देश का पहला डार्क स्काई रिजर्व बनेगा यहां, चूकना मत

Tripoto
29th Jun 2022
Photo of देश का पहला डार्क स्काई रिजर्व बनेगा यहां, चूकना मत by Roaming Mayank

लद्दाख में लगातार कई तरह के नये यात्रा अनुभवों का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में लद्दाख के हानले गांव में देश का पहला डार्क स्काई रिजर्व स्थापित किया जाएगा। लद्दाख प्रशासन, एलएएचडीसी लेह और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आइआइए) ने इसके लिए एक एमओयू तैयार किया है। आइए इसके बारे में और जानें..

डार्क स्काई सेंचुरी

बता दें कि 'डार्क स्काई सेंचुरी' में केवल प्राकृतिक ऊर्जा श्रोत से और बिना प्रदूषण किए, आवश्यकतानुसार प्राकृतिक प्रकाश की व्यवस्था होती है। रात का आसमान साफ़ होता है और तारों की रोशनी अधिक मात्रा में मौजूद होती है। ज़ाहिर है तारों और खगोल पिंडों को देखने के लिए बेहद अनुकूल माहौल होता है।

Beautiful Landscape of Hanle

Photo of Leh by Roaming Mayank

यह खगोल विज्ञान अध्ययन करने के लिए दुनिया की सबसे ऊंची जगह है, जो हानले नदी के समीप है। यह प्राचीनकाल के लद्दाख-तिब्बत व्यापार मार्ग पर स्थित है। 17वीं सदी का हनले मठ यहां है। यहां प्रदूषण लगभग न के बराबर है। हानले में आसमान ज्यादातर साफ़ रहता है जो इसे स्टारगेजिंग बहुत अधिक उपयुक्त बनाता है। यही वज़ह है कि यहां रात में तारामंडल एकदम स्पष्ट दिखाई देता है। अब लद्दाख प्रशासन इस जगह पर डार्क स्काई सेंचुरी स्थापित कर विदेशी पर्यटकों को इसके लिए आकर्षित करेगा।

Hanle Monastery

Photo of Hanle by Roaming Mayank

चांगथांग, डार्क स्काई रिजर्व, हानले

हानले में बनने वाला डार्क स्काई रिजर्व रिसर्च करने वालों, सैलानियों के साथ-साथ चांगथांग के लोगों की अर्थव्यवस्था में योगदान देगा। यहां होमस्टे बनेंगे जिन्हें एस्ट्रोस्टे का नाम दिया जाएगा। यहां आकर पर्यटक इस खूबसूरत नजारे को अपनी आंखों में कैद कर सकेंगे। यहां लगी दूरबीनों को इंटरनेट से भी जोड़ा जाएगा ताकि पर्यटक दुनिया में कहीं से भी बैठकर यहां के आसमान को देख सकें।

Photo of Changthang Cold Desert Wildlife Sanctuary by Roaming Mayank
Photo of Changthang Cold Desert Wildlife Sanctuary by Roaming Mayank

इससे यहां वन्यजीव और स्थानीय धर्म के साथ डार्क स्काई रिजर्व को बढ़ावा देने से चांगथांग में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी और इसके स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ होगा। इसकी सुरक्षा का जिम्मा भारतीय सेना को दिया जाएगा। इंटरनेशनल डार्क स्काई एसोसिएशन और स्टारलाइट फाउंडेशन जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठनो से भी इसको जोड़ा जाएगा।

Indian astronomical observatory in Hanle

Photo of देश का पहला डार्क स्काई रिजर्व बनेगा यहां, चूकना मत by Roaming Mayank

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads