तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी!

Tripoto
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 1/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर पिछले 150 सालों में किसी देश ने अपनी धरती पर बड़ा बदलाव देखा है तो वो देश हमारा प्यारा भारत ही है | हो सकता है कि हमारे देश की सभ्यता, दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में सबसे ऊपर हो , लेकिन अगर हम दूसरे नज़रिए से देखें तो मालूम होगा कि हमारे देश का लोकतंत्र दुनिया के सबसे नए लोकतंत्रो में से एक है | इसलिए पिछले 150 सालों में हमारे देश ने जितने भीषण राजनैतिक और भूगोलिक बदलाव देखे हैं उतने शायद ही किसी और देश ने देखे होंगे | इतने सालों में हमने आज़ादी की दो बड़ी लड़ाइयाँ तो देखी ही हैं, साथ ही बहुत से छोटे मोटे अंदरूनी उतार चढ़ाव भी देखे हैं | आख़िरकार इन सबके बाद जा कर हमें 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त हुई | आज़ादी की इस मुठभेड़ों के अलावा भी हमारे देश में बहुत से सांप्रदायों में खींचातानी रही है जिसने भी देश के हृदय पर काफ़ी घाव किए हैं | इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा है गुजरात में 500 साल पुरानी बाबरी मस्जिद को धार्मिक गुण्डों द्वारा ढहा दिया जाना |

बिना कोई राजनैतिक पचडे में पड़े , सीधा मुद्दे पर आता हूँ और आप के लिए ले आया हूँ भारतीय इतिहास में हुए सबसे बड़े बदलावों की कुछ बेहतरीन तस्वीरें | इन तस्वीरों में आप बदलावों के साथ ही बहुत से मशहूर ऐतिहासिक स्मारकों और देश विदेश में मशहूर जगहों की तस्वीरें भी हैं |

तो देखिए देश की 16 तस्वीरें जिनमें आप देख सकते हैं भारत के सबसे प्रसिद्ध जगहें और स्मारक:

1. चांदनी चौक, दिल्ली

अपने स्ट्रीट फूड के लिए मशहूर

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 2/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. भिंडी बाजार, मुंबई

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 4/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

सिखों के लिए सबसे पवित्र स्थान

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 6/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 7/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4. हवा महल, जयपुर

पिंक सिटी का गौरव

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 8/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 9/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ

लखनऊ का 'बड़ा' गौरव

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 10/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6. महाबोधि मंदिर, गया

जहाँ भगवान बुद्ध को मिला था ज्ञान

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 12/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

7. मरीन ड्राइव, मुंबई

मरीन ड्राइव को कौन नहीं जानता?

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! 14/14 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय- स्ट्रीट्स ऑफ मुंबई

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

8. झांसी का किला, झांसी

रानी लक्ष्मीबाई का इलाक़ा

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय- विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

9. चारमीनार, हैदराबाद

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

10. ताज महल, आगरा

दुनिया का 7वाँ अजूबा

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

11. बनारस घाट, वाराणसी

स्वर्ग के घाट

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

12. अकबर का मकबरा, सिकंदरा

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय- विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

13. विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता

बंगालियों का राजसी स्थान

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

14. कुतुब मीनार, दिल्ली

दिल्ली की सबसे ऊँची मीनारों में से एक

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय- खाना बदोश

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

15. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई

व्यस्त शहर की सबसे व्यस्त जगह

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

16. जामा मस्जिद, दिल्ली

भारत की कुछ सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक

Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of तब और अब का भारत: ये 16 तस्वीरें देखकर पुरानी यादें ताज़ा हो जाएँगी! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

तस्वीरों का श्रेय: OldIndianPhotos.in

आपको कैसा लगा ये आर्टिकल हमें कॉमेंट में बताएँ।

अपनी यात्राओं के किस्से और अनुभव Tripoto पर लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads