मीठे गुड़ मे मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति!
1- इलाहाबाद ( Uttar pradesh, India)
इलाहाबाद उर्फ प्रयागराज मकर संक्रांति पर घूमने के लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य है।इसके माध्यम से गंगा नदी द्वारा बनाए गए मार्ग के कारण इसे एक अन्य शहर के रूप में सम्मानित किया जाता है। यहां पर लाखो लोग त्रिवेणी संगम में नदी में स्नान करते हैं ,दान करते हैं और खिचड़ी (चावल ,दाल और मसाले से बने) के भोजन में शामिल होते हैं ।उत्तर प्रदेश में पतंगबाजी भी मकर संक्रांति समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
2- दिल्ली( India)
"दिलवालों का शहर दिल्ली में" दिन हो या रात सेलिब्रेशन का मूड हमेशा एक जैसा होता है ।मकर संक्रांति के दिन आप यहां की जानी-मानी मार्केटों में रौनक देख सकते हैं। इस दिन यहां के बाजारों में सस्ती और अच्छी चीजों की खरीदारी की जा सकती है ,पतंगबाजी की जा सकती है और अच्छे खाने की स्वाद ले सकते हो आप।
3-अमृतसर(Punjab)
मकर संक्रांति एवं माघी का त्यौहार पंजाब में भव्य रूप में मनाया जाता है। सूर्य के धनु से मंकर राशि के प्रवेश पर इस दिन को सौभाग्यशाली माना जाता है। वहीं सूर्य के इस दिन उत्तरायण की तरफ झुकाव होने व शुभ महूर्त के कारण मकर संक्राति पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री हरिमंदिर साहिब व श्री दुर्गयाणा तीर्थ में नतमस्तक होकर सुख शांति व चढदी कला के लिए अरदास करते है । पंजाब की सबसे प्रसिद्ध त्योहार लोहड़ी है जो मकर संक्रांति के दिन पड़ता है। पंजाब में रवि की फसल की कटाई का मौसम जब आता है तो इस दिन कृषक समुदाय के साथ-साथ सामान्य आबादी परंपरिक उत्सव के कपड़े पहनते है , अलावा जलाते है और पंजाब लोक गीत गाते हुए मूंगफली ,पॉपकॉर्न और तिल की मिठाई को प्रसाद के रूप में पेश करते है ।ढोल, भांगड़ा और गिद्दा के बिना लोहड़ी का उत्सव अधूरा है।
4-कोलकाता(West Bengal ,India )
कोलकाता और पूरा पश्चिम बंगाल मकर संक्रांति को गंगासागर मेले के रूप में मनाते है। मेले में शामिल प्रतिभागी गंगा नदी या बंगाल की खाड़ी में पवित्र डुबकी लगाई पवित्र जल में स्नान करने के बाद गंगासागर में कपिल मुनि आश्रम में पूजा करते हैं। कपिल मुनि भगवान विष्णु के अवतार हैं ।जिनका जन्म ऋषि कर्दम के पुत्र के रूप में हुआ था। प्रसिद्ध मेले के बाद गंगासागर मेला भारत में तीर्थयात्रियों का सबसे बड़ा जमावड़ा हुआ है।
5-हरिद्वार(Uttara Khand)
हरिद्वार में मकर संक्रांति समारोह असाधारण है। भारत में सबसे प्राचीन और पवित्र स्थलों में से एक होने के नाते हरिद्वार दिन के सबसे महत्वपूर्ण घटना के लिए तीर्थयात्रियों से भरा हुआ है -ज्योतिषीय के अनुसार शुभ समय पर गंगा नदी में डुबकी लगाना सूर्य को अर्घ्य देने और दान पुण्य करने वाले लोगों के साथ गंगा घाट पूरे दिन व्यस्त रहते हैं। इसके अलावा हरिद्वार में मकर संक्रांति पर गंगा आरती एक अविस्मरणीय दृश्य है।
6-अहमदाबाद(Gujarat)
गुजरात में मकर संक्रांति के त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाते हैं। खासतौर पर पुराने अहमदाबाद के इलाके में इस दिन त्यौहार की रौनक देखने लायक होती है। पूरा आसमान पतंगों से भरा होता है ।हर कोई अपने घर की छत से अलग-अलग रंग और डिजाइन की पतंग उड़ाता नजर आता है ।इस दौरान अहमदाबाद में इंटरनेशनल काईट फेस्टिवल का भी हर साल आयोजन होता है। अगर आपको पतंगबाजी का शौक है तो आप इस फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं।
7-भोपाल
भोपाल में मकर संक्रांति के दिन लोग सुबह से नहाकर दान पुण्य करने लग जाते हैं। यहां पर मंदिरों में पुष्पों की रंगोली सजाकर पूजा व अभिषेक किया जाता है। यहां पर बहुत पिकनिक स्पॉट और झिले हैं ।इन झिलों में से सबसे खूबसूरत शाहपुरा की झिल है। अगर आपको मकर संक्रांति के दिन झिल, हिल स्टेशन और पिकनिक स्पॉट्स घूमने की इच्छा है तो आपको भोपाल जरूर आना चाहिए। पिकनिक स्पॉट पर जरूर घूमना चाहिए।
8-जयपुर
जयपुर हमारे देश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है ।जिसे गुलाबी शहर के रूप में भी जाना जाता है। अगर आप इन दिनों में वीकेंड सेलिब्रेशन के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो आप हमारे जयपुर जरूर आए हैं ।यहां के कल्चर और खानपान के साथ बहुत सी ऐसी जगह है जो टूरिस्ट को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है। मकर संक्रांति के द्वारा यहां कई तरह के मेले और कार्यक्रम होते रहते हैं। यहां की चमेली बाजार में सस्ती ज्वेलरी की शॉपिंग भी की जा सकती है।
9- असम
मकर संक्रांति के त्योहार को असम में बिहू के नाम से जाना जाता है ।अन्य भारतीय राज्यों की तरह बिहू कृषि और विशेष रूप से चावल से जुड़ा है। इस दिन लोग धोती, गमोसा और सदर मेखला जैसे पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, खेतों में अलाव जलाते हैं और लोग अपने पैतृक देवताओं से आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करते हैं।
तमिलनाडु में मकर संक्रांति को पोंगल नाम से मनाते हैं। इस शुभ दिन पर लोग भगवान सूर्य की पूजा करते हैं ।इसके साथ ही उन्हें भोग स्वरूप खीर चढ़ाई जाती है।
11- मसूरी(Karnataka)
मैसूर के लोग मकर संक्रांति का बेसब्री से इंतजार करते हैं, ताकि वे अपने दोस्तों और पड़ोसियों से एलु बेला प्राप्त कर सकें। एलु बेला एक मिश्रण है जिसे तिल, मूंगफली और गुड़ से तैयार किया जाता है। हर घर मिश्रण का अपना संस्करण तैयार करता है और इसे अपने प्रियजनों के साथ साझा करता है। मिश्रण को आमतौर पर सक्करे अछू के साथ परोसा जाता है, जो एक सस्ता चीनी मॉडल है, जिसका उपयोग किसी के दोस्तों और परिवार के साथ एलु बेला का आदान-प्रदान करने के लिए किया जाता है। शाम के समय कर्नाटक के लोग गाय और बैल की पूजा करते हैं। विवाहित महिलाएं अपने रिश्तेदारों से मिलने जाती हैं और फल, चूड़ियां और अन्य उपहार बांटती हैं।