एक नजरिये से देखें तो नए साल के साथ सिर्फ कैलेंडर ही बदलने जा रहा है लेकिन हम में से अधिकतर लोगों के लिए नया साल अपने आप में बहुत-सी उम्मीदों को भी साथ लेकर आता है। हम सभी चाहते हैं कि नया वर्ष हमारे लिए पहले से कहीं अधिक खुशियां और अनेक खुशनुमा अनुभव साथ लेकर आये। इसीलिए इसकी शुरुआत भी हम आम तौर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाकर करते हैं। अब अगर बात है पूरे साल अनेकों नए और खुशनुमा अनुभवों को जोड़ने की तो क्यों न साल की शुरुआत भी हम किसी नयी और खुशनुमा जगह पर जाकर कुछ शानदार अनुभवों के साथ ही करें।
अब अगर आपके मन में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के एकदम बाद किसी बड़े खर्चे से बचने का ख्याल आ रहा है तो आप बेजिझक इसका ख्याल अपने दिमाग से निकाल सकते हैं क्योंकि आज के हमारे इस लेख में हम आपको दिल्ली के पास की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आप बेहद कम बजट में घूमकर नए साल का आगाज़ एक बेहतरीन अनुभव के साथ कर सकते हैं।
लैंसडाउन, उत्तराखंड
उत्तराखंड में मसूरी, नैनीताल जैसे हिल स्टेशन तो हमेशा ही पर्यटकों से गुलज़ार रहते हैं खास तौर पर नए साल के समय तो यहाँ देश-विदेश से आये पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ता है। लेकिन हो सकता है लैंसडाउन जो अपने आप में उत्तराखंड एक बेहद खूबसूरत, शांत और बेहद खास हिल स्टेशन है, उसका नाम भी आपने अभी तक नहीं सुना हो। और शायद यही वजह है जिसके कारण आपको यहाँ प्राकृतिक खूबसूरती भी अपने वास्तविक और अद्भुत स्वरुप में देखने को मिलेगी और वो भी लोकप्रिय हिल स्टेशनों की तुलना में पर्यटकों की काफी कम भीड़ के साथ। आपको बता दें कि लैंसडाउन को पहले के समय में मुख्य रूप से ब्रिटिश राज के तहत सैन्य छावनी के रूप में बनाया गया था और इसीलिए इसमें एक अद्वितीय औपनिवेशिक युग का आकर्षण है। साथ ही लैंसडाउन के पास ही स्थित ताड़केश्वर मंदिर की यात्रा आपको सुकून का असली मतलब समझाने के लिए काफी रहेगी।
बजट होटल्स का खर्च: 800 से 1000 रुपये प्रतिदिन
प्रतिदिन औसत खाने का खर्च: 500-700 रुपये प्रति व्यक्ति
दिल्ली से दूरी: करीब 280 किलोमीटर
दिल्ली से सड़क मार्ग से लगने वाला समय: 6-7 घंटे
कसोल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में भी उत्तराखंड के जैसे ही ऐसे अनेक लोकप्रिय हिल स्टेशन हैं जहाँ पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिलती है और खास तौर पर सीजन के समय तो कभी-कभी वहां पर्यटकों को रहने के लिए होटल्स वगैरह भी नहीं मिल पाते। लेकिन उन्हीं लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक मनाली के पास कुल्लू जिले में ही स्थित कसोल पार्वती नदी के किनारे बसा एक छोटा-सा और बेहद खूबसूरत गाँव है। यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती देशी ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी दूर-दूर से खींच लाती है। प्रकृति प्रेमियों के लिए तो यह एक बेहतरीन जगह है ही साथ ही ट्रेक-लवर्स और एडवेंचर प्रेमियों के लिए भी यह एक शानदार जगह है। यहाँ से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर मनिकर्ण साहिब गुरुद्वारा और शिव-पार्वती मंदिर, मनिकर्ण भी स्थित है जिससे आप धार्मिक तौर पर भी इस स्थान के महत्त्व को समझ सकते हैं।
बजट होटल्स का खर्च: 1000-1200 रुपये प्रतिदिन या फिर आप करीब 300-400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से हॉस्टल में भी रुक सकते हैं
प्रतिदिन औसत खाने का खर्च: 700-800 रुपये प्रति व्यक्ति
दिल्ली से दूरी: करीब 480 किलोमीटर
दिल्ली से सड़क मार्ग से लगने वाला समय: 10-11 घंटे
जयपुर, राजस्थान
पहाड़ों से अलग अगर आप नए साल की शुरआत शाही अंदाज़ में करना चाहते हैं तो राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर से बेहतरीन जगह और कोई नहीं। वैसे भी सर्दी का मौसम जयपुर घूमने के लिए सबसे अच्छे मौसम के तौर पर जाना जाता है जब आप पूरे दिन बिना किसी परेशानी के जयपुर के अनेक महलों, किलों और अन्य पर्यटन स्थलों की यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली के पास राजस्थानी संस्कृति के साथ खूबसूरत झीलें और बेहद सुन्दर ऐतिहासिक इमारतें देखने के लिए जयपुर से बेहतर विकल्प और क्या ही होगा। यहाँ हवामहल, जलमहल, आमेर का किला, सिटी पैलेस जैसी विश्व प्रसिद्द जगहों के अलावा भी अनेक छिपी हुई विरासतें जैसे गलता जी, विद्याधर जी का बाग़, पन्ना मीना कुंड, गैटोर की छतरियां भी हैं तो अगर आपको जयपुर की सभी जगहों पर सुकून से घूमना है तो आप आराम से 4-5 दिनों का प्लान करके जा सकते हैं।
बजट होटल्स का खर्च: 1200-1400 रुपये प्रतिदिन या फिर आप करीब 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से हॉस्टल में भी रुक सकते हैं
प्रतिदिन औसत खाने का खर्च: 600-700 रुपये प्रति व्यक्ति
दिल्ली से दूरी: करीब 300 किलोमीटर
दिल्ली से सड़क मार्ग से लगने वाला समय: 4-5 घंटे
रानीखेत, उत्तराखंड
अगर प्रकृति की अनोखी खूबसूरती के साथ बेहद अद्भुत हिमालय की चोटियों के सुन्दर नज़ारे देखने का मन है तो आपको बिना किसी दूसरे विचार के उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित रानीखेत जाना चाहिए। रानीखेत कुमाऊँ रेजिमेंट के साथ एक विशाल भारतीय छावनी है और कई सैन्य अभ्यासों का आधार है और इसके साथ ही यहाँ की अद्भुत हरियाली से भरी पहाड़ियां और खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य आपकी आँखों के साथ आपके मन को सुकून देने के लिए भी काफी रहेंगे। घूमने के लिए भी वैसे तो यहाँ हर जगह ही प्राकृतिक खूबसूरती मिलने वाली है फिर भी यहाँ के पर्यटन स्थलों में सबसे लोकप्रिय झूला देवी मंदिर, रानी झील, गोल्फ कोर्स, चौबटिया गार्डन इत्यादि हैं और इसके अलावा आप यहाँ जंगल ट्रैकिंग का भी आनंद ले सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि यह जगह नैनीताल से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर है।
बजट होटल्स का खर्च: 1000-1200 रुपये प्रतिदिन
प्रतिदिन औसत खाने का खर्च: 500-700 रुपये प्रति व्यक्ति
दिल्ली से दूरी: करीब 380 किलोमीटर
दिल्ली से सड़क मार्ग से लगने वाला समय: 8-9 घंटे
वृन्दावन, उत्तर प्रदेश
ऊपर बताई सभी जगहों से हटकर अगर आप भगवान् श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर एक अद्भुत अनुभव लेना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के बेहद करीब वृंदावन की यात्रा के साथ नए वर्ष की शुरुआत करनी चाहिए। वृन्दावन में स्थित बांके-बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर में दर्शन करके आपका मन भक्तिमय तो हो ही जायेगा लेकिन इसके साथ ही आप श्री कृष्ण जन्मभूमि जो कि वृन्दावन से सिर्फ 7 किलोमीटर दूर श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में स्थित है, वहां भी जरूर जाना चाहिए। मथुरा में भी कुछ अन्य दार्शनिक स्थल हैं जिन्हें आप अपनी इस यात्रा में शामिल कर सकते हैं।
इसके अलावा भी अगर आपके पास समय है तो आप कुछ दिन के लिए आगरा घूमने भी जा सकते हैं जो कि वृन्दावन से सिर्फ 85 किलोमीटर की दूरी पर है। आगरा में ताजमहल के अलावा आगरा का किला और ऐसे ही कुछ अन्य पर्यटन स्थल भी मौजूद हैं और साथ ही आप आगरा से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर फतेहपुर सीकरी में भी एक बेहद विशाल और खूबसूरत किले को देखने जा सकते हैं।
बजट होटल्स का खर्च: 1000-1200 रुपये प्रतिदिन या साथ ही यहाँ रुकने के लिए कई धर्मशालाएं भी स्थित हैं जहाँ 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भी कमरा मिल जाता है।
प्रतिदिन औसत खाने का खर्च: 500-600 रुपये प्रति व्यक्ति
दिल्ली से दूरी: करीब 190 किलोमीटर
दिल्ली से सड़क मार्ग से लगने वाला समय: 3-4 घंटे
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।