अभी हाल ही में मुंबई शहर से रूबरू हुआ । बहुत कुछ पहले ही देखा और सुना हुआ है शहर के बारे में । बहुत से लोग यहां अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं । कुछ लोग फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के लिए आते हैं। कुछ लोग शेयर बाजार मैं काम करने के लिए आते हैं । और भी तरह-तरह की उद्योग धंधे यहां पर हैं। जिसके लिए लोग देश के कोने कोने से मुंबई पहुंचते हैं। साधारण शब्दों में कहूं तो मुंबई भारत देश की विकास की धुरी है। हमारे देश की व्यवसायिक राजधानी भी है।
अगर मुंबई शहर को देखना समझना और जानना है। तथा इसकी रूह के साथ साक्षात्कार करना हो तो यहां की हेरिटेज वॉक करनी तो बनती है । हेरिटेज वॉक से मेरा मतलब यहां की पुरानी ब्रिटिश कॉलोनियल टाइप की पुरानी( इमारतों) बिल्डिंग को देखने से है। मुंबई का महत्व ब्रिटिश काल से ही है। अंग्रेजों ने अपने समय में यहां काफी सारी पुरानी इमारतें बनवाई थी जो आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। तथा मुंबई शहर की शान भी है।
इन्हीं में से एक है( विक्टोरिया टर्मिनस) यानी ( छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ) यह मुंबई शहर की पहचान है इसको देखे बिना मुंबई की आपकी यात्रा पूरी नहीं होगी यह बेहद ही बेहद ही शानदार इमारत है। कलाकारी का बेजोड़ नमूना है आप इस इमारत को देखकर ब्रिटिश काल की शानो शौकत का अंदाजा लगा सकते हैं। आपने इस बिल्डिंग को बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में देखा होगा जहां पर अक्सर परिवार के सदस्य बिछड़ जाया करते थे यह वही बिल्डिंग है ।
यह इमारत भी मुंबई शहर की पहचान में से एक है।जब मैं छोटा था मैंने इस इमारत को अपनी किताब में देखा था। तभी से यह बात मुझे बहुत पसंद थी। गेटवे ऑफ इंडिया इमारत का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था। जब इंग्लैंड की महारानी पहली बार भारत आई थी तब उसके स्वागत के लिए इस इमारत का निर्माण कराया गया था यकीन मानिए तब से लेकर आज तक यह इमारत उतनी ही भव्य और शानदार है और मुंबई की हेरिटेज वॉक में अपना स्थान बखूबी उचित स्थान पर रखती है अगर मुंबई शहर आना हो तो इमारत तो देखनी बनती ही है
यूं तो यह एक रेलवे स्टेशन है चर्चगेट के नाम से मगर इसकी इमारत बेहद खूबसूरत है मुंबई लोकल का एक प्रमुख स्टेशन भी यही है स्टेशन के पास काफी सारी पुरानी अंग्रेजी काल की इमारत आप देख सकते हैं यहां आने के बाद आपको लगेगा कि आप किसी और ही कालखंड में पहुंच गए हैं काफी सारी कंपनियों के पुराने दफ्तर भी यही है कुछ पुरानी और बेहद मजबूत मशहूर होटल , रेस्टरा और कैफे भी यहां है उन्ही मे से एक है कैफे लियोपोल्ड । जिसका खाना मुझे बहुत अच्छा लगा
मुंबई शहर का सबसे आकर्षक केंद्र बिंदु भी कहा जा सकता है आपने इसे कई सारी बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखा होगा इसे क्वीन नेकलेस भी कहा जाता है समुंदर के समांतर एक अच्छी बड़ी साफ सुधरी सड़क जिस पर सुबह शाम लोगों का आना जाना लगा रहता है यहां बैठकर आप घंटों अरब सागर को निहार सकते हैं प्रेमी जोड़ों के लिए तो यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं बरसात के मौसम में यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है
मुंबई नगर महापालिका का मुख्य ऑफिस का परिसर भी बेहद शानदार और आकर्षक है । ये इमारत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस बिल्कुल पास है मुझे व्यक्तिगत रूप से यह इमारत बहुत पसंद आएगी रात के समय में इसे देखना एक अनूठा अनुभव था पूरी इमारत रंग बिरंगी लाइटों से जगमग कर रही रही थी इमारत के आसपास मैंने काफी सारी पुरानी इमारतें भी देखी मेरा मुंबई आना पहली बार हुआ था। मैं उन इमारतों के बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं अगली बार कभी फुर्सत में लिखूंगा
यह मेरे व्यक्तिगत अनुभवों का निचोड़ है। अभी भी काफी सारी जानकारी इसमे दर्ज हो सकती थी।
अगली बार और थोड़ा समय लगाकर यात्रा करूँगा
जिससे की आप लोगो तक सटीक जानकारी पहुँचे।
मैं इसमे और क्या क्या जोड़ सकता था। कृपा करके बताने की कोशिश करे ।
आभार एवं धन्यवाद
कपिल शर्मा
9315104617
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें