जंगल में पहाड़ों के बीच नदी में रेस्तरां एक बेहतरीन अनुभव

Tripoto
14th Jun 2022
Photo of जंगल में पहाड़ों के बीच नदी में रेस्तरां एक बेहतरीन अनुभव by Roaming Mayank
Day 1

हिमाचल के एक छोटे से पहाड़ी गांव में भीड़ भाड़ से दूर प्यारी सी नदी में, बहते पानी मे पैरों को डूबाकर खाना खाने का अनुभव लेना चाहते हैं तो, चलिए मेरे साथ और जानिए इसके बारे मे....

सोलन, हिमाचल

Photo of Himachal Pradesh by Roaming Mayank

सोलन

इसके लिए चलना होगा हिमाचल के सोलन जिले मे छैल और सोलन सिटी के बीच बसे एक पहाड़ी गांव साधुपुल में। सोलन बाज़ार से होते हुए इसका रास्ता जाता है। छैल अभ्यारण्य (14 किमी)और शिमला(35 किमी) यहां से काफी नजदीक हैं।

सोलन

Photo of Solan by Roaming Mayank

कांडाघाट

सोलन से कांडा घाट 12.5 किमी और कांडा घाट से कट मिलेगा साधुपुल के लिए जो फिर से 12.5 किमी की दूरी पर है। यहीं से एक रास्ता छैल की ओर जाता है और एक रास्ता शिमला की ओर जाता है।

साधुपुल गांव

सोलन से 25 किमी और 1 घंटे की दूरी पर बसा है साधुपुल गांव। एक शांत खूबसूरत पहाड़ी गांव जो पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है। मौसम भी अच्छा रहता है और यहां की मेहमान नवाजी का तरीका भी बिल्कुल अनोखा है और कुछ नया अनुभव कराता है। बता दें कि यहां रुकने के लिए आपको टेंट या हट ही मिलेंगे क्यूंकि यहां कोई होटल नहीं है।

साधुपुल

Photo of Sadhupul by Roaming Mayank

सुबह उठकर जब आप अपने टेंट से बाहर निकलेंगे तो सामने बहती खूबसूरत नदी की जलधारा और पहाड़ी सुबह आपका मन मोह लेगी। शाम के वक्त अपने पसंदीदा म्यूजिक पर थिरक सकते हैं। चाहें तो आग जलाकर अपने ग्रुप, पार्टनर या अकेले भी बैठकर खूबसूरत शाम और नदी की जलधारा के प्रवाह का म्यूजिक सुनते हुए मन को सुकून दे सकते हैं।

Photo of Sadhupul Picnic Spot by Roaming Mayank
Photo of Sadhupul Picnic Spot by Roaming Mayank

साधुपुल ब्रिज / अश्विनी नदी

यहां पहाड़ों की ऊंची दीवारों के बीच बहती एक प्यारी सी नदी अश्विनी के आँगन में आराम से बैठ कर, बहते पानी में पैर डालकर इस बेहद अनोखे नदी रेस्तरां में खाने का लुत्फ उठाने का मौका आप जाने नहीं देना चाहेंगे। दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों के नजदीक होने के कारण हफ्ते के छुट्टी वाले दिनों में अधिक सैलानी यहां आते हैं। बाकी दिनों में काफ़ी शांत माहौल रहता है। आप चाहें तो लोकल से पता करके यहां एक छोटा और हिडन वाटरफाल है, के लिए हाइक कर सकते हैं।

Photo of Sadhupul Bridge by Roaming Mayank
Photo of Sadhupul Bridge by Roaming Mayank

इस अनुभव को देने ले लिए यहां नदी में लकड़ी के स्ट्रक्चर बनाकर और उसके नीचे टेबल कुर्सी लगाकर यह व्यवस्था की जाती है। टेंट और हट आपको रेंट पर मिल जाते हैं। जिसकी कीमत 900 - 1200 रुपये होती है।

Photo of जंगल में पहाड़ों के बीच नदी में रेस्तरां एक बेहतरीन अनुभव by Roaming Mayank
Photo of जंगल में पहाड़ों के बीच नदी में रेस्तरां एक बेहतरीन अनुभव by Roaming Mayank

क्या आपने हिमाचल की इस जगह की यात्रा की है? अपनी घुमक्कड़ी के किस्से शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads