गर्मी के शुरुआती दिनों में, खासकर मई में हिल स्टेशन का सफर करना सबसे अच्छा ऑप्शन है। इन दिनों में हिल स्टेशन का अनुभव शानदार होता है। गर्मी की शुरुआत को पहाड़ों में फील करने का मज़ा ही अलग है। चाहे आप खुद को रीफ्रेश करना चाहते हों या आप कोई नई जगह घूमना और उसे एक्सप्लोर करना चाहते हों, ये 12 ऐसी जगहें हैं जिन्हें मई में घूमकर आप अपनी गर्मियों को मज़ेदार बना सकते हैं।
अरुणाचल प्रदेश का ये खूबसूरत शहर 2,669 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और चारों तरफ से हिमालय से घिरा हुआ है। लगभग पूरे साल बर्फ से ढके रहने वाले इस शहर में गजब की खूबसूरती है। गहरी घाटियाँ, ऊँचे पहाड़ और साफ झील इस शहर को मई में घूमने के लिए भारत का परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। शहर के सड़कों के किनारे कई मठ बने हुए हैं क्योंकि यहाँ रहने वाले अधिकांश लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं.।
कैसे पहुँचें तवांग?
असम के तेजपुर से तवांग जाना सबसे आसान है। तवांग जाने के लिए तेजपुर से सरकारी और प्राइवेट बसें थोड़ी-थोड़ी देर पर चलती रहती हैं। यहाँ से आप तवांग जाने के लिए SUVs भी किराए पर ले सकते हैं।
पंचमढ़ी, मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है और इसे मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में गिना जाता है। सतपुड़ा के जंगलों के बीच स्थित पंचमढ़ी हरे-भरे पहाड़ों और उनके बीच के जंगलों के लिए जाना जाता है। पंचमढ़ी ऐतिहासिक गुफाओं, चट्टानों पर की गई रोचक कलाकारी और बेहतरीन झरनों की वजह से और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है। अगर आपको वाइल्ड लाइफ देखना पसंद है तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, बिसन लॉज आपके लिए शानदार ऑप्शन के तौर पर मौजूद हैं।
कैसे पहुँचें पंचमढ़ी?
पंचमढ़ी रोड और रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। पंचमढ़ी के लिए पिपरिया सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। अगर आप फ्लाइट से जाना चाहें तो भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट पंचमढ़ी के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट हैं।
हिमाचल प्रदेश में हिमालय की पहाड़ियों के बीच घिरा धर्मशाला बहुत प्यारा शहर है। काफी ज्यादा तिब्बती शरणार्थियों के रहने की वजह से इसे छोटा तिब्बत भी कहा जाता है। चहल-पहल वाले बाज़ार, म्यूजियम के साथ कई मठों वाला धर्मशाला, सोलो ट्रैवेलर्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। साथ ही धर्मशाला मई में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में भी शामिल है। धर्मशाला शांति और सुकून से आराम करने वाली जगहों में एक है। योग और आध्यात्म का ये केन्द्र विदेशी सैलानियों में भी काफी पसंद किया जाता है।
कैसे पहुँचें धर्मशाला?
दिल्ली, शिमला और देहरादून से धर्मशाला के लिए थोड़ी थोड़ी देर पर बसें चलती रहती हैं, आप इन बसों से धर्मशाला पहुँच सकते हैं, या टैक्सी भी कर सकते हैं।
ऊटी निलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा एक खुशनुमा शहर है। ऊटी की खूबसूरती इसकी आकर्षक बनावट में है। यहाँ घूमकर आप खुद को तरो ताजा महसूस करते हैं। तमाम झरने और झीलों वाला ये शहर मई में भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में शामिल है। छोटे-छोटे प्यारे कॉटेज, पहाड़ी ढलानों पर चाय की खेती ऊटी की खूबसूरती में और बढ़ोतरी कर देते हैं।
कैसे पहुँचें ऊटी?
