मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा

Tripoto
4th Sep 2022
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा by Serial Traveller
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 1/13 by Serial Traveller
दिसकित गोंपा
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 2/13 by Serial Traveller
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 3/13 by Serial Traveller
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 4/13 by Serial Traveller
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 5/13 by Serial Traveller
खारदुंगला पास
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 6/13 by Serial Traveller
Leh bazaar
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 7/13 by Serial Traveller
लेह पैलेस
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 8/13 by Serial Traveller
शांति स्तूप
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 9/13 by Serial Traveller
शांति स्तूप
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 10/13 by Serial Traveller
लेह मैन बाजार
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 11/13 by Serial Traveller
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 12/13 by Serial Traveller
थिसके मोनेस्ट्री
Photo of मात्र 10,000 में पूरी करें लेह लद्दाख यात्रा 13/13 by Serial Traveller
थिसके मोनेस्ट्री एंट्री गेट
Day 2

अगर आप प्रकृति को घूमने के शौकीन हैं तो लेह लद्दाख आपकी घूमने की लिस्ट जरूर शामिल होगा, और होना भी चाहिए क्योंकि हर ट्रैवलर की इच्छा इस ट्रैवल डेस्टिनेशन को घूमने की जरूरभोती है क्योंकि हरे भरे पहाड़ तो आपने बहुत घूमें होंगे पर लेह लद्दाख के पहाड़ों में जो खुबसूरती और शांति आपको मिलेगी वो शायद कहीं न मिले, जब आप यहां घूमेंगे तो जानेंगे के स्थिरता क्या होती है, ये आपकी मानसिक और शारीरिक सोच हमेशा के लिए बदल देगा, अगर आप यहां अपने आपको रम पाए तो आप सच में सीख जायेंगे के जीवन में आपके लिए आपके खुद के कितने मायने हैं और आज तक आपने खुद के लिए क्या कुछ किया है,

तो आइए जानते हैं भारत में बसे इस खूबसूरत जगह को सबसे कम खर्चे में कैसे घूमें, और साथ ही वो कौन कौन सी जगह हैं जहां आपको घूमना चाहिए,

यहां हम अपनी यात्रा दिल्ली से प्रारंभ करेंगे तो आप चाहे किसी भी शहर से यहां पहुंचना आपके लिए जरूरी होगा, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल को छोड़कर,

लेह लद्दाख की यात्रा को सुगम बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी सामान जरूर होना चाहिए जिससे आप वापसी के बाद एक सुखद अनुभव लेके आएं न कि कोई बुरी याद,

आवश्यक सामान में सबसे जरूरी बात ये कि आप जो भी बैग ला रहें हों वो न तो बहुत बड़ा हो और न ही बहुत छोटा, लेह लद्दाख घूमने के लिए जब भी आएं कम से कम 8 से 10 दिन का समय जरूर लेके आएं, और पानी जरूर पीते रहें।

आवश्यक सामान :

1 गर्म कपड़े

2 सर दर्द, बुखार, सर्दी, उल्टी व पेट दर्द की दवाइयां

3 खाने के लिए ड्राई फ्रूट, नमकीन बिस्किट आदि

4 जियो का सिम

5 सनस्क्रीन, स्किन क्रीम, लिप बाम

कपड़े टाइट और मोटे हों तो बहुत अच्छा है क्योंकि इस यात्रा में आप एकदम बहुत ऊंचाई पर होंगे तो कुछ देर बाद धरातल पर, जिससे मौसम में तत्काल बदलाव होगा इसलिए कोशिश करें के जींस के कपड़े जरूर पहनें जो आपके शरीर को इस बदलाव से सुरक्षित रखेंगे,

तो चलिए आपका सामान पैक हो गया अब चलते हैं इस अद्भुत यात्रा पर,

इस यात्रा की शुरुआत के लिए आपको दिल्ली से मनाली के लिए बस लेनी होगी जो शाम को आपको कश्मीरी गेट से मिलेगी जिसका किराया लगभग 550 रुपए रहेगा और 20 से 22 घंटे की यात्रा में 2 या 3 जगह रुकेगी अगले दिन आप मनाली घूम सकते हैं रात में मनाली में ठहरने के लिए कई 700 से 900 में बजट होम स्टे मिल जायेंगे, शाम मनाली में बिताने के बाद आप सुबह सुबह हरियाणा रोडवेज की बस ले सकते हैं जिसका किराया लगभग 600 से 700 रुपए रहेगा, यह यात्रा आपकी 20 से 22 घंटे की रहेगी जिसमे आपको मनाली से लेह के रास्ते में पड़ने वाले बहुत खूबसूरत प्वाइंट देखने को मिलेंगे जैसे, रोहतांग पास, केलांग, स्पीति आदि, 3 रातों की यात्रा के बाद आप सुबह सुबह लेह पहुंच जायेंगे, लेह पहुंच कर आप होम स्टे ले सकते हैं जिसका किराया लगभग 800 से 1000 रुपए रहेगा, अपने रूम में कुछ देर आराम करें और देखें की कहीं आपको कोई शारीरिक परेशानी या सिर दर्द की समस्या तो नही हो रही है, 3500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित होने के कारण अमूमन यहां लोगों को सिर दर्द की समस्या हो जाती है, पर अगर आप बस से आए हैं तो ये समस्या आपको होने के बहुत कम चांस हैं हवाई जहाज से आने वालों को ये समस्या ज्यादा होती है।

Day 3

लेह आने के बाद और कुछ देर आराम करने के बाद आप लेह घूमने के लिए जा सकते हैं, लेह घूमने के लिए आप किसी लोकल बाइक रेंटल वाले से स्कूटी किराए पर लेलें जो अमूमन आपको 600 रुपए में मिल जायेगी और लोकल ट्रांसपोर्ट से यह आपको ज्यादा सस्ती पड़ेगी क्योंकि लेह में टैक्सी का खर्चा बहुत है, लेह में आप शांति स्तूप, लेह पैलेस, हाल आफ फेम, गोल्फ कोर्स, मैग्नेटिक हिल, संगम, गुरुद्वारा आदि आप घूम सकते हैं।

शाम को लेह मार्केट घूमें ये रात को 10 बजे तक खुलता है जहां आपको लेह के लोगों द्वारा बनाए गए हैंडीक्राफ्ट और गरम कपड़े आदि की दुकानें मिलेंगी, रात का भोजन आप किसी भी रेस्टोरेंट में कर सकते हैं जो लगभग आपको 200 से 300 रुपए पड़ेगा।

Day 4

अगले दिन आप स्कूटी को जमा करके दिसकित के लिए बस ले सकते हैं जिसका किराया लगभग 150 रुपए रहेगा ये आपको लेह बस स्टैंड से मिल जायेगी, लेह से दिसकिट का सफर 5 से 6 घंटे का रहेगा जिसमे आप एशिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल रोड खारदुंगला होकर जायेंगे, बस यहां पर यात्रियों की इच्छा अनुसार रुकती है क्योंकि बहुत ऊंचाई पर होने के कारण यहां ऑक्सीजन की मात्रा आधी रह जाती है जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है, खारदुंगला से साउथ पुल्लू, नॉर्थ पुल्लु व नुब्रा वैली होते हुए आपकी बस दिसकित मोनेस्ट्री पहुंचेगी दिसकीत मोनेस्ट्री को आप 2 घंटे में आसानी से घूम सकते हैं, दिसकित से अगला स्टॉप हंडर विलेज पड़ेगा जहां आपको 2 पीठ वाले ऊंटों की सवारी कोल्ड डेजर्ट में करने को मिलेगी, शाम तक आप कोल्ड डेजर्ट में घूमने के बाद आप हुंडर में ही कोई भी होम स्टे ले लें जो आपको आसानी से 600 से 800 रुपए में मिल जायेगा, अगर आप चाहे तो कैंपिंग भी कर सकते हैं जो 500 से 700 रुपए में आसानी से मिल जायेगी।

Day 5

अगली सुबह आप हुंदर से सबसे फेमस लेक पैंगोंग लेक के लिए शेयर्ड टैक्सी ले सकते हैं जो आपको लगभग 900 से 1200 रुपए में मिल जायेगी, ये टैक्सी लगभग 5 से 6 घंटे में आपको पैंगोंग लेक पर पहुंचा देगी, पैंगोंग लेक को देख कर आपको लगेगा जैसे प्रकृति ने इस झील में कई रंगों को घोल दिया है, इस झील की खूबसूरती से आसानी से आपको आंखें हटाने को मन नहीं करेगा, ये झील आधी भारत में और आधी चीन में पड़ती है जिससे सुरक्षा के मद्दे नजर आपको इस लेक से आगे जाने की अनुमति नही मिलेगी, अपनी शाम को पैंगोंग लेक पर ही बताएं यहां आपको होटल या होम स्टे नहीं मिलेंगे यहां आपको कपड़े व शीशे के बने टेंट मिलेंगे जिसकी स्टार्टिंग 700 रुपए से हो जायेगी आप अपनी सुविधानुसार यहां स्टे ले सकते हैं, सुबह के सूर्योदय की किरणे जब इस झील पर पड़ते हुए आप देखेंगे तो आपको समझ आजाएगा के लोग इस जगह को स्वर्ग क्यों कहते हैं, आपकी सुबह की कॉफी को ये झील यादगार बना देगी।

Day 6

पैंगोंग लेक से आपको शेयर्ड टैक्सी ही मिलेगी जो आपको लेह तक वापस ले जायेगी, पैंगोंग से लेह का रास्ता लगभग 150 किमी का रहेगा जिसमें आपको मिलिट्री बेस, चांग ला पास और लेह की सबसे बड़ी मोनेस्ट्री थिसके मोनेस्ट्री देखने को मिलेगी जहां आपको कई दलाई लामा के साथ ध्यान करने को मिलेगा, साथ में आप देखेंगे के यहां को अद्भुत चित्रकारी और साथ में दलाई लामा द्वारा सुनाए जाने वाली इस मोनेस्ट्री की कहानियां, इस मोनेस्ट्री को घूमते हुए शाम को आप वापस लेह पहुंच जायेंगे,

लेह पहुंच कर आप रात लेह में बताएं और अगले दिन या तो आप वापसी मनाली की बस पकड़ लें और दिल्ली पहुंच जाएं, और यदि आपके पास और अतिरिक्त समय हो तो आप कारगिल व श्रीनगर को भी घूम सकते हैं जिसके लिए भी आपको लेह से बस मिल जायेगी।

Further Reads

Tagged:
#Leh