गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। और हर कोई ठंडी जगह जाना चाहता है। ऐसे में पहले आदमी का दिमाग हिल स्टेशन पर जाता है। लेकिन कुछ लोगों के पास ज्यादा बजट नहीं होता है। इसीलिए इस लेख में मैं बात कर रही हु, उन हिल स्टेशनों के बारे में जहां 5000 रुपये से भी कम में जाया जा सकता है।
गर्मी आ गई है और कई राज्यों में तापमान पहले ही बढ़ चुका है। जल्द ही बच्चों की गर्मी की छुट्टी होगी। ऑफिस, कॉलेज के बाद अगर आप दोस्तों, परिवार, गर्लफ्रेंड आदि के साथ हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो इस गर्मी की छुट्टी में हम आपको कम बजट वाले हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 5000 रुपये से भी कम होगी। इस जगह दिल्ली के आसपास है क्योंकि यहां से आप आसानी से हिल स्टेशन पहुंच सकते हैं।
1. कसोल, हिमाचल प्रदेश
कसोल हिमाचल का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। हिमाचल प्रदेश घूमने आने वालों की यह पहली पसंद है। कसोल पहुंचने के लिए दिल्ली से कुल्लू के लिए बस लें और फिर कुल्लू से कसोल के लिए बस लें। दिल्ली से कसोल की दूरी करीब 536 किलोमीटर है। इस यात्रा में करीब 11-12 घंटे लग सकते हैं। यहां ट्रेकिंग और आउटिंग का मजा ही अलग है। मणिकरण गुरुद्वारा, खिरगंगा, मलाणा, जिम मॉरिसन कैफे आदि। 1000-1200 रुपये में ठहरने के लिए यहां एक कमरा आसानी से मिल सकता है। और आप सोलो है तो आपन जोस्टल मे रुक सकते है..वह बजट 600-700 है। और खाने पीने के लिए आपको अनगिनत लोकल और सस्ते कैफ़े मिल जायँगे।
2. रानीखेत, उत्तराखंड
रानीखेत उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित है। दिल्ली से रानीखेत की दूरी करीब 350 किमी है, जिसे पहुंचने में करीब 8-9 घंटे लग सकते हैं। यहां ठहरने के लिए 800-1000 के हिसाब से कमरे मिल सकते हैं। वहां जाकर ट्रेकिंग, साइकलिंग, नेचर वॉक, कैंपिंग की जा सकती है। नौकुची के चौबटिया बाग में ऐसी कई जगहों पर जाया जा सकता है। और लोकल खाने का स्वाद ले सकते है।
3. मैक्लॉडगंज, हिमाचल प्रदेश
मैक्लोडगंज पहुंचने पर सभी को काफी राहत मिलती है। एक बार वहां, देवदार और देवदार के पेड़, तिब्बती रंगों में रंगे हुए घर, जगह की शांति सभी को पसंद आती है। मैक्लॉडगंज को दलाई लामा की भूमि माना जाता है क्योंकि यह उनका निवास स्थान है। यहां रहना बहुत सस्ता है। वहां आपको 800-1000 रुपये में आसानी से एक कमरा मिल सकता है। दिल्ली से मैक्लोडगंज की दूरी करीब 500 किलोमीटर है। नामग्याल मठ, भागसू जलप्रपात, सुगलगखांग, त्रिंड, धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम आदि स्थानों पर पहुंचा जा सकता है और देखा जा सकता है। दिल्ली से पठानकोट के लिए ट्रेन लें और वहां से मैक्लोडगंज के लिए बस लें।
4. अल्मोड़ा, उत्तराखंड
हिमालय की चोटियों से घिरा अल्मोड़ा एक छोटा सा शहर है जो आकार में घोड़े की नाल जैसा दिखता है। विरासत और संस्कृति से समृद्ध, अल्मोडा अपने वन्य जीवन, हस्तशिल्प और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए जाना जाता है। यह दिल्ली से लगभग 370 किमी दूर है। यहां पहुंचने में 9 घंटे तक का समय लग सकता है। वहां जाकर ट्रेकिंग, बर्ड वाचिंग, हेरिटेज व्यूइंग आदि किया जा सकता है। यहां चितई मंदिर, जीरो प्वाइंट, कटारमल सूर्य मंदिर समेत कई खास स्थान हैं। यहां के कमरे की कीमत करीब 800-1000 रुपये है। आप दिल्ली से काठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं और वहां से आप बस से अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं।
5. मसूरी, उत्तराखंड
मसूरी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां हर कोई कम से कम एक बार जरूर जाना चाहता है। एक बार कोई वहां गया तो वह उस जगह का प्रशंसक बन जाता है। मसूरी दिल्ली से लगभग 279 किमी दूर है। दिल्ली से देहरादून तक ट्रेन से और वहां से बस से मसूरी पहुंचा जा सकता है। मसूरी में कमरे 1000-1200 रुपये में मिलेंगे। लेक मसूरी, केम्प्टी फॉल्स, देवभूमि वैक्स म्यूजियम, धनोल्टी, सोहम हेरिटेज एंड आर्ट सेंटर, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, एडवेंचर पार्क, क्राइस्ट चर्च, भट्टा फॉल्स, मोसी फॉल्स, गन हिल, लाल डिब्बा, कैमल्स बैक रोड, जबरखेत आदि। घूमने लायक जगहें हैं।
फोटो गैलरी: मेरे कैमरा से
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें