अगर आप अपनी अगली यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC अपने नए टूर पैकेज के साथ आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। भारतीय रेलवे केरल, अंडमान और मध्यप्रदेश घूमाने के लिए 3 नए ट्रैवल पैकेज लेकर आया है जिसकी कीमत ₹14,640 से शुरू हो रही है। चलिए आपको टूर की बाकी जानकारी देते हैं।
कहाँ ले जा रहा है IRCTC?
1. मेजेस्टिक केरल टूर
2. इग्ज़ॉटिक अंडमान टूर
3. वाइल्डलाइफ एक्सपेडीशन टूर
1. मेजेस्टीक केरल टूर: यात्रा कार्यक्रम
दक्षिण भारत के इस खूबसूरत सफर में आपको कोचीन ,मुन्नार, कुमारकोम, त्रिवेन्द्रम, कोवलम की सुंदरता से रूबरू होने का मौका मिलेगा। साथ ही इस पैकेज में आपको बोटहाउस में रुकने का अवसर भी मिलेगा। इस यात्रा की शुरुआत भुवनेश्वर से होगी। यहाँ से फ्लाइट लेकर आपको चेन्नई और फिर कोचीन पहुँचाया जाएगा।
टूर पैकेज में शामिल अहम जगह
फ़ोर्ट कोची, सेंट फ्रांसिस चर्च, मत्तनचेरी और सांताक्रूज बेसिलिका, मुन्नार, एरविकुलम नैशनल पार्क, मत्तुपेट्टी बाँध, ईको पॉइंट और टी म्यूज़ियम, केरल के बैकवाटर्स, कुमारकोम, जटायु अर्थ सेंटर, वर्कला बीच
टूर की अवधि: 5 रात, 6 दिन
टूर की तारीख: 20 सिंतबर 2019 से शुरू
टूर पैकेज की कीमत
पैकेज की कीमत ₹25615 प्रति व्यक्ति (ट्रिपल ओक्यूपेंसी) से शुरू होती है, आपको डबल शेयरिंग के लिए ₹27285 प्रति व्यक्ति और सिंगल के लिए ₹36860 प्रति व्यक्ति की दर चुकानी होगी।
इसके अलावा, अगर बच्चे भी आपके साथ यात्रा कर रहे हैं तो अलग बिस्तर के साथ उम्र 2 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया ₹22400 और बिना अलग बिस्तर वाला विकल्प चुनते हैं तो ₹19475 चुकाने होंगे।
2. एक्ज़ॉटिक अंडमान टूर: यात्रा कार्यक्रम
भारत के सबसे सुंदर समुद्र तटों के लिए मशहूर अंडमान की इस यात्रा में आप पोर्ट ब्लेयर, नॉर्थ बे आईलैंड ,रॉस आईलैंड और हैवलोक के शानदार नज़ारों का मज़ा लेंगे। इस सफर की शुरूआत कोलकाता हवाई अड्डे से पोर्ट ब्लेयर पहुँचने से होगी।
टूर पैकेज में शामिल अहम जगह
कॉरबिंस कोव बीच, सेल्युलर जेल, रॉस आईलैंड, नॉर्थ बे आईलैंड में स्नोर्केलिंग, क्रूज़ में सवार हो कर हैवलोक आईलैंड, राधानगर बीच, एलिफेंटा बीच, कालापत्थर बीच, नैवल मरीन म्यूज़ियम (समुद्रिका), एंथ्रोपॉलॉजिकल म्यूज़ियम
टूर की अवधि: 5 दिन, 4 रात
टूर की तारीख: 15 अगस्त 2019 से शुरू
टूर पैकेज की कीमत
इस पैकेज की कीमत ₹41,300 प्रति व्यक्ति (ट्रिपल शेयरिंग) और ₹43,000 प्रति व्यक्ति (डबल शेयरिंग) है। अगर आप बच्चों को साथ ले जा रहे हैं तो, उम्र 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया (अलग बिस्तर के साथ) ₹38,400 और ₹32,100 (बिना अलग बिस्तर)है।
3. वाइल्डलाइफ एक्सपेडीशन टूर: यात्रा कार्यक्रम
हिंदुस्तान के दिल का सफर कराता ये टूर आपको भारत के नियाग्रा फॉल्स यानी चित्रकोट फॉल्स और कान्हा टाइगर रिज़र्व की यात्रा पर लेकर जाता है। आपका सफर इंदौर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर जबलपुर, कान्हा नैशनल पार्क और फिर इंदौर पर आकर खत्म होगा।
टूर की अवधि: 4 दिन, 3 रात
टूर की तारीख: 19 जुलाई 2019 तक
टूर में शामिल अहम जगह
कान्हा नैशनल पार्क, जीप सफारी, भेड़ाघाट, धूआँधार फॉल्स, कचनार सिटी शिव मंदिर, नर्मदा घाट
टूर पैकेज की कीमत
इस टूर पैकेज की कीमत 14,640 प्रति व्यक्ति (ट्रिपल शेयरिंग) से शुरू होकर 15,280 प्रति व्यक्ति (डबल शेयरिंग) और 18,740 प्रति व्यक्ति (सिंगल)तक जाती है। अगर आप बच्चों को साथ ले जा रहे हैं तो, उम्र 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया (अलग बिस्तर के साथ) ₹13,360 और ₹8,010 (बिना अलग बिस्तर)है।