अगर आप हमारा ये लेख पढ़ रहे हैं तो ये बात तो हम समझ सकते हैं कि आप घूमने फिरने का शौक रखते हैं। अगर ऐसा है तो आपको बता दें कि मार्च महीने में घूमने के अपने अलग ही फायदे हैं जैसे कि स्कूल-कॉलेज में परीक्षा वाले महीने के तौर पर जाना जाने वाला ये महीना बहुत से लोगों के लिए बिना पर्यटकों की भीड़ के घूमने का शानदार मौका देता है साथ ही पतझड़ के बाद वसंत के मौसम में रंग-बिरंगे फूलों और चारों ओर की हरियाली हर पर्यटक के मन में एक अलग ही उत्साह भर देती है।
तो ऐसी कुछ वजहों से अगर आपका भी जल्द से सुकून लेने किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल पर जाने का मन हो रहा है तो आपके काम की एक और बात बताते हैं। वो ये कि घूमने के लिए इस शानदार महीने में इस बार महीने के अंत में एक नहीं बल्कि 2 लॉन्ग वीकेंड आने वाले हैं। 25 मार्च की होली की छुट्टी सोमवार को और 29 मार्च की गुड़ फ्राइडे की छुट्टी शुक्रवार की होने की वजह से आपको इस महीने 2 लॉन्ग वीकेंड मिलने वाले हैं। साथ ही अगर आप 25 और 29 मार्च के बीच की छुट्टी ले सकते हैं तब तो आप एक बहुत ही शानदार लॉन्ग ट्रिप पर भी जा सकते हैं।
तो अगर आपने घूमने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है तो आपकी एक और परेशानी हम इस लेख में दूर करने वाले हैं। आपको इस महीने में घूमने के लिए कुछ शानदार जगहें भी हम इसी लेख में बताने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं..
मथुरा-वृन्दावन
जैसा कि हमने आपको मार्च के अंत में 2 लॉन्ग वीकेंड के बारे में बताया और उसमें से एक लॉन्ग वीकेंड होली के समय पर पड़ रहा है। अब अगर आप होली के एक बेहद अनूठा और सुन्दर अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको बिना सोचे मथुरा-वृन्दावन की ट्रिप पर चले जाना चाहिए। हालाँकि हमारे पुरे देश में होली का त्यौहार बड़ी धूम-धाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है लेकिन मथुरा, वृन्दावन के साथ गोकुल और बरसाना की होली भी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेहद प्रसिद्द और लोकप्रिय है। दूर-दूर से लोग होली का एक यादगार अनुभव लेने यहाँ आते हैं। यहाँ की लठमार गोली, लड्डू होली और फूलों की होली का आनंद आप जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। इसी के साथ आप मथुरा यात्रा के दौरान यहाँ अनेकों प्रसिद्द मंदिरों और यमुना घाटों की यात्रा भी अवश्य करें।
ऋषिकेश
अगर आप दिल्ली या फिर आस-पास से एक छोटी ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो ऋषिकेश एक बेहतरीन विकल्प रहेगा। योग नगरी ऋषिकेश में कैंपिंग, ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग व बंजी-जंपिंग जैसे कुछ शानदार एडवेंचर का भी भरपूर आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ होने वाली गंगा आरती आपकी यात्रा में एक बेहद सुकून और आध्यात्मिकता से भरा अनुभव जोड़ देगी। ऋषिकेश में अनेकों लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के अलावा ऐसे अनेक छिपे हुए व प्राकृतिक खूबसूरती से भरे पर्यटन स्थल भी हैं जिसकी यात्रा आपको ऋषिकेश का एक बेहद अनूठा और शानदार अनुभव प्रदान करेगी।
बनारस
दुनिया के सबसे प्राचीनतम शहर के तौर पर जाना जाने वाला बनारस शहर एक बेहद पवित्र और आध्यात्मिक शहर है। यहाँ गंगा किनारे बने अनेकों घाटों के किनारे पर टहलना, यहाँ की छोटी-छोटी गलियों में बनारसी चाट और मिठाइयों का स्वाद चखते हुए घूमना, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ अनेकों बेहद प्राचीन और धार्मिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण मंदिरों में दर्शन करना और साथ ही इस पुराने शहर की हर एक चीज को अच्छे से अनुभव करना आपकी बनारस की यात्रा को सच में आपके जीवन की सबसे अच्छी यात्राओं में शामिल कर सकता है। अगर आपके पास 3-4 दिन का समय है तो बनारस(वाराणसी) की यात्रा आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
लैंसडाउन
अगर आप दिल्ली के करीब भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशनों से अलग एक सुकून भरे और बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों से भरे हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो आप दिल्ली से सिर्फ 280 किलोमीटर दूर स्थित लैंसडाउन हिल स्टेशन जा सकते हैं। भारत के उत्तराखण्ड राज्य के पौड़ी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक छावनी नगर लैंसडाउन खास तौर पर अपने मनमोहक मौसम और यहाँ के पहाड़ों के साथ बादलों की लुका-छिपी के खेल के दौरान दिखने वाले बेहद खूबसूरत नज़ारों के लिए जाना जाता है। सबसे कम भीड़ वाले एक छिपे हुए हिल स्टेशन के तौर पर भी इसे जाना जाता है और शायद यही कारण है कि यहाँ आपको प्राकृतिक खूबसूरती अपने वास्तविक और सुन्दर रूप में देखने को मिलती है।
ऊटी
जैसा कि हमने आपको इस लेख में पहले बताया कि अगर आप इन दोनों लॉन्ग वीकेंड के बीच छुट्टी लेकर एक लम्बी और शानदार यात्रा प्लान करना चाहते हैं तो ऐसी लम्बी यात्रा के लिए आप हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से हटकर दक्षिण भारत के बेहद प्रसिद्द और सुरम्य हिल स्टेशन ऊटी भी जा सकते हैं। भीड़-भाड़ से कोसों दूर तमिलनाडु में स्थित 'ऊटी' नीलगिरि पहाड़ियों के बीच बसा वास्तव में एक बेहद सुन्दर हिल स्टेशन है जो कि अपनी अनोखी प्राकृतिक खूबसूरती और खास तौर पर अपने सुन्दर चाय के बागानों के लिए जाना जाता है। ऊटी की आपकी यह यात्रा शांत व खूबसूरत झीलों, सुन्दर बहते झरनों, विशाल पहाड़ी बगीचों के साथ चाय के मनमोहक बागानों से के सुन्दर नज़ारों से भरी होगी जिसे आप जीवन भर नहीं भुला पाएंगे। ऊटी के साथ ही आप केरल में स्थित एक अन्य सुन्दर हिल स्टेशन 'मुन्नार' की भी यात्रा कर सकते हैं।
तो इस तरह आप उपलब्ध दिनों और साथ ही अपनी पसंद के अनुसार ऊपर बताये गए किसी भी पर्यटन स्थल की यात्रा का प्लान कर सकते हैं। मार्च में घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों की जानकारी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।