किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव

Tripoto
10th Jan 2021
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Day 1


अगर आप घूमने के लिए कोई शांति वाली जगह तलाश रहे हैं और भीड़-भाड़ भरी दुनिया से दूर एक ऐसी जगह जाना चाह रहे हैं जहां प्राकृतिक आपके मन को एक शांति और एक आदर्श वातावरण प्रदान करें तो चले आइए हिमाचल प्रदेश।

हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक सौन्दर्य और संसाधनों से भरपूर एक राज्य हैं। यहां आपको अधिकांश क्षेत्र वनों, नदी,नालों, झीलों, झरनों और ढ़लानों से भरा मिलेगा। यहां की वादियां शान्त, सुरम्य और प्रदूषण मुक्त हैं। यहां पर नदी नाले ,झील झरने यहां के परिदृश्य को सुशोभित करते हैं।हिमाचल प्रदेश में एक छोटा मगर सुंदरता से भरपूर एक गांव "सिसु" हैं जो कि अभी काफी पर्यटकों की नजरों से बचा हुआ हैं ।सिसु गांव का सौंदर्य किसी को भी इस जगह का कायल बना सकती है।

Photo of Sissu by Yadav Vishal
Photo of Sissu by Yadav Vishal

सिसु हिमाचल प्रदेश में चंद्रा जलमार्ग के किनारे लाहौल घाटी में व्यवस्थित एक छोटा पर्यटक गांव हैं।जिसे खवलिंग के नाम से भी जाना जाता है।यह मनाली से लगभग 40 किमी दूर है और चंद्रा नदी के दाहिने किनारे पर स्थित है।यह गाँव समुद्र तल से लगभग 3,120 मीटर ऊपर है। अटल टनल के नॉर्थ एंड से सिसु गाँव लगभग 6 किमी दूर है और उस रास्ते पर यह पहला गाँव है। सिसु गाँव गेयफांग चोटी का एक आदर्श दृश्य प्रस्तुत करता है। तो अगर आप शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर किसी शांत जगह पर परिवार या पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो आपके लिए सिसु गांव एक आदर्श पर्यटन स्थल हैं। यहां आप प्रकृति के सौंदर्य के साथ साथ वॉटरफॉल और लेक का भी आनंद ले सकते हैं।

Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal

सिसु वॉटरफॉल:

सिसु वॉटरफॉल लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित है।यह हिमाचल प्रदेश के सबसे आकर्षक वॉटरफॉल में से एक है। सिसु वॉटरफॉल चारों ओर से घने वनस्पति और हरे-भरे हरियाली से घिरा हुआ है।फॉल के आसपास की सुंदरता से पर्यटक इस जगह पर आकर्षित होते हैं। यह लोकप्रिय वॉटरफॉल हिमालयी क्षेत्र में सबसे अच्छे फॉल्स में से एक है।

Photo of Sissu waterfalls by Yadav Vishal
Photo of Sissu waterfalls by Yadav Vishal

सिसु लेक:

सिसु लेक लाहौर स्पीति में स्थित हैं।लेक चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हैं जिसकी खूबसूरती दिल को सुकून देती हैं।शांत जगह पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए एक आदर्श जगह है।

Photo of Sissu Lake by Yadav Vishal
Photo of Sissu Lake by Yadav Vishal


पर्याप्त बर्फबारी के कारण, सिसु गांव सहित पूरी लाहौल घाटी दुनिया के बाकी हिस्सों से कट जाती है। इसी कारण सिसु शहर से एक हेलीकाप्टर प्रशासन है।यहां हेलीपैड होने के बारे में दिलचस्प तथ्य है कि सर्दियों में जब सिसु और आस-पास के गांव स्नो में कवर हो जाते हैं और जब जीवन थम सा जाता है, तो ग्रामीण सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली हेलीकाप्टर सेवाओं के माध्यम से  लोगों को आसपास के स्थानों पर ले जाते हैं।

Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal

सिसु शहर में आबादी का एक बड़ा हिस्सा बौद्ध धर्म के लोगों से संबंध रखता है।वहां के लोग काफी मेहनती हैं और अपने पूरे दिन समृद्ध व आपूर्ति के लिए कार्यरत रहते हैं। यदि आप पूरी तरह से इस जगह का आनंद लेना चाहते हैं, तो सिसु गाँव में आपको ठहरना चाहिए ।यहां ठहरने के लिए कई गेस्ट हाउस और होमस्टे / होटल सस्ती कीमत पर उपलब्ध हैं।उनमें से अधिकांश में सुंदर बालकनी के दृश्य भी हैं।गाँव की आबादी लगभग 300-400 है, इसलिए यह एक बहुत छोटा गाँव हैं लेकिन रहने के लिए एक अद्भुत जगह है।

यहां तक पहुंचने के लिए आपको मनाली तक आना होगा। मनाली से यह लगभग 40 किमी दूर है, जहां तक आप आसानी से पहुंच सकते हैं।अटल टनल के नॉर्थ एंड से सिसु गाँव लगभग 6 किमी दूर है और उस रास्ते पर यह पहला गाँव है। तो अगर आप अगली बार मनाली जाएं तो सिसु गाँव घूमना ना भूले।

Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal
Photo of किसी बच्चे की मासूमियत की तरह ही खूबसूरत हैं हिमाचल प्रदेश का सिसु गांव by Yadav Vishal


पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

Further Reads