शरीर, मन और आत्मा को साथ लाने की जीवन शैली को ही योगा कहते हैं। कभी बस एक व्यायाम के तौर पर देखा जाने वाला योगा आज ज़िंदगी जीने का तरीका बन गया है। ये तो सभी जानते हैं कि योग को भारत ने ही पूरी दुनिया में पहुँचाया है। आखिर 21 जून का मनाया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस भी भारतीय प्रधानमंत्री के सुझाव की ही देन है। तो आज, पाँचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आपको दिखाते हैं कैसे ये योग फेस्टिवल अब भारत से निकलकर पूरी दुनिया में एक अहम जगह ले चुका है और एक ग्लोबल त्योहार के तौर पर मनाया जाता है।