Best Road Trips in India in Hindi : सुहाना मैसाम, शरारत करते दोस्त यह परिवार के सदस्य और साथ में गाड़ी में बजता सफरनामे का गाना। अगर रोड ट्रिप पर निकले है तो इससे बेहतर और क्या चाहिए। रास्ते में शानदार नजारे की रुक रुककर फोटो खींचना या टापरी पर रुककर चाय के चस्के का लुत्फ उठाने का सुख तो किसी रोड ट्रिप (Raod Trip) पर ही मिलता है। अगर आपको भी रोड ट्रिप पर निकले जमाना हो गया है तो हम आपको कुछ ऐसे जबरदस्त रोड ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पहुंचकर आप ट्रेन और फ्लाइट से सफर करना भूल जाएंगे। तो आइए जानते है Best Road Trips in India in Hindi
Delhi to Spiti Valley Road Trip | दिल्ली टू स्पीति घाटी
यह भारत की सबसे फेमस रोड ट्रिप (India's Famous Road Trip in Hindi) में से एक है। यहां हर साल लाखों बाइकर्स रोड ट्रिप के लिए आते है। यह खतरों के साथ-साथ रोमांच से भी भरी हुई है। Delhi to Spiti Valley Road Trip के दौरान आपको बहुत ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा। दिल्ली से स्पीति घाटी के बीच की दूरी लगभग 730 किलोमीटर है।
Delhi to Leh Road Trip in Hindi | दिल्ली टू लेह रोड ट्रिप
Best Road Trip places in india: अगर आप प्रकृति के प्रेमी है तो ये रोड ट्रिप (Road Trip) आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगी। दिल्ली से मनाली और फिर मनाली से लेह तक की यह रोड ट्रिप बाइकर्स के बीच बेहद ही फेमस है। सुंदर परिदृश्य और रोमांच से भरपूर यह ट्रिप इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स में से भी एक है। दिल्ली से लेह की दूरी लगभग 1020 किलोमीटर है और इस बीच NH 1 और NH 21 से होकर गुज़रना पड़ता है।
Shillong to Cherrapunji Road Trip in Hindi | शिलांग टू चेरापूंजी
अगर आप नार्थ ईस्ट में Road Trip का प्लान बना रहे है तो Shillong to Cherrapunji Road Trip पर आप निकल सकते है। इस सफर के दौरान आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे। Shillong to Cherrapunji Road Trip के दौरान आपको पहाड़, झरने और खूबसूरत फुहारे देखने को मिलेगा।
Jaipur to Jaisalmair Road Trip in Hindi | जयपुर टू जैसेलमैर
यह रोड ट्रिप रेगिस्तान और पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है। इस दौरान आप जयपुर और जैसलमेर की सुंदरता का अनुभव प्राप्त कर सकते है। Road Trip के दैरान आप राजस्थान के स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। जयपुर से जैसेलमैर के बीच की दूरी लगभग 555 किलोमीटर है और लगभग 9-10 घंटे लग सकते हैं। ऐसे में परिवार या दोस्त के साथ यह Best Road Trip हो सकता है।
Kolkata to Digha Road Trip in Hindi कोलकाता टू दीघा
बंगाल में मौजूद दीघा एक बेहद ही फेमस जगह है। Road Trip के दैरान आपको समुद्री तटों की खूबसूरती देखने को मिलेगी। कोलकाता से दीघा के बीच की दूरी लगभग 183 किलोमीटर है। एक परफेक्ट रोड ट्रिप का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आपको भी इस सफ़र का जरूर मजा उठाना चाहिए।