ऊटी सड़क मार्ग से अच्छी तरह कनेक्टेड है। हवाई मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए ऊटी का सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर है।
मई में भारत में घूमने की शानदार जगहों में शामिल गुलमर्ग गर्मियों में भी फूलों से सजा रहता है। हिमालय से घिरा, जम्मू कश्मीर का ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 2730 मीटर की ऊँचाई पर बसा हुआ है। इस जगह की सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है और मुग़ल काल से ही गुलमर्ग गर्मियों में घूमने के लिए पसंदीदा जगह रहा है। तरह-तरह के जीवों, शानदार झीलों और दुनिया के दूसरे सबसे ऊँचे गोल्फ कोर्स के साथ गुलमर्ग में कई चुनौतिपूर्ण और शानदार ट्रेकिंग के ऑप्शंस भी मौजूद हैं।
कैसे पहुँचें गुलमर्ग?
गुलमर्ग पहुँचने का सबसे अच्छा विकल्प सड़क से होकर जाना है। गुलमर्ग का नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर है और नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू है।
राजस्थान का एकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू भारत में मई में घूमने के लिए आदर्श जगहों में एक है। माउंट आबू ग्रेनाइट से बनी एक चोटी है जो चारो तरफ से माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी के हरे-भरे जंगलों से लिपटा हुआ है, जिसमें वनस्पतियों और जीवों का समृद्ध भंडार है। भारत के नॉर्थ वेस्ट के राज्यों में पड़ने वाली गर्मी और चिलचिलाती धूप से बचने के लिए माउंट आबू परफेक्ट जगह है। देलवाड़ा के जैन मंदिरों के साथ 80 से ज्यादा पुराने मंदिरों वाला ये हिल स्टेशन माउंट आबू जैनियों के साथ-साथ हिंदुओं के लिए भी एक पवित्र स्थान है। नक्की झील माउंट आबू की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।
कैसे पहुँचें माउंट आबू?
माउंट आबू का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन आबू रोड है। स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों से भी माउंट आबू आसानी से पहुँचा जा सकता है।
उत्तराखंड के कुमाऊँ पहाड़ी रेंज में स्थित शांत और खूबसूरत शहर है अल्मोड़ा। लगभग हर कोने पर प्राचीन मंदिरों और सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए इस शहर में एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभव है। देवदार के घने शंकुधारी जंगलों से घिरा, अल्मोड़ा हिमालय का शानदार नज़ारा सामना ला रखता है। ढलानों पर बने घरों, रंगीन पोशाकों और हैंडिक्राफ्ट्स की वजह से यहाँ की फिज़ा में एक अलग ही रंग नजर आता है। खुद को आराम देने और शांत वातावरण में कुछ पल बिताने के लिए अल्मोड़ा भारत के उन जगहों में शामिल है जिन्हें आपको मई में एक बार जरूर घूमकर आना चाहिए।
अवश्य पढ़ें: best places to visit in india with family
कैसे पहुँचें अल्मोड़ा?
अल्मोड़ा सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है तो आप बस या कार से यहाँ पहुंच सकते हैं। रेलवे की बात करें तो आप अल्मोड़ा के लिए नई दिल्ली और देहरादून से ट्रेन भी ले सकते हैं। अल्मोड़ा के लिए नज़दीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है।
मेघालय में स्थित चेरापूंजी विश्वभर में दूसरी सबसे गीली जमीन के लिए जाना जाता है क्योंकि यहाँ बारिश काफी ज़्यादा होती है। चेरापूंजी को सोहरा नाम से भी जाना जाता है। मॉनसून में झरनों के भरने से चेरापूंजी की खूबसूरती और बढ़ जाती है जो इसे मई में भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाती है। सोहरा के मुख्य आकर्षण नैचुरल गुफाएँ, रूट ब्रिज और पहाड़ों से गिरते झरने हैं जो इसे बेहद खूबसूरत बनाते हैं।
कैसे पहुँचें चेरापूंजी?
चेरापूंजी शिलॉन्ग से सड़क मार्ग के ज़रिए अच्छी तरह जुड़ा है। यहाँ पहुँचने के लिए सबसे नज़दीकी रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट गुवाहाटी(असम) है।
महाराष्ट्र के पुणे के करीब स्थित महाबलेश्वर एक शानदार हिल स्टेशन है। पश्चिमी घाट का ये शहर 5 नदियों का बेस होने के कारण बेहद खूबसूरत है। महाबलेश्वर में सनराइज और सनसेट देखना, ट्रेकिंग करना, घुड़सवारी करना और नदियों में बोटिंग करना अलग ही आनंद देते हैं। महाबलेश्वर की इन्ही खासियतों के चलते ये परफेक्ट वीकेंड गेटअवे और मई में घूमने के लिए शानदार जगहों में गिना जाता है।
कैसे पहुँचें महाबलेश्वर?
महाबलेश्वर पुणे से सड़क के रास्ते अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और पुणे एयरपोर्ट इस हिल स्टेशन का नजदीकी एयरपोर्ट भी है। महाबलेश्वर के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन वाथर है।
उत्तराखंड में स्थित औली एक बेहद खूबसूरत जगह है और प्रकृति प्रेमी इसे काफी पसंद भी करते हैं । साथ ही भारत में मई में घूमने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन भी है। पूरे साल बर्फ की चादर ओढ़े रहने वाला औली पूरी दुनिया में अपने स्की रिसोर्ट्स के लिए फेमस है। एडवेंचर के लिए प्रसिद्ध औली में कई तरह के स्पोर्ट्स जैसे आइस स्पोर्ट्स, रॉक क्लाइंबिंग भी मौजूद हैं। नागा पर्वत और नंदा देवी के शानदार दृश्य की वजह से औली फोटोग्राफर्स के लिए पसंदीदा जगहों में शामिल है।
कैसे पहुँचें औली?
औली सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है और इसका नज़दीकी एयरपोर्ट देहरादून है।
कुल्लू घाटी में पहाड़ियों से घिरा मनाली बैकपैकर्स और टूरिस्ट्स के लिए परफेक्ट जगह है। मनाली की प्राकृतिक सुंदरता अपने आप में एक विशेष आकर्षण है, खासकर तब जब ये बर्फ में घिरा हुआ हो। ऊँचे पहाड़ों से घिरे इस शहर में कई मठ भी हैं। नग्गर किला, अर्जुन केव्स और सोलांग घाटी मनाली के मुख्य आकर्षण हैं। मनाली में ट्रेकिंग के लिए भी कई रूट्स मिलेंगे साथ ही यहाँ तमाम एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे ट्रेकिंग, राफ्टिंग, स्कीईंग, हाइकिंग, पैराग्लाइडिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कैसे पहुँचें मनाली?
दिल्ली और शिमला से मनाली के लिए नियमित अंतराल पर बसें मनाली के लिए जाती हैं। मनाली का नजदीकी एयरपोर्ट कुल्लू है।
मसूरी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में एक है। गढ़वाल हिमालय से घिरा ये शहर घुमावदार पहाड़ी सड़कों, हरी-भरी घाटियों और प्राचीन लेकिन शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पसंद किया जाता है। लाल टिब्बा और तिब्बती संस्कृति की झलक दिखाती दिलचस्प हैप्पी वैली पर्यटकों को आकर्षित करने वाले कुछ विकल्प हैं, जो मसूरी को भारत में मई में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाते हैं।.
कैसे पहुँचें मसूरी?
मसूरी सड़क के रास्ते से देहरादून और दिल्ली से अच्छी तरह कनेक्टेड है। मसूरी के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन देहरादून है।
क्या आप भी कोई ऐसी जगह घूमकर आएँ हैं जो मई में घूमने के लिए पर्फकेक्ट हो? तो नीचे कॉमेंट में लिखकर बताएँ या अपनी यात्रा का अनुभव यहाँ लिखें।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।