लॉक डाउन के बाद जानें, कहाँ जा सकते हैं आप

Tripoto

The Great Himalayas

Photo of लॉक डाउन के बाद जानें, कहाँ जा सकते हैं आप by Life On Wheels - Abhiksha

Travelling In Covid 19 Times

Photo of India by Life On Wheels - Abhiksha

हिमाचल सरकार ने जुलाई में ही राज्य को पर्यटकों के लिए खोलने की घोषणा की थी, लेकिन राज्य के अधिकांश होटल और घर बंद हीं रहे, वजह थी कोरोना की वजह से दूसरे राज्यों के यात्रियों के लिए अलग अलग नियम, लेकिन अब सब कुछ खुलने शुरू हो गए हैं। साथ ही जल्द ही राज्य सरकार मंदिरों को खोलने की तैयारी भी कर रही है।

हिमाचल प्रदेश की यात्रा के लिए आपको ई-पास के लिए आवेदन करना होगा। आप ई-पास के लिए आवेदन नीचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं।https://covid19epass.hp.gov.in/applications/epass/apply

सफलतापूर्वक ई-पास प्राप्त करने के लिए, आपके पास एक कोरोना (Covid-19) टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना चाहिए जो कि प्रवेश के समय से 72 घंटे के अंदर का होना अनिवार्य है,जो कि आईसीएमआर(ICMR) प्रयोगशाला द्वारा मान्य किया गया हो। अपना ई-पास प्राप्त करने के लिए आपको 5 दिनों से अधिक की किसी होटल या होमस्टे की कन्फर्म वाली बुकिंग की भी आवश्यकता होगी।

उत्तराखंड(Uttarakhand)

Chopta- Mini Switzerland, Uttrakhand

Photo of Baijnath, Himachal Pradesh, India by Life On Wheels - Abhiksha

Wonderful weather : Chopra, Uttrakhand

Photo of Baijnath, Himachal Pradesh, India by Life On Wheels - Abhiksha

The Lower Himalaya

Photo of Baijnath, Himachal Pradesh, India by Life On Wheels - Abhiksha

Tunganath valley, chamoli

Photo of Baijnath, Himachal Pradesh, India by Life On Wheels - Abhiksha

उत्तराखंड घूमने के लिए भी आपको लगभग हिमाचल की तरह ही सामान्य नियमों का पालन करना पड़ेगा । आपको ई-पास प्राप्त करने के लिए, आपके पास एक कोरोना (Covid-19) टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होना चाहिए जो कि प्रवेश के समय से 72 घंटे के अंदर का होना अनिवार्य है,जो कि आईसीएमआर(ICMR) प्रयोगशाला द्वारा मान्य किया गया हो। अपना ई-पास प्राप्त करने के लिए आपको 5 दिनों से अधिक की किसी होटल या होमस्टे की कन्फर्म वाली बुकिंग की भी आवश्यकता होगी।

आप यहां ई-पास प्राप्त कर सकते हैं: http://dsclservices.org.in/apply.php

राजस्थान(Rajsthan)

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh)

Baijnath Temple- Baijnath,Himachal Pradesh

Photo of Himachal Pradesh, India by Life On Wheels - Abhiksha
Photo of Himachal Pradesh, India by Life On Wheels - Abhiksha

Bir Billing: The Asia's Highest & world's second Paragliding Point

Photo of Himachal Pradesh, India by Life On Wheels - Abhiksha

Camping site: Bir,Himachal Pradesh

Photo of Himachal Pradesh, India by Life On Wheels - Abhiksha

Sariska Tiger Reserve , Safari Gate no 4

Photo of Sariska Tiger Reserve, Alwar, Ganeshpura With Rundh Kali Ghati, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha

Jaipaul: Entrance gate

Photo of Kumbhalgarh Fort, Kumbhalgarh, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha

Salim Kund : Made for Akbar's son Sahjada Salim

Photo of Alwar, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha

Deer at Sariska National Park

Photo of Sariska National Park, Alwar, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha
Photo of Kumbhalgarh Fort, Kumbhalgarh, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha

Astadhatu Tank : only of its Type, A part of it was kept in Rastrapati Bhawan, New Delhi

Photo of Bhangarh Fort, Bhangarh, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha
Photo of Bhangarh Fort, Bhangarh, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha

