देश के 6 किफायती शहर जहाँ घुमक्कड़ों को बजट की टेंशन नहीं लेनी पड़ती!

Tripoto

भारत को प्रकृति ने जैसे अपने सभी रंगों से सजाया है, उसी प्रकार यहाँ के लोगों ने अपनी सांस्कृतिक विविधता को विशेषता में बदल दिया है। यही कारण है कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग भारत के कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा करते हैं। इतना ही नहीं, दुनियाभर के सैलानी भारत के सभी रंगों को समेटने उसे करीब से देखने और महसूस करने आते हैं।

यूँ तो देश की खूबसूरती को देखने की इच्छा किसे नहीं होती! लेकिन कई बार बड़े खर्चों की वजह से लोग अपने कदम पीछे खींच लेते हैं। इसका ध्यान रखते हुए हमने यहाँ ऐसे कुछ शहरों को लिस्ट किया है, जहाँ जेब ढीली किए बिना शान से घूमा जा सकता है। बता दें कि ये शहर पर्यटन के लिहाज से भारत की बहतरीन जगहों में भी शुमार है! तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद, और हालात सामान्य होने पर इस लिस्ट को ज़रूर याद करें।

1. हैदराबाद

Photo of देश के 6 किफायती शहर जहाँ घुमक्कड़ों को बजट की टेंशन नहीं लेनी पड़ती! 1/1 by Rupesh Kumar Jha

हैदराबाद अपने आप में मुकम्मल शहर है जो कि अपने इतिहास और संस्कृति को लेकर जाना जाता है। निज़ाम के इस शहर में आप ना केवल ज़ायकेदार खाने का आनंद उठा सकते हैं बल्कि कुछ समय ठहर भी सकते हैं। दरअसल यहाँ किराए के साथ ही खाने का खर्च भी कम होता है। हालांकि सस्ता होने के बावजूद यहाँ का जीवनस्तर बेहद उम्दा है। फिल्मों के शौक़ीन हैं तो यहाँ दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो ‘रामोजी फिल्म सिटी’ देखकर रोमांचित हो सकते हैं। इसके साथ ही ये शहर आईटी उद्योग के क्षेत्र में अपनई पहचान को पुख्ता कर रहा है।

Photo of हैदराबाद, Telangana, India by Rupesh Kumar Jha

कई मस्जिदों, निज़ाम की स्मृति वाले इस शहर में चारमीनार, गोलकोंडा फोर्ट, हुसैन सागर झील, संग्रहालयों, मंदिरों को देखने के साथ-साथ मनोरंजन का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। अगर आप कम बजट में पूरी संस्कृति को देखना चाहते हों तो हैदराबाद आपका अगला पड़ाव हो सकता है।

2. इंदौर

Image: by Sonam Prajapati from Pixabay

Photo of देश के 6 किफायती शहर जहाँ घुमक्कड़ों को बजट की टेंशन नहीं लेनी पड़ती! by Rupesh Kumar Jha

अगला किफायती पड़ाव इंदौर हो सकता है जो कि एक पुराना और तेजी से बढ़ता शहर है। यूँ तो ये शहर मध्यप्रदेश की फाइनेंशियल राजधानी है लेकिन यहाँ घूमना बेहद सस्ता और मज़ेदार है। आपको बता दूँ कि इंदौर को मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है। आप इसी से जान सकते हैं कि ये टू-टीयर सीटी टूर कितना ख़ास हो सकता है। यहाँ रहना, खाना, घूमना आपकी जेब की सेहत के हिसाब से बिल्कुल ठीक है और इस शहर में एक्सप्लोर करने को भी बहुत कुछ है।

श्रेय: दीपक निगम

Photo of इंदौर, Madhya Pradesh, India by Rupesh Kumar Jha

Image: Pixabay

Photo of इंदौर, Madhya Pradesh, India by Rupesh Kumar Jha

केंद्रीय संग्रहालय, लाल बाग पैलेस, पाताल वॉटर फाल, राजवाडा पैलेस, पिपलियापाला क्षेत्रीय पार्क, गोमैगीरि सहित कई ऐसे आकर्षण हैं जो इस शहर को सैलानियों के लिए ख़ास बनाते हैं। यहाँ इतिहास में गोते लगा सकते हैं तो वहीं आधुनिक विकास भी देखा जा सकता है। शहर के आसपास प्राकृतिक छटा भी बेहद मनमोहक है। अगर आप इस शहर को ट्रिप के लिए चुनते हैं तो ये एक बेहतरीन अनुभव साबित हो सकता है।

3. अहमदाबाद

श्रेय: हर्ष

Photo of देश के 6 किफायती शहर जहाँ घुमक्कड़ों को बजट की टेंशन नहीं लेनी पड़ती! by Rupesh Kumar Jha

अहमदाबाद एक ऐसा शहर बनता जा रहा है जिसे मेट्रो सिटी के रूप में देखा जाने लगा है। यहाँ हाल के दिनों में जिस प्रकार रोजगार के साधन बढे हैं, लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस किफायती शहर में जो सबसे ज्यादा आपको आकर्षित करता है, वो है साबरमती आश्रम। हालांकि सैलानियों को ये शहर मंदिरों-मस्जिदों के साथ-साथ झीलों के माध्यम से भी आकर्षित करता है।

श्रेय: हार्दिक जडेजा

Photo of अहमदाबाद, Gujarat, India by Rupesh Kumar Jha

इस शहर को 'भारत का मेनचेस्टर' भी कहा जाता है। गुजरात का सबसे बड़ा शहर होने के साथ ही ये औद्योगिक रूप से भी विकसित है। आज़ादी से पहले ये शहर सेनानियों का सबसे प्रमुख अड्डा हुआ करता था। आज भी ये शहर उन यादों को संजोये हुए है।

4. नई दिल्ली

Photo of देश के 6 किफायती शहर जहाँ घुमक्कड़ों को बजट की टेंशन नहीं लेनी पड़ती! by Rupesh Kumar Jha

किफायती शहरों की लिस्ट में नई दिल्ली को देखकर आप हैरान हो सकते हैं। लेकिन ये जानना बेहद ज़रूरी है कि देश की राजधानी में टूर करना उतना भी महंगा नहीं है। कुछ रिहायशी इलाकों को अगर हटा दें तो बाकी यहाँ पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रेवल करना जेब पर भारी नहीं पड़ता है। वहीं रहने और खाने में भी ज़रा सावधानी रखें तो कोई ख़ास खर्च नहीं आता है।

Photo of नई दिल्ली, Delhi, India by Rupesh Kumar Jha

आप बिना जेब पर दबाव डाले राजधानी का चप्पा-चप्पा घूम सकते हैं। नई दिल्ली के बारे में आपको पता ही होगा कि कहाँ और क्या देखने वाला है। इसलिए उस पर मैं अपने शब्द खर्च नहीं करना चाहता। बस अगर दिल करे तो दिल्ली जरूर हो आएं!

5. जयपुर

Photo of देश के 6 किफायती शहर जहाँ घुमक्कड़ों को बजट की टेंशन नहीं लेनी पड़ती! by Rupesh Kumar Jha

राजा-राजवाड़ों की धरती और राजस्थान की राजधानी जयपुर, टूरिस्टों के लिए सबसे फेवरिट शहर है। पिंक सिटी को निहारने की इच्छा किसे नहीं होगी। अपने अतीत से लेकर आज तक जयपुर के पास आपको दिखाने के लिए बहुत कुछ है। हवा महल देखने के साथ ही आबोहवा का आनंद लेने जयपुर जरूर जाएँ। रॉयल सिटी होने के बावजूद जयपुर जेब के लिए बेहद सेहतमंद शहर है।

Photo of जयपुर, Rajasthan, India by Rupesh Kumar Jha

राजस्थान के इस शहर को व्यवस्थित शहरों में गिना जाता है जहाँ का चप्पा-चप्पा आपको रोमांचित करता है। कहा जाता है कि इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए अलग ही पारखी नज़र चाहिए, तो चलिए तैयारी शुरू करें!

6. कोलकाता

Photo of देश के 6 किफायती शहर जहाँ घुमक्कड़ों को बजट की टेंशन नहीं लेनी पड़ती! by Rupesh Kumar Jha

अब जब किफायती शहरों को लिस्ट कर रहे हैं और कोलकाता का जिक्र ना करें तो फिर ये नाइंसाफ़ी हो जाएगी। देश की सांस्कृतिक राजधानी में अतीत को खंगालने, उसे परखने के अनेक अवसर मौजूद हैं। कभी देश की राजधानी रहा ये शहर आज भी आम आदमी का शहर है जहाँ परंपरा और आधुनिकता का मेल देखने को मिलता है।

Photo of कोलकाता, West Bengal, India by Rupesh Kumar Jha

यूँ तो हमने इस शहर का जिक्र सबसे अंत में किया है लेकिन अगर किफायती शहरों के टूर पर निकलना हो तो कोलकाता से शुरू किया जा सकता है। हुगली नदी पर खड़ा हावड़ा ब्रिज और रवीन्द्रनाथ टैगोर का ये शहर आपके स्वागत के लिए तैयार है!

अगर आपको इन शहरों के अलावा और भी कोई बेहतरीन शहर किफायती लगा हो तो हमसे यहाँ ज़रूर शेयर करें

मज़ेदार ट्रैवल वीडियोज़ को देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Further Reads