंद करने वालों के लिए कुछ ही राज्यों के ऑप्शंस हैं वही अन्य लोगों के लिए बचे हुए पुरे भारत की अनेकों चीजे पड़ी हैं।जिनमें समुद्र ,रेगिस्तान ,जंगल हर एक तरह का आनंद मिल सकता हैं। ऐसे ही पांच उन डेस्टिनेशनस के बारे में आज हम बात करेंगे जिन्हे सर्दियों में ही घूमना चाहिए -
1. राजस्थान :
अप्रैल से अक्टूबर तक राजस्थान में तेज गर्मी और फिर तेज बारिश मिलती हैं तो दोनों अवस्था में उधर घुम्मकड़ी करने में कई दिक्क़ते आती हैं। लेकिन सर्दी में राजस्थान एक परफेक्ट टूरिस्ट प्लेस के तौर पर उभरता हैं और अनेकों देशी और विदेशी सैलानियों को आकर्षित कर लेता हैं। अक्टूबर से मार्च तक राजस्थान के कई शहरो में कई इंटरनेशनल उत्सव भी होते हैं। मौसम भी सुहावना रहता हैं। खाने के लिए सर्दियों में राजस्थान एक जन्नत होता हैं। आप यहाँ जयपुर-पुष्कर -किशनगढ़ -उदयपुर तक यात्रा करे या जयपुर-बीकानेर -जैसलमेर -जोधपुर -जयपुर वाले रूट पर सर्दीयों में यात्रा करे ,काफी चीजें इन रुट्स पर कवर हो जायेगी।
2. गुजरात :
गुजरात में विश्वप्रसिद्ध कच्छ महोत्सव सर्दियों में होता हैं जहा हजारों विदेशी सैलानी कैंपिंग ,नाईट शो और अन्य एक्टिविटी करने आते हैं।अहमदाबाद में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल भी फरवरी में आयोजित होता हैं। अगर आपको आध्यात्मिक यात्राएं करनी हैं तो आप पहले ज्योतिर्लिंग सोमनाथ
की यात्रा का प्लान बना सकते हैं। सोमनाथ से थोड़े ही पास भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका भी पड़ती हैं। या यूँ कहो कि सोमनाथ ,द्वारका ,नागेश्वर ज्योतर्लिंग ,जूनागढ़ ,दीव,गिरनार ,गिर नेशनल पार्क,अहमदाबाद ये सारी जगहें आप 7 से 8 दिन में एक ही साथ घूम सकते हैं।
3. पांडिचेरी/पुडुचेरी :
बंगाल की खाड़ी तट पर स्थित, पांडिचेरी शहर, चेन्नई से मात्र 170 कि.मी. दूर है।अगर आपको समुद्री एडवेंचर पसंद हैं या आप गोवा का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो पॉन्डिचेरी में आपकी खोज पूरी हो जायेगी। यहाँ 4 तट मुख्य है -प्रोमनेड तट, पैराडाइस तट, सेरेनिटी तट तथा आरोविले तट।,यहाँ का 'श्री अरबिंदो आश्रम', भारत का प्रसिद्ध आश्रम और योग केंद्र है।
यहाँ करने के लिए काफी कुछ हैं जैसे -केम्पिंग ,बर्ड वाचिंग ,स्कूबा डाइविंग ,बोटिंग ,पेरासेलिंग आदि आदि। इन सब के अलावा आप तट पर बैठकर यहाँ सूर्योदय और सूर्यास्त का मजा ले। युद्ध स्मारक ,बोटानिकल गार्डन और लजीज व्यंजन तो यहाँ के अन्य शानदार आकर्षण हैं ही।
4. गोवा :
गोवा अंतरराष्ट्रीय रूप से प्रसिद्द हैं अपने बीच और नाइटलाइफ़ के कारण। मुंबई से गोवा का रोडट्रिप तो अपने आप में एक अलग ही ख्याति प्राप्त ट्रिप हैं।नार्थ की कड़ाके की ठंड से अगर बचना हो तो सर्दियों में कुछ दिन इधर व्यतीत करे। साउथ गोवा और नार्थ गोवा को अच्छे से एक्स्प्लोर करे ,पानी की रोमांचक गतिविधियों में खुद की परीक्षा ले ,कैंपिंग करे ,दूधसागर वॉटरफॉल की ट्रैकिंग करे,गोवा का सनबर्न फेस्टिवल जरूर देखे। मतलब यहाँ तो कितना भी दिन ठहर जाओ ,कम ही लगेंगे।
5. बनारस :
सर्दी तो बनारस में भी जोरदार पड़ती हैं लेकिन सर्दी की कड़कड़ाती ठंड हो और बनारस की गलियों में आप चाय पी रहे हो तो यह अनुभव ना भूलने वाला होगा। बनारस में क्या नहीं हैं ? फूडीज लोगों के लिए जन्नत हैं ,आध्यात्मिक लोगों के लिए यह दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी और सुकून की चाह रखने वालों के लिए यहाँ गंगा नदी के किनारे हैं। बनारस आपने गर्मियों में खूब घुमा होगा ,एक बार सर्दी में यहाँ जाएंगे तो यही के हो जायेंगे।
-ऋषभ भरावा