मुंबई .... .. कुछ तो खास है इस शहर में । इसे सपनों का शहर यूं ही नहीं कहा जाता

Tripoto
9th Jun 2022
Photo of मुंबई .... .. कुछ तो खास है इस शहर में । इसे सपनों का शहर यूं ही नहीं कहा जाता by KAPIL PANDIT
Day 1

अभी हाल ही में मुंबई शहर से रूबरू हुआ । बहुत कुछ पहले ही देखा और सुना हुआ है शहर के बारे में । बहुत से लोग यहां अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं । कुछ लोग फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के लिए आते हैं। कुछ लोग शेयर बाजार मैं काम करने के लिए आते हैं । और भी तरह-तरह की उद्योग धंधे यहां पर हैं। जिसके लिए लोग देश के कोने कोने से मुंबई पहुंचते हैं। साधारण शब्दों में कहूं तो मुंबई भारत देश की विकास की धुरी है। हमारे देश की व्यवसायिक राजधानी भी है।

अगर मुंबई शहर को देखना समझना और जानना है। तथा इसकी रूह के साथ साक्षात्कार करना हो तो यहां की हेरिटेज वॉक करनी तो बनती है । हेरिटेज वॉक से मेरा मतलब यहां की पुरानी ब्रिटिश कॉलोनियल टाइप की पुरानी( इमारतों) बिल्डिंग को देखने से है। मुंबई का महत्व ब्रिटिश काल से ही है। अंग्रेजों ने अपने समय में यहां काफी सारी पुरानी इमारतें बनवाई थी जो आज भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। तथा मुंबई शहर की शान भी है।

इन्हीं में से एक है( विक्टोरिया टर्मिनस) यानी ( छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ) यह मुंबई शहर की पहचान है इसको देखे बिना मुंबई की आपकी यात्रा पूरी नहीं होगी यह बेहद ही बेहद ही शानदार इमारत है। कलाकारी का बेजोड़ नमूना है आप इस इमारत को देखकर ब्रिटिश काल की शानो शौकत का अंदाजा लगा सकते हैं। आपने इस बिल्डिंग को बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में देखा होगा जहां पर अक्सर परिवार के सदस्य बिछड़ जाया करते थे यह वही बिल्डिंग है ।

Photo of CST Railway Station by KAPIL PANDIT
Photo of CST Railway Station by KAPIL PANDIT
Photo of CST Railway Station by KAPIL PANDIT
Photo of CST Railway Station by KAPIL PANDIT
Photo of CST Railway Station by KAPIL PANDIT

यह इमारत भी मुंबई शहर की पहचान में से एक है।जब मैं छोटा था मैंने इस इमारत को अपनी किताब में देखा था। तभी से यह बात मुझे बहुत पसंद थी। गेटवे ऑफ इंडिया इमारत का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था। जब इंग्लैंड की महारानी पहली बार भारत आई थी तब उसके स्वागत के लिए इस इमारत का निर्माण कराया गया था यकीन मानिए तब से लेकर आज तक यह इमारत उतनी ही भव्य और शानदार है और मुंबई की हेरिटेज वॉक में अपना स्थान बखूबी उचित स्थान पर रखती है अगर मुंबई शहर आना हो तो इमारत तो देखनी बनती ही है

Photo of Gateway Of India by KAPIL PANDIT
Photo of Gateway Of India by KAPIL PANDIT
Photo of Gateway Of India by KAPIL PANDIT
Photo of Gateway Of India by KAPIL PANDIT
Photo of Gateway Of India by KAPIL PANDIT

यूं तो यह एक रेलवे स्टेशन है चर्चगेट के नाम से मगर इसकी इमारत बेहद खूबसूरत है मुंबई लोकल का एक प्रमुख स्टेशन भी यही है स्टेशन के पास काफी सारी पुरानी अंग्रेजी काल की इमारत आप देख सकते हैं यहां आने के बाद आपको लगेगा कि आप किसी और ही कालखंड में पहुंच गए हैं काफी सारी कंपनियों के पुराने दफ्तर भी यही है कुछ पुरानी और बेहद मजबूत मशहूर होटल , रेस्टरा और कैफे भी यहां है उन्ही मे से एक है कैफे लियोपोल्ड । जिसका खाना मुझे बहुत अच्छा लगा

Photo of Churchgate by KAPIL PANDIT
Photo of Churchgate by KAPIL PANDIT
Photo of Churchgate by KAPIL PANDIT

मुंबई शहर का सबसे आकर्षक केंद्र बिंदु भी कहा जा सकता है आपने इसे कई सारी बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखा होगा इसे क्वीन नेकलेस भी कहा जाता है समुंदर के समांतर एक अच्छी बड़ी साफ सुधरी सड़क जिस पर सुबह शाम लोगों का आना जाना लगा रहता है यहां बैठकर आप घंटों अरब सागर को निहार सकते हैं प्रेमी जोड़ों के लिए तो यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं बरसात के मौसम में यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है

Photo of Marine Drive by KAPIL PANDIT
Photo of Marine Drive by KAPIL PANDIT
Photo of Marine Drive by KAPIL PANDIT
Photo of Marine Drive by KAPIL PANDIT

मुंबई नगर महापालिका का मुख्य ऑफिस का परिसर भी बेहद शानदार और आकर्षक है । ये इमारत छत्रपति शिवाजी टर्मिनस बिल्कुल पास है मुझे व्यक्तिगत रूप से यह इमारत बहुत पसंद आएगी रात के समय में इसे देखना एक अनूठा अनुभव था पूरी इमारत रंग बिरंगी लाइटों से जगमग कर रही रही थी इमारत के आसपास मैंने काफी सारी पुरानी इमारतें भी देखी मेरा मुंबई आना पहली बार हुआ था। मैं उन इमारतों के बारे में ज्यादा नहीं जानता हूं अगली बार कभी फुर्सत में लिखूंगा

Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT
Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT
Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT
Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT
Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT
Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT
Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT
Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT
Photo of Municipal Corporation of Greater Mumbai by KAPIL PANDIT

यह मेरे व्यक्तिगत अनुभवों का निचोड़ है। अभी भी काफी सारी जानकारी इसमे दर्ज हो सकती थी।

अगली बार और थोड़ा समय लगाकर यात्रा करूँगा

जिससे की आप लोगो तक सटीक जानकारी पहुँचे।

मैं इसमे और क्या क्या जोड़ सकता था। कृपा करके बताने की कोशिश करे ।

आभार एवं धन्यवाद

कपिल शर्मा

9315104617

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads