देश में मानसून की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ ऐसा खुशनुमा मौसम भी शुरू हो चूका है जिसमें आप जहाँ भी जाते हैं वहां प्राकृतिक नज़ारे कई गुना अधिक खूबसूरत नज़र आते हैं। हालाँकि कुछ जगहों पर अत्यधिक वर्षा होने की वजह से कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप सभी चीजों को समझकर प्लान करें और सावधानी के साथ घूमने के लिए निकलें तो प्रकृति के बेहद शानदार नज़ारों को देखने के लिए इससे बेहतर मौसम और कोई हो ही नहीं सकता।
और बात अगर पर्यटन की करें तो हमारे देश में पर्यटकों के पसंदीदा राज्यों में हिमाचल प्रदेश का नाम हमेशा टॉप लिस्ट में बना रहता है। मानसून में तो हिमाचल प्रदेश की एक अलग ही ख़ूबसूरती सामने आती है और इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल प्रदेश के 7 बेहद खूबसूरत वाटरफॉल्स के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं...
1) जोगिनी वॉटरफॉल
हिमाचल प्रदेश के सबसे बेहतरीन झरनों में से एक जोगिनी वॉटरफॉल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली हिल स्टेशन में स्थित है। मनाली से इसकी दूरी की बात करें तो यह मनाली बस स्टैंड से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है जिसके लिए आपको वशिष्ठ मंदिर तक जाना होता है और वहां से लगभग 3-4 किलोमीटर का ट्रेक करके आप जोगिनी वॉटरफॉल पहुँच सकते हैं। वशिष्ठ मंदिर से देवदार के पेड़ों और घास के बागों के बीच से ट्रेक करते हुए जब आप जोगिनी फाल्स की तरफ जाते हैं तो ये पुरे 1-2 घंटे के ट्रेक का समय खास तौर पर मानसून में बेहद शानदार प्राकृतिक नज़ारों को देखते हुए कब बीत जाता है पता भी नहीं लगता। यह झरना करीब 160 फ़ीट की ऊंचाई से कई स्तरों से टकराता हुआ नीचे आता है जो दिखने में काफी अद्भुत लगता है। साथ ही झरने के पास ही जोगिनी माता का मंदिर भी है जो यहाँ के लोगो के लिए गहरी आस्था का केंद्र भी है जहाँ आप माता के दर्शन भी कर सकते हैं ।
वॉटरफॉल की लोकेशन: वशिष्ठ गाँव, मनाली
कितना समय चाहिए: दोनों और के ट्रेक को मिलाकर करीब 4-5 घंटे
ट्रेक की दूरी: 4 किलोमीटर
प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं
2) चैडविक फाल्स
अगर आप शिमला के आस पास घूमने की योजना बना रहे हैं तो चैडविक फाल्स से बेहतर कुछ नहीं और खास तौर पर मानसून में इस झरने की और आस पास के प्राकृतिक नज़ारों के बारे में तो क्या ही कहना... ये नज़ारे किसी स्वर्ग से कम आपको बिलकुल नहीं लगने वाले। चारों ओर इतनी घनी हरियाली के बीच जब क्रिस्टल की जैसा साफ़ पानी तेजी से करीब 80 मीटर की हाइट से नीचे गिरता है तो नज़ारा वाकई बेहद शानदार होता है जिसे एक बार देखने से भी हमेशा के लिए ये आपके मन में समां जायेगा। यहाँ जाने के लिए आप शिमला से करीब 5 किलोमीटर दूर इस वॉटरफॉल के प्रवेश बिंदु तक आ सकते हैं और फिर वहां से करीब 10 मिनट के छोटे ट्रेक के साथ आप यहाँ आसानी से पहुँच सकते हैं
वॉटरफॉल की लोकेशन: शिमला
कितना समय चाहिए: 2 से 3 घंटे
ट्रेक के लिए समय: मुश्किल से 10 मिनट एक तरफ के लिए
प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं
3) भागसूनाग वॉटरफॉल
अगर झरने की ऊंचाई के हिसाब से बात करें तो यह वॉटरफॉल हिमाचल प्रदेश का सबसे ज्यादा ऊंचाई से गिरने वाला झरना है। अगर आप धर्मशाला या फिर मैक्लोडगंज घूमने जा रहे है तो इस वॉटरफॉल को बिलकुल भी मिस मत कीजियेगा। मैक्लोडगंज में भागसू गाँव में स्थित यह वॉटरफॉल भागसूनाग मंदिर के पीछे मौजूद है और चारों ओर से घनी हरियाली से घिरा होने की वजह से इस विशाल वॉटरफॉल पर एक बेहद मनमोहक दृश्य आपको दिखाई देता है। खास तौर पर मानसून में वॉटरफॉल में पानी भी कहीं अधिक होता है और चारों ओर की हरियाली भी कहीं ज्यादा बढ़ जाती है इसलिए इसकी ख़ूबसूरती और भी कहीं ज्यादा अद्भुत लगती है। यहाँ पहुँचने के लिए आप मैक्लोडगंज से करीब 3 किलोमीटर दूर भागसूनाग मंदिर तक अपने वाहन से आ सकते हैं और इसके बाद करीब 5 मिनट चलकर आप वॉटरफॉल का नज़ारा देख सकते हैं।
वॉटरफॉल की लोकेशन: भागसू गाँव, मैक्लोडगंज
कितना समय चाहिए: 2 घंटे
ट्रेक के लिए समय: मुश्किल से 10 मिनट एक तरफ के लिए
प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं
4) सिस्सू वॉटरफॉल
सिस्सू भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौल और स्पीति ज़िले में लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित एक गाँव है जो धीरे धीरे पर्यटकों की नज़ारों में एक बेहद खास स्थान बनाता जा रहा है। सर्दियों में बर्फिस्तान बन जाने वाला यह गाँव अपने खूबसूरत वॉटरफॉल के लिए भी जाना जाता है। सर्दियों में तो यह झरना जम भी जाता है और अगर मानसून की बात करें तो यहाँ का नज़ारा वास्तव के देखने लायक होता है। यहाँ पहुँचने के लिए आपको हाईवे से करीब 1 किलोमीटर लम्बे ट्रेक को पूरा करना होता है जो एक माध्यम दर्जे का ट्रेक है जिसे आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। लेह मनाली हाईवे पर ग्रांफू गाँव से करीब 25 किलोमीटर दूर हाईवे से इसका ट्रेक आप शुरू कर सकते हैं।
वॉटरफॉल की लोकेशन: सिस्सू, लाहौल और स्पीति
कितना समय चाहिए? 2-3 घंटे
ट्रेक की दूरी: 1 किलोमीटर एक तरफ
प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं
5) जना वॉटरफॉल
अगर हिमाचल प्रदेश के मनाली की छुपी हुई शानदार जगहों की बात करें तो यह वॉटरफॉल टॉप लिस्ट में जरुर रहेगा।यह झरना मनाली शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर है जहाँ अंत में करीब 20 से 30 मिनट के ट्रेक के साथ आप इस अद्भुत वॉटरफॉल तक पहुँच सकते हैं। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इस जगह से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता और खास तौर पर मानसून में इस झरने की ख़ूबसूरती पर चार चाँद लग जाते हैं।और क्योंकि यह झरना देवदार के पेड़ों, सेब के बगीचों और बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा रहता है इसलिए अपने मनमोहक दृश्यों और अद्भुत सुंदरता के लिए यह बेहद प्रसिद्ध है।
वॉटरफॉल की लोकेशन: मनाली
कितना समय चाहिए? 2-3 घंटे
ट्रेक की दूरी: 1 किलोमीटर एक तरफ
प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं
6) धर्मकोट वॉटरफॉल
पिछले कुछ वर्षों से पर्यटकों के फेवरेट बनते जा रहे इस वॉटरफॉल की ख़ूबसूरती अगर आप बारिश के मौसम में देख लेंगे तो जिंदगी भर उस नज़ारे को अपने मन से निकल नहीं पाएंगे। अगर आप धर्मशाला या मैकलोडगंज घूमने का प्लान कर रहे हैं तो धर्मकोट में स्थित इस वॉटरफॉल को बिलकुल मिस मत कीजियेगा। ट्रेक करने की और खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों की इच्छा रखने वालों के लिए यह ट्रेक और झरना वाकई किसी सुन्दर कल्पना से कम नहीं है। यहाँ पहुँचने के लिए आप 'गल्लू का मंदिर' जो की गल्लू गाँव में है वहाँ तक अपने वाहन से पहुंचकर करीब 1.5 घंटे के आसान ट्रेक के माध्यम से इस झरने तक जा सकते हैं।
वॉटरफॉल की लोकेशन: गल्लू, धर्मकोट
कितना समय चाहिए: 4-5 घंटे
ट्रेक की दूरी: 4-5 किलोमीटर एक तरफ
प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं
7) थाला वॉटरफॉल
अगर आपको हिमाचल प्रदेश में बेहद सुकून में भीड़ से एकदम दूर किसी बेहद शानदार स्थान की तलाश है तो आप भरमौर में स्थित थाला झरने में जा सकते हैं। यह एक ऐसा वॉटरफॉल है जिसे आप पूरे साल में किसी भी समय देखने जा सकते है क्योंकि यहाँ पानी का स्तर हमेशा अच्छा बना रहता है लेकिन मानसून में इसे देखने की तो बात ही अलग है। एक और खास बात इस झरने की यह है की यहाँ आप आसानी से अपने वाहन या फिर टैक्सी वगैरह से पहुँच सकते हैं। इस झरने का नज़ारा बाकी झरनों से एकदम अलग है। इस वॉटरफॉल में पानी की बहने वाली धारा एक अलग ही नज़ारा पेश करती है साथ ही चारों और घनी हरियाली के बीच जब दूध जैसा सफ़ेद झरना गिरता हैं तो यह नज़ारा आपको बेहद सुकून महसूस करवाने के लिए काफी रहता है।
वॉटरफॉल की लोकेशन: भरमौर, चम्बा
कितना समय चाहिए? 1 घंटा
ट्रेक के लिए समय: मुश्किल से 5 मिनट
प्रवेश शुल्क: कोई प्रवेश शुल्क नहीं
अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।