जब हम किसी यात्रा पर जाते है तो सबसे पहला कार्य जो है वो है उसकी तैयारी। कहाँ जाना है ,कैसे जाना है, कहाँ रुकना है वैगैरा-वैगैरा।अगर हमारे सफर की तैयारी अच्छी होगी तो यकीनन हमारा सफर भी बहुत अच्छा होगा।यही वजह है कि किसी भी सफर पर निकलने से पहले उसकी पूरी तरीके से तैयारी कर ली जाये।आपकी इसी तैयारी में मदद के लिए आज हम आपके लिए ले कर आये है कुछ ऐसे ही वेबसाइट जो आपके सफर को आसान और रोमांचक बना देगा।ये वेबसाइट आपकी यात्रा की तैयारियों में मदद करेगा जिसे आपको अपने सफर के दौरान किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
1.IRCTC
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) दुनिया की सबसे बड़ी रेल सेवाए देने वाली वेबसाइटो में से एक है।यह अपने वेबसाइट के माध्यम से बड़े ही आराम से और किफायती रेल टिकटे बुक करवाती है।इसके साथ ही यह वेब साइट हवाई टिकेट और लक्सरी ट्रेनों की टिकटे भी बुक करती है।इस वेब साइट के माध्यम से आप ट्रेन की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे-उसकी टाइमिंग,रनिंग स्टेटस आदि।
2.Goibibo
Goibibo एक बहुत ही फेमस वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप प्लेन, ट्रेन, बस,होटल,और कैब की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है।यह वेब साइट कम दामो में बहुत ही आकर्षण सुविधाये उपलब्ध करवाता है।इसके माध्यम से आप दुनिया में कही भी बुकिंग कर सकते है।
3.Tripoto
यह एक बहुत ही जानी मानी ट्रेवल कंपनी है।जो होटल,ट्रेवल पैकेज तो उपलब्ध करवाती ही है साथ ही इनकी वेबसाइट पर आपको अन्य मुसाफिरों की यात्रा के अनुभव और जानकारियां भी मिल जाएंगी।जिसमे वे यात्रा के जगहों वहाँ के रहन-सहन, खानपान,शॉपिंग,होटल,जाने के रास्ते और स्थानीय लोगो के विषय में विस्तार से लिखते है।जो आपकी यात्रा में काफी मदद कर सकता है।इसके अलावा कई ऐसे स्थानों के भी जो आपके लिए नए होंगे।
4. Incredible India
Incredible India भारत सरकार द्वारा संचालित एक आधिकाारिक पर्यटन वेबसाइट है।जिसके माध्यम से आप भारत के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।इस वेब साइट के माध्यम से आप वीजा,हवाई टिकेट,ट्रेन टिकेट और बस टिकेट तक की सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
5.TravelGuru
अगर आपको होटल की बुकिंग करनी है या उसके बारे में जानना है तो ये वेबसाइट आपके लिए एक बेहतरीन साइट है।यहाँ पर आपको दुनियाभर के होटल किफायती दामो में मिल जायेंगे।ये ट्रैवल वेबसाइट समय-समय आकर्षक ऑफ़र भी निकालती है और भाग्यशाली लोगों को तय कीमत से आधे में होटल बुकिंग मिल जाती है।
6.Hostelworld
Hostelworld होटलो और होस्टलों की बुकिंग करने के लिए दुनियाभर में पर्यटकों के बीच बहुत ही फेमस है।यहाँ पर आपको दुनियाभर के होटल के विषय में जानकारी मिल जायेगी और आप उसकी बुकिंग भी कर सकते है।
7. Thomas Cook
यह एक इन्टरनेशनल ट्रैवल कम्पनी है, जो दुनिया के कई देशों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।Thomas Cook की साइट से आप हवाई जहाज से लेकर क्रूज तक के टिकट बुक कर सकते है।वेबसाइट अपने ग्राहकों को समय-समय पर आकर्षक छूट भी देती है।जिससे आप कीमत से कम में भी बुकिंग कर सकते है।
8. Indian Holiday
यह वेबसाइट भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।जो पर्यटन के क्षेत्र में सभी सुविधाएं प्रदान करती है।इसका कार्य मुख्य रूप से पर्यटन को बढ़ावा देना है।यह वेबसाइट मुख्य रूप से पर्यटन स्थलों के लिए बेहतरीन सुविधाये देती है।
9. Yatra
Yatra एक बहुत ही फेमस वेबसाइट है जो आपको किफायती दामो पर हवाई जहाज, ट्रेन टिकट और बसों के टिकट उपलब्ध करवाती है।साथ ही यह वेबसाइट यात्रा की जगहों के विषय में भी पूरी जानकारी आपको देती है ।आप इनकी साइट पर यात्रा से जुड़े जानकारी को पढ़ सकते है।इस वेबसाइट की मदद से आप अपने सफ़र को काफ़ी आसान और सस्ता बना सकते हैं।
10.MakeMyTrip
MakeMyTrip को भारत की बेहतरीन साइट में से एक माना जाता है।इस साइट पर सपको आप ट्रेवल के टिकट से लेकर होटल तक बुक कर सकते है।साथ ही इनकी साइट पर ट्रेवल की जगहों के विषय में भी आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी जिसमे वहाँ के मौसम से लेकर खाना और रहन सहन सभी शामिल है।
ये सभी ट्रैवल वेबसाइट्स काफ़ी विश्वसनीय और लोकप्रिय हैं।इनकी मदद से आप अपनी यात्रा को आसान बना सकते है।इन वेबसाइट्स की मदद से आप का टिकट की लम्बी लाइन में खड़े रहने वाला कीमती समय बच जाता है।साथ ही आपको होटल ढूंढने के लिए भी धक्के नहीं खाने पड़ते हैं।आप भी अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन वेबसाइट्स की मदद से अपनों यात्रा को आसान बनाये।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।