Chhabimuda : The Amazon of India

Tripoto
16th Mar 2021
Day 3

त्रिपुरा यात्रा 3
त्रिपुरा के राजाओं ने उदयपुर को अपनी राजधानी तो बनाया पर वो तत्कालीन बंगाल की तरफ से लगातार होने वाले आक्रमणों से परेशान रहे। ऐसे में राजा अमर ने अपनी राजधानी उदयपुर से हटा कर अमरपुर में शिफ्ट कर दी। अमरपुर का नाम राजा अमर के नाम पर ही पड़ा। तो वर्तमान अमरपुर एक डिवीसीन है जो गोमती जिले के अंतर्गत आता है। इसी अमरपुर में भारत का 'अमेज़न फारेस्ट' कहा जाने वाला इलाका है जिसको हम लोग जानते हैं छाबिमुड़ा के नाम से। इसको चकराकमा के नाम से भी जाना जाता है। छबिमुड़ा में गोमती नदी है बहती है। इसी गोमती नदी के दोनों तरफ की विशालकाय चट्टानें भी हैं और अत्यधिक घना जंगल भी है। इन चट्टानों पर देवी देवताओं की बड़ी बड़ी आकृतियाँ उकेरी गई हैं जो अपने आप मे किसी अजूबे से कम नही है। पर किनारे खड़े होकर इन आकृतियों को देखना यहां का मुख्य आकर्षण नही है। यहां का भयंकर वाला आकर्षण है गोमती नदी में घने जँगलों के बीच से नौकायान करते हुए करीब 3 किमी दूर बनी 20 फ़ीट ऊंची, मां दुर्गा की विशालकाय आकृति तक पहुंचना। ऐसा मानना है कि ये आकृतियाँ त्रिपुरा जनजाति के द्वारा बनाई गई थी। तेज बहते पानी मे 90 डिग्री की खड़ी चट्टानों पर घने जंगल के बीच इस तरह की ढेरों आकृतियाँ इतनी आश्चर्यचकित करती हैं कि आपको लगेगा कि ये spot world wonders में पहले स्थान पर होना चाहिए। ऐसी मान्यताएं भी हैं कि छबिमुड़ा के इस स्थान से ही स्वर्ग का रास्ता भी जाता है। स्थानीय लोग इस जगह को धार्मिक महत्व देते हैं। किंतु यदि आप धार्मिक नही भी हैं तब भी गहन जँगलों के बीच से गोमती नदी में नौकायान करना एक गजब का अनुभव है। पूरी यात्रा के दौरान आपको एनाकोंडा फिल्म की ही याद आती रहेगी। बीच बीच मे विभिन्न प्रकार कर पक्षियों व जानवरों की भांति भांति की आवाजें आपको रोमांच व डर का अनुभव एकसाथ करवाती हैं। मेरी त्रिपुरा यात्रा के दौरान मैं सोचता रहा कि मुझे शायद यहां नही जाना चाहिए क्योंकि मुझे लगा कि ये कोई साधारण जगह है, बाद में मेरा वहाँ जाना मेरी इस यात्रा का सबसे अच्छा डिसिजन रहा। अब चूंकि मैं कोई स्थापित लेखक नही हूँ इसलिए इस जगह का और ज्यादा वर्णन शायद ना कर पाऊं किंतु मेरा मानना है कि इस तरह की जगह के बारे में हर देशवासी को ना सिर्फ पता होना चाहिए बल्कि घुमक्कड़ लोगों को यहां जाना भी अवश्य चाहिए। इस जगह के बारे में और अधिक जानकारी के लिए शायद गूगल से कोई मदद मिल सके आप लोगों को।

Youtube - Musafir Man

Photo of Chhabimuda : The Amazon of India by Musafir Man
Photo of Chhabimuda : The Amazon of India by Musafir Man
Photo of Chhabimuda : The Amazon of India by Musafir Man
Photo of Chhabimuda : The Amazon of India by Musafir Man

Further Reads