वियतनाम की फ्लाइट केवल 26 रुपये में ऐसे मिलेगा ऑफर

Tripoto
11th Jul 2022
Photo of वियतनाम की फ्लाइट केवल 26 रुपये में ऐसे मिलेगा ऑफर by Roaming Mayank
Day 1

वियतनाम

आखिरकार हर एक ट्रैवलर का सपना होता है अपने देश से बाहर की दुनिया को भी देखना, है ना? पर साथ ही इस सपने को पूरा करने में लगने वाली कीमत के आगे हमसे से ज्यादातर लोग इस सपने से दूर रह जाते हैं। पर अब इसका समाधान फ़िलहाल वियतनाम की फ्लाइट कंपनी वियतजेटएयर ने कर दिया है।

ऑफर

वियतनाम की वियतजेट कम्पनी गोल्डनवीक मना रही है और इसके किए उन्होंने इंडिया से वियतनाम की फ्लाइट का प्रमोशनल किराया महज रुपये 26/- कर दिया है।

डबल 7 फेस्टिवल के नाम के इस ऑफर में 00:00 बजे, 7जुलाई 2022 से 23:59बजे, 13 जुलाई 2022 के बीच भारत से वियतनाम के बीच करायी जाने टिकटों पर यह ऑफर दिया जा रहा है। ये ऑफर अन्य सभी अंतर्राष्ट्रीय और घरेलु उड़ानों पर भी इस अवधि के दौरान मिलेगा।

इसे चीनी वैलेंटाइंस डे के उपलक्ष्य में ये गोल्डन वीक मनाया जा रहा है।

यात्रा करने का समय

15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 के बीच आप अपनी यात्रा कर पाएंगे। इस दौरान आप रीशेड्यूल भी कर सकेंगे। इस समयावधि से सार्वजनिक अवकाश वाले दिन और हाई सीजन के दिन शामिल नहीं हैं

रीफंड

इस तरह के जारी किए जाने वाले 777,777 टिकट रीफंड नहीं किए जाएंगे।

भारत के लिए किराया

7700 वियतनामी डोंग कीमत का यह टिकट भारतीय मुद्रा में महज 26 रुपये है।

एयरपोर्ट पॉइंट्स

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट से यात्रायें की जाएंगी जो वियतनाम के हो चिन्ह मिन, हनोई और फू काक शहरों के लिए होंगी।

हनोई

हनोई स्ट्रीट ट्रेन

Photo of Hanoi by Roaming Mayank

फू काक आईलैंड

Phu Quac

Photo of Phu Quoc by Roaming Mayank

हो चिन्ह मिन

हो चिन्ह मिन सिटी

Photo of Ho Chi Minh by Roaming Mayank

भारतीय यात्री कब से से शुरू कर सकेंगे यात्रा

भारत से ये फ्लाइट्स सितंबर 2022 से शुरू की जाएंगी।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads