आईआरसीटीसी लाया है शिमला-मनाली की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका,जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ

Tripoto
10th May 2022
Photo of आईआरसीटीसी लाया है शिमला-मनाली की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका,जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, वैसे तो गर्मियों की छुटियां शुरू हो चुकी हैं हर कोई कही न कही घूम आने की सोचते हैं। तो ऐसे में अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में कही ठंडी जगह जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आ रहा है। जिसमें आप शिमला और मनाली की खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। इस पैकेज के जरिए गर्मी की छुट्टियों में चंडीगढ़, शिमला, कुल्लू-मनाली समेत कई खूबसूरत जगह में घूम सकते हैं। तो आइए बिना देर किए जानते हैं पैकेज की पूरी डिटेल्स।

पैकेज की डिटेल्स

Photo of आईआरसीटीसी लाया है शिमला-मनाली की खूबसूरत वादियों में घूमने का मौका,जानिए पैकेज की पूरी डिटेल्स यहाँ by Smita Yadav

1.पैकेज का नाम- A Blissful holiday in Himachal with Chandigarh

2.कितने दिन का होगा टूर - 6 रात-7 दिन

3. प्रस्थान करने की तारीख - 2 जून 2022

4. डेस्टिनेशन कवर - शिमला, मनाली, चंडीगढ़

5. ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट

6. मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर

7. एयरपोर्ट से डिपार्चर टाइम - लखनऊ एयरपोर्ट, 13:35 Hrs, on 02.06.2022

कब से शुरू होगी यात्रा?

दोस्तों, इस पैकेज के लिए यात्रा 2 जून, 2022 से शुरू होगी और 8 जून, 2022 तक चलेगी। इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस पैकेज को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 32,200 रुपये है। डबल ऑक्यूपेंसी पर खर्च 34,050 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 47,530 रुपये है। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 26,200 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 24,600 रुपये चार्ज है।

कैसे कर सकते हैं बुकिंग?

इस टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं। साथ ही यहाँ से आप पैकेज की पूरी डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads