जब किसी की ज़िंदगी का बैकग्राउंड म्यूज़िक 'कहो ना प्यार है' से बदलकर 'तड़प-तड़प के इस दिल' पर अटक जाए तो समझ लेना कि ब्रेकअप के बादल छा गए हैं और कभी भी आंसुओं की बारिश होने वाली है। अब दिल के टूटने की आवाज़ भले ही ना आए, लेकिन दर्द तो काफी होता है ना मेरे दोस्त! लेकिन मेरे अनुभव में तो इस ब्रेकअप मर्ज़ का इलाज है ट्रैवल। हाँ, शुरुआत में भले ही ये बहुत मुश्किल लगे, लेकिन एक बार जो आप यात्रा पर निकले, फिर चेहरे पर मुस्कान लेकर ही वापिस लौटेंगे।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें
तो अगर आपको ब्रेकअप के गम को पीछे छोड़ना है, तो इन जगह पर घूमने का प्लान बना लो।
बीच पर पैर पसारे समंदर का नज़ारा, गप-शप लगाते यार-दोस्त और हाथ में ठंडी बियर, ब्रेकअप का गम भुलाने के लिए और क्या चाहिए। और इस सब के लिए गोआ से अच्छी जगह क्या ही होगी। वैसे भी और कितनी बार गोआ का प्लान कैंसल करोगे?
'कहीं पर पहुँचने के लिए कहीं से निकलना ज़रूरी होता है', तो ब्रेकअप से निकलने के लिए ट्रेक पर निकल पड़ो। उत्तराखंड की वादियों से गुज़रते हुए चंद्रशिला-चोपटा ट्रेक आपको एक ऐसा अनुभव देगा कि आपका खुद पर खोया विश्वास वापिस लौट आएगा।
लद्दाख
बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़, रंग बदलती पांगोंग झील और बौद्ध महंतो के बीच मठों की शांति, लद्दाख का ये अनुभव आपको खुद से जोड़ता है, यहाँ पहुँचकर खुद से साथ वक्त बिताएँ और आप जान- जाएंगे कि ब्रेकअप इतनी बड़ी ज़िंदगी का एक बहुत छोटा हिस्सा है।
ब्रेकअप के बाद, अपका मन करता है बस दुनिया छोड़-छाड़ कर कहीं दूर चले जाएँ, तो अंडमान आपके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट जगह है। चमकता नील समंदर, बेहद खूबसूरत बीच, ऐसा नज़ारा आपको भारत में कहीं और नहीं मिलेगा। और हाँ, यहाँ आएँ तो वॉटर स्पोर्ट्स पर हाथ आज़माए बिना ना निकलें।
कहते हैं शॉपिंग भी एक तरह की थेरपी ही है, तो अपने टूटे दिल को लेकर टूट पड़ो जयपुर के रंगीन बाज़ारों में और जम कर खरीदारी करो। कहीं रंगीली पगड़ी तो कहीं नायाब आर्टपीस, यहाँ इतना कुछ है कि आपको कुछ और सोचने का वक्त ही नहीं मिलेगा।
कुछ नया देखो, कुछ नया सीखो, बस इसी मंत्र को लेकर निकल पड़ो सिक्किम की ओर। यहाँ की खूबसूरती देखकर आप अपने एक्स को तो चुटकियों में भूल जाएँगे।
केरल की प्रकृतिक खूबसूरती, चाय के बागान, बैकवॉटर पर बोटहाउस में ठहरना और एक नई संस्कृति का अनुभव, ज़िंदगी में इतना कुछ है करने के लिए तो सिर्फ एक ही जगह दिल लगाए रखोगे तोआगे कैसे बढ़ोगे?
तो दर्द- ए-डिस्को को करो बंद और फटाफट टिकट बुक करवा कर ब्रेकअप पार्टी शुरू करो!
अगर आपके पास भी घूमने-फिरने के कुछ अजब किस्से -कहानियाँ हैं तो उन्हें Tripoto पर लिखें और बाकी यात्रियों के साथ बाँटें।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।