फरवरी में देश की इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ, खूबसूरती देख कर आप रह जाएंगे दंग

Tripoto

In February, enjoy the splendor of snowfall at these beautiful places in India. You'll be amazed by the beauty!

Auli - औली (उत्तराखंड)

Embrace the Enchanting Winter Wonderland: Discover India's Breathtaking Snowfall Destinations in February

Photo of फरवरी में देश की इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ, खूबसूरती देख कर आप रह जाएंगे दंग by Team GlobalFootprint

Winter's Embrace: Auli's Enchantment

Photo of फरवरी में देश की इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ, खूबसूरती देख कर आप रह जाएंगे दंग by Team GlobalFootprint

उत्तराखंड के जोशीमठ में स्थित औली एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। औली बर्फबारी के लिए पर्यटकों के बीच बेहद मशहूर है। यहां नवंबर बर्फबारी शुरू हो जाती है और मार्च तक रहती है। यह खूबसूरत पर्यटन स्थल पूरी दुनिया में स्कीइंग के लिए भी प्रसिद्ध है। इसके अलावा यहां आप स्नोबोर्डिंग और स्नो ट्रेकिंग आदि गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैं।

Manali - मनाली (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल में स्थित मनाली भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है, यहां दिसंबर से फरवरी तक आपको बर्फबारी देखने को मिल सकती है। यह हिल स्टेशन उन लोगों के लिए भी एक स्वर्ग है, जो रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसी साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठना पसंद करते हैं।

Ladakh -लद्दाख

Serenity Unveiled: Discovering the Soul of Ladakh

Photo of फरवरी में देश की इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ, खूबसूरती देख कर आप रह जाएंगे दंग by Team GlobalFootprint

Where the Horizon Meets Tranquility: Lost in the Majesty of Ladakh

Photo of फरवरी में देश की इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ, खूबसूरती देख कर आप रह जाएंगे दंग by Team GlobalFootprint

अगर आपको ठंड और बर्फबारी का लुत्फ उठना है तो आप लद्दाख की ओर भी रूख कर सकते हैं। यहां दिसबंर से बर्फबारी शुरू हो जाती है और मार्च तक रहती है।

लद्दाख की जंस्कार घाटी जाना आपके लिए सबसे अलग और कमाल का अनुभव हो सकता है। यह लद्दाख से करीब 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सर्दियों में यहां जंस्कार नदी बर्फ की चादर में बदल जाती है।

इसके अलावा, आप यहां नुब्रा वैली और पैंगोंग सो लेक आदि भी घूम सकते हैं।

गुलमर्ग, सोनमर्ग (कश्मीर)

Gulmarg: Where Dreams Ascend to Peaks of Splendor

Photo of फरवरी में देश की इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ, खूबसूरती देख कर आप रह जाएंगे दंग by Team GlobalFootprint

In the Heart of Paradise: Embracing Winter's Whispers in Gulmarg

Photo of फरवरी में देश की इन खूबसूरत जगहों पर उठाएं बर्फबारी का लुत्फ, खूबसूरती देख कर आप रह जाएंगे दंग by Team GlobalFootprint

यह पर्यटन स्थल बर्फ से ढके फूलों, राजसी ग्लेशियरों और शांत झीलों से घिरा है, जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। गुलमर्ग और सोनमर्ग के आस-पास विभिन्न पर्वतीय झीलें हैं जो की बर्फबारी के समय बेहद खुबसूरत दिखाई देती हैं।

Lachung Sikkim - लाचुंग (सिक्किम)

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के अलावा फरवरी में नॉर्थ ईस्ट इंडिया की कुछ जगहों पर भी हसीन बर्फबारी होती है।

सिक्किम में स्थित लाचुंग एक ऐसी जगह है, जहां फरवरी के महीने में कई बार भारी बर्फबारी होती है। बर्फ से ढके पहाड़, घास के मैदान और पेड़-पौधे आपके दिल को झूमने पर मजबूर कर देंगे। लाचुंग को नॉर्थ ईस्ट इंडिया का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन भी माना जाता है।

Further Reads