हमारे भारतीय सिनेमा में ही ऐसी काफी फिल्में बनी हैं जिसे देखते हुए आप एकाएक ही अपने साथियों को बोल देते हैं -"अरे ! यहाँ तो मैं भी गया/गई हूँ।", "इस जगह मैंने फोटो लिए। " जब आपकी घूमी हुई या जान पहचान वाली जगहें फिल्मों में दिखाई देती हैं और फिल्म वाकई में अच्छी भी होती हैं तो फिल्म से आप वाकई में कनेक्ट कर पाते हैं। कुछ फिल्मों में शूटिंग लोकेशन देखकर उस जगह जाने का भी मन हो जाता हैं। फिल्मों में पर्यटन स्थलों को दिखाने से उन जगहों पर पर्यटन बढ़ता हैं। कई देशों में तो फिल्मों के माध्यम से पूरी इंटरनेशनल स्तर पर जगहों का प्रचार किया जाता हैं। कुछ देशों में तो यह नियम भी हैं कि अगर किसी बड़ी फिल्म की शूटिंग उन देशों में करनी हैं तो उस फिल्म में उन देशों के पर्यटन स्थल ,बिल्डिंग्स की कम से कम एक झलख तो दिखानी ही पड़ेगी।मैं ट्रेवलिंग के साथ-साथ फिल्मों का बड़ा शौक़ीन हूँ ,कोशिश रहती हैं हर सप्ताह एक फिल्म देख आने की ,आजकल तो इन पर लिख भी रहा हूँ। जो फिल्म थोड़ा बहुत ट्रेवल से जुडी होती हैं ,पर्सनली वो अलग ही टेस्ट देती हैं। आज बात करते हैं ऐसी ही कुछ हिंदी फिल्मों की-
1. ऊंचाई
यह फिल्म फिलहाल सभी थिएटर में लग रही हैं।इस फिल्म में लगभग 65-70 साल के तीन लोग एवेरेस्ट बेस केम्प पर जाने की तैयारी करते हैं।आधी फिल्म में दिल्ली से काठमांडू तक की रोडट्रिप बताई गयी हैं और आधी में एवेरेस्ट बेस केम्प ट्रेक को। इसकी इमोशनल कहानी ,कॉमेडी ,दिल्ली -आगरा -कानपूर -लखनऊ -गोरखपुर -काठमांडू की गलियां और खान पान के दृश्य,बेस केम्प के ट्रेक के रोमांचक सीन को देखकर ऐसा लगेगा जैसे कि आप खुद फिल्म का हिस्सा हैं।यह फिल्म बड़ी उम्र के लोगों को ट्रेक पर जाने के लिए प्रेरित करती हैं और इस साल की यह सबसे बेस्ट ट्रेवल फिल्म बन सकती है। अमिताभ बच्चन ,डेनी ,अनुपम खेर ,बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म में हैं।इसका रिव्यु आप मेरी वाल पर पढ़ सकते हैं। दुनिया की सबसे खतरनाक यात्रा 'माउंट एवेरेस्ट' की दिल दहला देने वाली ट्रैकिंग को देखना हैं तो हॉलीवुड की 'एवरेस्ट ' जरूर देखे।
2. जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
शायद ही ऐसा कोई हो ,जिसने यह फिल्म देखकर अपने दोस्तों के साथ एक रेंडम विदेश यात्रा करने की ना सोची हो।इस फिल्म ने तो लाखो युवाओं को देश दुनिया को एक्सप्लोर कर खुद को चेलेंज करने को प्रेरित किया हैं। 2011 में आई ऋतिक रोशन ,अभय देओल ,फरहान अख्तर ,कैटरीना और कल्कि द्वारा अभिनीत यह फिल्म अगर आज भी बड़े परदे पर वापस रिलीज हो जाए तो भी ब्लॉकबस्टर हो जायेगी। इस फिल्म में तीन दोस्त दुनिया के मानचित्र में से रेंडमली जगह चुनते हैं और उन जगहों पर खतरनाक एडवेंचर करने चले जाते हैं। इस फिल्म को देखने के बाद ही स्कूबा डाइविंग और स्काई डाइविंग जैसी एक्टिविटीज का भारत में क्रेज बढ़ा।फिल्म में स्पेन की जगहें और खेल दिखाना भी मेजर अट्रेक्शन हैं।
3. बजरंगी भाईजान
हिंदी फिल्मों की शानदार कमाई में यह फिल्म अभी छटे स्थान पर हैं। इस फिल्म की कहानी,गाने और शूटिंग लोकेशन ने इस फिल्म को शानदार सफलता दिलाई। 2015 में आयी ,सलमान खान ,नवाजुद्दीन और करीना कपूर द्वारा अभिनीत इस फिल्म में राजस्थान की हवेलियां , कश्मीर की गलियां और पहाड़ ,राजस्थान के रेगिस्तान सब कुछ दिखाए गए हैं। फिल्म में ,एक गूंगी पाकिस्तानी बच्ची गलती से भारत में आ जाती हैं। अब सलमान खान का काम उसे पाकिस्तान पहुंचाने का होता हैं। उसे वीज़ा ना मिलने के कारण वो गलत तरीके से बॉर्डर क्रॉस करता हैं। उसके बाद इस फिल्म में भारत से पाकिस्तान में उस बच्ची के घर को ढूंढने तक की शानदार यात्रा की कहानी हैं। जहाँ फिल्म के अंतिम सीन में अधिकतर लोग रोने लगेंगे ,वही कई जगह चिल्ला चिल्ला कर हसेंगे,अंत तक तो फिल्म के केरेक्टर्स से एक शानदार बॉन्डिंग फील होने लग जायेगी।वैसे मैं सलमान खान की फिल्म्स नहीं देखता लेकिन उसकी यह दूसरी फिल्म हैं जो मैंने अनेकों बार देखी हैं।
4. थ्री इडियट्स
लेह की पेंगोंग लेक को अधिकतर लोग इस फिल्म के बाद से ही पहचाने लगे हैं। हालाँकि फिल्म इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की लाइफ पर बनी हैं।आमिर खान ,आर माधवन ,करीना कपूर ,बोमन ईरानी ,शरमन जोशी की यह फिल्म 2009 में तब आयी जब मैं खुद भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम सेमेस्टर का छात्र था।तब लेह लद्दाख जाना भी मेरे लिए एक सपना हुआ करता था। यह फिल्म एक कॉमेडी प्लस ड्रामा फिल्म हैं जो कि आपको काफी कुछ सोचने को करेगी। फिल्म ने पेंगोंग लेक को तो प्रसिद्द करवाया ही ,साथ ही साथ लद्दाख में 'थ्री इडियट्स वाली स्कूल' को भी एक टूरिस्ट प्लेस बना दिया। जब आप पेंगोंग जाएंगे तो वहां पर थ्री इडियटस वाले स्कूटर और कुर्सी पर फोटो जरूर खींचा कर आएंगे क्योंकि वहां हर तरफ इसी फिल्म के पोस्टर के साथ फोटो पॉइंट्स बनाये हुए है। लोग आपको 'ऑल इज़ वेल ' करते हुए वहाँ नजर आ जाएंगे। फिल्म जिस वैज्ञानिक पर आधारित थी ,उन्ही 'श्री सोनम वांगचुक' जी ने लद्दाख में 'आइस स्तूप' जैसी चीजें बनवा दी ,जहाँ हज़ारों की तादाद में पर्यटक अब पहुंचने लगे हैं। शिमला के चर्च की लोकेशन भी इस फिल्म बाद काफी प्रसिद्द हुई। मेरे लिए तो इंजीनियरिंग + ट्रेवल +फिल्म्स का शौक तीनों इस फिल्म में एक ही जगह मिल गया था।
5. चेन्नई एक्सप्रेस (2013 ):
इस फिल्म को देखने के बाद कौन ऐसा होगा जिसने साउथ इंडिया घूम आने का ख्वाब ना सजाया हो ? फिल्म में शाहरुख़ खान अपने दादाजी की अस्थि विसर्जन के लिए घर से निकलता हैं लेकिन ट्रैन की एक घटना के बाद वह साउथ इंडिया के गाँव में फंस जाता हैं। अब वो वहां से भागने के कई प्रयास करता हैं। इसी भागमभाग को बताने के दौरान फिल्म में पांबन ब्रिज ,दूधसागर झरना,तमिलनाडु और केरल के गाँव,समुद्र , मंदिर आदि के दृश्य बताये गए हैं। फिल्म में नार्थ इंडियन वालों के लिए साउथ में लेंग्वेज बैरियर को भी बताया हैं।यह एक शानदार यात्रा फिल्म हैं जिसको परिवार के साथ आप आराम से देख सकते हैं।फिल्म देखने के बाद आपको भी साउथ इंडिया की रेल यात्रा करने का मन हो जाएगा।
6. क़्वीन (2013)
कंगना रानौत की फिल्म 'क़्वीन' , महिलाओं को निडर होकर एक्स्प्लोर करने को प्रेरित करती हैं। यात्रा पुस्तक 'आज़ादी मेरा ब्रांड ' और फिल्म 'क़्वीन' को काफी लेवल तक आप आपस में कनेक्ट करेंगे।इसमें कंगना ऐसी लड़की का रोल करती हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ से परेशान होकर अकेले पेरिस की गलियों में घूमने निकल जाती हैं।इस दौरान वह अकेले कई नए लोगों से मिलती हैं ,नई जगह घूमती हैं ,नए दोस्त बनाती हैं।महिलाओं को यह फिल्म काफी कुछ करने को इंस्पायर करती हैं।
7. दिल चाहता हैं (2001 )
गोवा को फेमस करने का काफी श्रेय इस फिल्म को भी जाता हैं। आमिर खान की यह फिल्म गोवा की ट्रिप पर आधारित हैं।गोवा की अनेक लोकेशनस पर आज इसी फिल्म की शूटिंग होने की वजह से भीड़ पड़ती हैं। यह फिल्म आपको दोस्तों के साथ एक गोवा ट्रिप प्लान करने को मजबूर जरूर कर देगी।
8. अन्य फिल्में
यात्रा पर आधारित फिल्मस की लिस्ट बनाने बैठ जाए तो लिस्ट तो काफी लम्बी हो जायेगी।इसी साल आयी फिल्म 'कार्तिकेय-2' भी इसी तरह की एक एडवेंचर फिल्म हैं ,जिसमे द्वारका के समुद्र से लेकर हिमालय के ग्लेशियर्स तक की लोकेशन हैं। साथ ही साथ भगवान कृष्ण पर बनी यह सबसे उत्कृष्ट फिल्मों में से एक हैं,यह पूरी फिल्म यात्रा पर ही आधारित हैं। फिल्म 'जब वी मेट ' तो शायद ही कोई हो जिसने ना देखी हो ,इसे देख कर सबने बार तो सोचा ही होगा कि यात्रा के दौरान ऐसी घटना हमारे साथ भी हो। 2018 में आयी इरफ़ान खान की फिल्म 'कारवां ' , 2015 में आई अमिताभ/इरफ़ान खान की फिल्म 'पिकू' और 2011 की फिल्म 'चलो दिल्ली ' रोडट्रिप पर आधारित हैं जिसमे अनजान लोगों के साथ रोडट्रिप पर शानदार ड्रामा बताया गया हैं।जहाँ फिल्म 'जब तक हैं जान ' और 'रॉकस्टार' में पहाड़ों की लोकेशन आपका दिल चुरा लेगी,वही इन दोनों फिल्म के गाने हर ट्रिप पर आज के यंगस्टर्स अभी तक सुनते हैं। जैसलमेर को देखना हैं तो फिल्म 'नन्हे जैसलमेर ' देखिये।फिल्म 'हाईवे' में भी दिल्ली ,हरियाणा ,स्पीति ,कश्मीर ,राजस्थान तक के सफर के सीन दिखाए गए हैं।
लिस्ट काफी लम्बी हैं। जो फिल्में मैंने देखी हैं,अपनी याददाश्त के हिसाब से उन सभी फिल्मों का थोड़ा थोड़ा जिक्र करने की कोशिश की हैं मैंने।पोस्ट में एक फोटो तो ऊंचाई फिल्म के अमिताभ बच्चन का डालने वाला था ,लेकिन कल ही यह न्यूज़ पढ़ी हैं ना आपने - ''अमिताभ की फोटो और आवाज़ को बिना अनुमति उपयोग में लेने पर कार्यवाही की जा सकती हैं। ‘’
अब आप बताइयें कि आपने इनमे से कोन -कोनसी फिल्मे देखी हैं और इस लिस्ट में और कोन सी फिल्म्स के नाम जुड़ सकते हैं?
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।