Kanpur Central Railway Station at a Glance

Tripoto
28th Nov 2019
Photo of Kanpur Central Railway Station at a Glance by Manish Pal (अद्वैत्य घुमक्कड़)
Day 1

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central Railway Station)

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले में स्थित है।

और कानपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश का हिस्सा है। यह भारत के पाँच सेंट्रल रेलवे स्टेशन

में आता है और वो पाँच सेंट्रल रेलवे स्टेशन निम्नलिखित हैं:-

1)- मुम्बई सेंट्रल (Mumbai Central, Maharashtra),MMCT

2)- चेन्नई सेंट्रल (Chennai Central, Tamilanadu), MAS

3)- कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central, Uttar Pradesh), CNB

4)- त्रिवेन्द्रम सेंट्रल (Trivandrum Central, Kerala), TVC

5)- मंगलुरू सेंट्रल (Mangaluru Central, Karnataka), MAQ

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड CNB है जो कि इसके पुराने नाम

Cawnpore North Barracks से लिया गया है

और ये Cawnpore धीरे धीरे लोगों के लिए kanpur हो गया।

इस रेलवे स्टेशन की समुद्रतल से ऊँचाई 126.270m.(414.165ft) है।

यहाँ पर 10 प्लेटफार्म और 14 ट्रेक हैं। अगर आप प्लेटफॉर्म नम्बर 1 से बाहर आते हैं तो

आप cantt area की तरफ बाहर आ जाएंगे और अगर आपको city की

तरफ जाना है तो आपको प्लेटफॉर्म नम्बर 9 की तरफ बाहर जाना है।

और घण्टाघर भी 9 नंबर की तरफ ही है।

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन भारत में यात्रियों की तुलना में सबसे ज्यादा व्यस्त है।

और यहाँ पर एक दिन में 2.3 million यात्री recorded हैं।

और इस रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियाँ निकलने के मामले में ये दूसरा सबसे

ज्यादा व्यस्त है। यहाँ से प्रतिदिन 611 रेलगाड़ियाँ गुजरती हैं। और यह

रेलवे स्टेशन भारत के सबसे ज्यादा फायदा दिलाने वाले स्टेशनों में प्रमुख है।

कानपुर सेंट्रल का Railway zone NCR (North Central Railway) है

और यह इलाहाबाद मण्डल(Division) में है।

यह स्टेशन 1930 में खोला गया और 1972 में electrified किया गया।

यह स्टेशन दिल्ली हावड़ा मैन लाइन पर है। कानपुर सेंट्रल से 3 लाइन हैं

1)- कानपुर- इलाहाबाद-हावड़ा लाइन

2)- कानपुर-टूण्डला- दिल्ली लाइन

3)- कानपुर- उन्नाव- लखनऊ लाइन

और कानपुर के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन 3 हैं

गोविन्दपुरी जंक्शन, कानपूर ब्रिज लेफ्ट बैंक और कानपुर अनवर गंज

तो ये सिर्फ 3 लाइनों वाला स्टेशन है पर यह भारत के ज्यादातर शहरों से

अच्छी तरह से connected है।

यहाँ से आप बड़ी आसानी से लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, हावड़ा

मुम्बई, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, दिल्ली, उधमपुर, सिलीगुड़ी आदि के लिए

बड़ी आसानी से ट्रेन ले सकते हैं।

कानपुर सेंट्रल से हर तरीके की रेलगाड़ियाँ हैं, आप यहाँ से सवारी गाड़ियाँ( Passenger Train),

Express, Superfast, Gareebrath Express, Duranto express

और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त राजधानी, शताब्दी, तेजस और वन्दे भारत जैसी ट्रैन हैं।

__________

Date of Pic- 14th Nov'19

Place- Kanpur Central Railway Station

Photo of Kanpur Central Railway Station City Side, Pedestrian Overpass, Khapra Mohal, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, India by Manish Pal (अद्वैत्य घुमक्कड़)
Photo of Kanpur Central Railway Station City Side, Pedestrian Overpass, Khapra Mohal, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, India by Manish Pal (अद्वैत्य घुमक्कड़)
Photo of Kanpur Central Railway Station City Side, Pedestrian Overpass, Khapra Mohal, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, India by Manish Pal (अद्वैत्य घुमक्कड़)
Photo of Kanpur Central Railway Station City Side, Pedestrian Overpass, Khapra Mohal, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, India by Manish Pal (अद्वैत्य घुमक्कड़)
Photo of Kanpur Central Railway Station City Side, Pedestrian Overpass, Khapra Mohal, Mirpur, Kanpur, Uttar Pradesh, India by Manish Pal (अद्वैत्य घुमक्कड़)

Further Reads