Bharatpur Bird Sanctuary

Photo of Bharatpur Bird Sanctuary, Road, Bharatpur, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha
Photo of Bharatpur Bird Sanctuary, Road, Bharatpur, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha

National Bird: Peacock

Photo of Sariska Tiger Reserve and national park Booking Office, Sirska, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha

Siliserh Lake, Alwar

Photo of Siliserh Lake, Alwar, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha
Photo of Siliserh Lake, Alwar, Rajasthan, India by Life On Wheels - Abhiksha

भारत(India) मे कोरोना का कहर मार्च 2020 से प्रारम्भ हुआ और इसी के साथ प्रारंभ हुआ लॉकडाउन का सिलसिला।लेकिन जिंदगी की रफ्तार इस दौरान मानो रुक गई और इसके साथ ही रुक गया लोगों का बाहर घूमना-फिरना और मौज-मस्ती।अब कोरोना महामारी के 6 महीने से ज्यादा समय होने वाले हैं और इतने दिनों मेे आप घर बैठे बैठे बोर हो गए हों तो अब कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। लेकिन,सबसे बड़ा सवाल यह है कि, क्या आप अभी यात्रा कर सकते हैं?

जवाब है हां ज़रूर ,आप यात्रा कर सकते हैं, क्यों की देश मे अनलॉक(unlock) के प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। कई राज्यों ने अपने राज्य में यात्रा पर लगाए गए प्रतिबंध हटा लिया है और कुछ नियमों के साथ यात्रा(Tourism) के लिए पर्यटकों(Tourists) को अनुमति दे दी है।

तो अब बड़ा सवाल यह है कि आप कहां और कैसे यात्रा कर सकते हैं?

Best Travel Destination During COVID

Photo of लॉक डाउन के बाद जानें, कहाँ जा सकते हैं आप by Life On Wheels - Abhiksha

अभी के हालात में राजस्थान सबसे बेहतर राज्य में है जहां आप बेहिचक ,बिना रोक टोक के यात्रा कर सकते हैं। राजस्थान में जयपुर, पुष्कर, अलवर, या बीकानेर जैसी जगहों की यात्रा करने के लिए आपको किसी तरह के ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी। आप फिलहाल यहां अपनी गाड़ी से घूमने जा सकते हैं। लेकिन आपको उस स्थान पर पहुँचने से पहले एक होटल बुक करना अनिवार्य होगा, आप यहां कोविड-19 से सावधानी के साथ, बिना किसी परेशानी के होटल्स और रेस्ट हाउस में रह सकते हैं।

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)

The Taj Mahal - Agara

Photo of लॉक डाउन के बाद जानें, कहाँ जा सकते हैं आप by Life On Wheels - Abhiksha
Photo of लॉक डाउन के बाद जानें, कहाँ जा सकते हैं आप by Life On Wheels - Abhiksha
Photo of लॉक डाउन के बाद जानें, कहाँ जा सकते हैं आप by Life On Wheels - Abhiksha

राजस्थान की तरह, राज्य द्वारा लगाए गए सप्ताहांत लॉकडाउन को छोड़कर, यूपी की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। तो आप बिना किसी पास के किसी भी सप्ताह उत्तर प्रदेश की यात्रा कर सकते हैं।

वैसे आपको इन में से किसी भी स्थानों पर यात्रा करते समय आपको कुछ जरूरी प्रतिबंधों का ध्यान रखना आवश्यक होगा, नहीं तो आप दंड के भागी बन सकते हैं।

1.फेस-कवर / मास्क हर समय पहनना अनिवार्य होगा।

2.यथा ​​संभव, कम से कम छह फीट/दो गज की सामाजिक दूरी बना कर रखें।

इधर उधर थूकने से बचें।

किसी भी सड़क के किनारे खाने से बचें।

5.भीड़ होने पर किसी स्टोर / रेस्टोरेंट / बीच में प्रवेश न करें।

इसके अलावा, ध्यान दें कि इन स्थानों की यात्रा के लिए अभी कोई सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं है, इसलिए आपको अपने वाहन में ही यात्रा करना पड़ेगा।

यदि आपमें कोरोना के संभावित कोई लक्षण दिख रहें हैं तो आप यात्रा करने से परहेज करें।

Kindly Check the Guidelines Issued By Ministry Of Home Affairs before Planning....

https://www.mha.gov.in/notifications/circulars-covid-19

Further Reads