![Photo of Magnificent Leh Ladakh Package :IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल्स by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/TripDocument/1653052415_282199930_742635053834328_7448549799907231526_n.jpg)
एक तरफ जहां भारत के कुछ शहरों का पारा 45 पार कर चुका है तो वहीं कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां बगैर जैकेट के आप घूम ही नहीं सकते। उन्हीं में से एक है लेह-लद्दाख। मई-जून का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट होता है और अब तो IRCTC भी आपको लद्दाख घूमने का मौका दे रहा है। तो फिर देर किस बात कि जानिए ट्रिप से जुड़ी जरूरी जानकारी और पैकेज के बारे में...
कितने दिनों का होगा पैकेज?
![Photo of Ladakh by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1653052615_1653052613220.jpg.webp)
IRCTC मैग्नीफिशेंट लेह लद्दाख एक्स बैंगलुरु पैकेज की शुरुआत 5 जुलाई से हो रही है। जो 11 जुलाई 2022 को खत्म हो जाएगा। इस यात्रा की शुरुआत बैंगलुरु से होगी। IRCTC का ये लेह-लद्दाख का पैकेज 6 दिन और 7 रातों का होगा।
पैकेज में शामिल जगहें
![Photo of Magnificent Leh Ladakh Package :IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल्स by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1653052729_1653052727290.jpg.webp)
IRCTC के मैग्नीफिशेंट लेह-लद्दाख एक्स बैंगलुरु पैकेज में लेह, नुब्रा वैली, पैंगोंग लेक, शाम घाटी और टर्टुकी के दर्शन कराए जाएंगे।
कितना होगा पैकेज का किराया?
![Photo of Magnificent Leh Ladakh Package :IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल्स by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1653052884_1653052881889.jpg.webp)
इस पैकेज में ग्रूप में जाना फायदेमंद रहेगा। तीन लोगों के लिए इस ट्रिप की बुकिंग कराने पर प्रति व्यक्ति 44,760 रुपए देने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए 45,370 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। लेकिन अगर आप अकेले जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए 50,310 रुपए देने होंगे।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
![Photo of Magnificent Leh Ladakh Package :IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल्स by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1653053038_1653053033864.jpg.webp)
IRCTC इस पैकेज के तहत यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा देगा। इस पूरे टूर के दौरान यात्रियों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर IRCTC की ओर से दिया जाएगा। साथ ही आपके रहने की व्यवस्था भी IRCTC की ओर से ही की जाएगी। आपको बस अपना लगेज पैक करना है और फुल मस्ती के लिए रेडी होना है।
कैसे करें बुकिंग?
![Photo of Magnificent Leh Ladakh Package :IRCTC दे रहा लेह-लद्दाख घूमने का शानदार मौका, जानिए पूरी डिटेल्स by Pooja Tomar Kshatrani](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/2059001/SpotDocument/1653053393_1653053391274.jpg.webp)
इस पैकेज के तहत अगर आप लेह लद्दाख घूमना चाहते हैं, तो आप आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट करना होगा।
क्या आप हाल में किसी यात्रा पर गए हैं? अपनी घुमक्कड़ी के किस्से हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।