दिल्ली के प्रदुषण से हैं परेशान तो घूम आएं देश के इन स्वच्छ हवाओं वाले हिल स्टेशंस पर!

Tripoto
Photo of दिल्ली के प्रदुषण से हैं परेशान तो घूम आएं देश के इन स्वच्छ हवाओं वाले हिल स्टेशंस पर! by We The Wanderfuls

उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत होते ही हर रोज हमें दिल्ली-एनसीआर में होने वाले जानलेवा प्रदुषण की खबरें भी बहुत अधिक सुनाई देने लगती हैं। दिल्ली ही नहीं बल्कि पुरे एनसीआर में कोहरे सी चादर लगने वाली ये धुंध वास्तव में प्रदुषण है जिसका स्तर आप इसी बात से समझ सकते हैं कि दिल्ली-एनसीआर की अधिकतर जगहों पर AQI यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर 400 के आस-पास है और इसकी वजह से यहाँ के लोगों को अच्छा खासा परेशान होने पड़ रहा है।

इसी प्रदुषण की वजह से लोग आये दिन कई स्वास्थ्य संबंधी परशानियों से जूझ रहें हैं जैसे कि सांस लेने की दिक्कत, आँखों में जलन आदि। तो अगर आप भी दिल्ली या आस-पास हैं और इस दम घोंटने वाले प्रदुषण से त्रस्त हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको देश के सबसे स्वच्छ हवाओं वाले कुछ हिल स्टेशंस के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आप इन सर्दियों में जा सकते हैं और सुकून से कुछ दिन अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घूमने के साथ ही अपने फेंफड़ो को भी खुश कर सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं...

ऊटी, तमिलनाडु

दक्षिण भारत का एक खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन ऊटी जिसे नीलगिरि पर्वतश्रृंखला में 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है, इस प्रदुषण से कोसों दूर जाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेगा। हरी-भरी वादियों के साथ यहाँ आपको रंग-बिरंगे फूलों के बगीचे, चाय के बागान, नीलगिरि पर्वतश्रृंखला की सुन्दर पहाड़ियां देखने को मिलेंगी और इन सभी के साथ अद्भुत शांति और एकदम ताज़ी हवा आपका इस सुकून से भरे सुन्दर हिल स्टेशन में इंतज़ार कर रही है। यहाँ चलने वाली माउंटेन रेलवे, चाय की फैक्ट्री और इसके अलावा आकर्षक चॉकलेट संग्रहालय भी देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

अगर यहाँ के AQI का स्तर की बात करें तो ऊटी में यह 50 के भी नीचे बना रहता है जो आपके फेफड़ों के साथ आपके मन को सुकून देने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।

माथेरान, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र या भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में एकमात्र ऑटोमोबाइल-फ्री हिल स्टेशन वास्तव में एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है अगर आप दिल्ली के प्रदुषण से दूर स्वच्छ हवाओं के साथ बेहद खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारे देखना चाहते हैं। माथेरान रेलवे भी इस हिल स्टेशन पर आपके अनुभव को और शानदार बना देती है। आपको बता दें कि यहाँ आपको एक भी मोटर व्हीकल देखने को नहीं मिलेगा और यहाँ वैसे तो जंगलों के बीच से पैदल घूमने का अपना अलग ही मज़ा है लेकिन अगर आप पैदल नहीं घूमना चाहते तो आप यहाँ घोड़े और रिक्शे पर भी घूम सकते हैं।

यकीन मानिये एकदम प्रदुषण रहित माहौल में प्रकृति के बेहद करीब रहकर घूमना और बहुत से अद्भुत प्राकृतिक नज़ारों वाले व्यू पॉइंट्स को देखना आपके मन के साथ आपके पूरे शरीर को फिर से जीवंत कर देगा और ये यात्रा आपके लिए हमेशा के ये यादगार बन जाएगी।

शिलांग, मेघालय

उत्तर पूर्वी भारत में एक बेहतरीन पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाने वाला शिलांग हमारे देश में नार्थ-ईस्ट का 'झीलों का शहर' के तौर पर भी जाना जाता है। मेघालय का यह फेमस पर्यटन स्थल बेहद खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों के लिए काफी प्रसिद्द तो है ही लेकिन इसके अलावा भी अगर आप एडवेंचर प्रेमी भी हैं तो भी मेघालय या फिर शिलांग के पास आपको ऑफर करने के लिए काफी कुछ है। हरी-भरी वादियों के बीच स्वच्छ और ताजी हवाओं के साथ शिलांग में देखने के लिए आपको बेहद खूबसूरत झरनें और झीलें मिलेंगी और प्रकृति के बेहद करीब महसूस करने के लिए आप यहाँ मौजूद कुछ ट्रैकिंग ट्रेल्स पर भी जा सकते हैं।

अगर यहाँ हवा की गुणवत्ता की बात करें तो आम तौर पर आपको शिलांग में AQI का स्तर 50 से 100 के बीच ही मिलता है। तो अगर आप इन सर्दियों में कुछ अलग और भीड़ से दूर किसी शांत हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो नार्थईस्ट में स्थित शिलांग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प रहेगा।

मनाली, हिमाचल प्रदेश

दिल्ली में प्रदुषण से परेशान हैं तो उत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक हिमाचल प्रदेश का मनाली भी आपके लिए एक शानदार विकल्प रहेगा। यहाँ आपको बेहद सुंदर प्राकृतिक नज़ारे तो देखने को मिलेंगे ही लेकिन उसके अलावा कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे पैराग्लाइडिंग वगैरह और साथ ही अगर आप सर्दियों में जाते हैं तो कई तरह के स्नो स्पोर्ट्स जैसे स्कीइंग, स्नो स्कूटर आदि का भी आप भरपूर आनंद ले सकते हैं। मनाली खास तौर पर सर्दियों के मौसम में एक अलग ही बर्फिस्तान जैसे हिल स्टेशन में बदल जाता है और यहाँ समुद्रतल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर बहती सुंदर ब्यास नदी के किनारे बैठकर भी आप अपने आप को प्रकृति की गोद में बैठा महसूस करेंगे।

मनाली में देखने के लिए भी काफी सारी फेमस और छिपी हुई जगहें हैं जहाँ आप अपने उपलब्ध समय के अनुसार जा सकते हैं। यहाँ कई तरह के शानदार झरनें, झीलें, गुफाएं, नदी, सुंदर ट्रेक, और हिडिम्बा देवी मंदिर और मनु मदिर जैसे प्राचीन मंदिर हैं जिनके साथ आपकी मनाली यात्रा हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी। साथ ही यहाँ भी AQI का स्तर 50 से 100 के बीच ही मिलेगा।

गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर

अगर आपके पास कुछ अधिक दिनों का समय है तो आप इन सब से हटकर धरती पर मौजूद स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं। कश्मीर का गुलमर्ग जिसके नाम का अर्थ ही 'फूलों का मैदान' है, दुनिया भर में अपनी अद्भुत प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है और खास तौर पर सर्दी के मौसम में चारों ओर बर्फ से ढके होने के बाद यह वास्तव में धरती पर मौजूद जन्नत के किसी टुकड़े से कम नहीं लगता। यहाँ भी आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे अनेकों विंटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं। साथ ही अगर नज़ारों की बात करें तो यहाँ की बेहद अनोखी और सुंदर आकर की पहाड़ियां और ऊँचे-ऊँचे देवदार के पेड़ जब बर्फ की सफ़ेद चादर ओढ़ लेते हैं तो एक अद्भुत नज़ारा पेश करते हैं जिसकी एक झलक ही आपको इसका दीवाना बना देगी।

अगर यहाँ के AQI स्तर की बात करें तो यहाँ भी आपको इसका स्तर 50 के करीब ही मिलने वाला है जो की आपकी दिल्ली के वायु प्रदुषण से दूर जाने की इच्छा को अच्छी तरह से पूरी कर देगा। गुलमर्ग के साथ आप कश्मीर के बाकी पर्यटन स्थलों जैसे श्रीनगर, पहलगाम और सोनमर्ग की भी यात्रा कर सकते हैं।

तो हम यही कहना चाहेंगे कि इस प्रदुषण के हमें आखिर कब निजात मिलेगी इसके बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन कम से कम कुछ दिनों के लिए ही सही आप अपनी फैमिली या फिर फ्रेंड्स के साथ स्वच्छ हवाओं और शांति से भरे किसी हिल स्टेशन की यात्रा करके अपने मन के साथ फेंफड़ों को जरूर ख़ुश कर सकते हैं ;)

अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।

साथ ही अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads