साबरमती आश्रम और गुजरात विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक विशेष व्यक्तित्व से मुलाकात

Tripoto
18th Jan 2020
Photo of साबरमती आश्रम और गुजरात विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक विशेष व्यक्तित्व से मुलाकात 1/1 by Kapil Kumar
श्री नचिकेता देसाई जी के साथ साबरमती आश्रम में

इस बार साबरमती आश्रम अहमदाबाद जाने पर एक विशेष व्यक्तित्व श्री Nachiketa Desai जी से मुलाकात हुई। श्री नचिकेता देसाई जी सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पत्रकार और संपादक है। देसाई जी महात्मा गाँधी के निजी सचिव एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री महादेव भाई देसाई के पोते और गाँधी कथाकार स्वतंत्रता सेनानी श्री नारायण भाई देसाई के पुत्र है। नचिकेता जी इंदौर में 1985 में दैनिक भास्कर के कार्यकारी संपादक रहे है। बाद में वेबदुनिया सहित कई मीडिया संस्थानों में भी रहे है। देसाई जी बहुभाषी पत्रकार है। कई भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, ओड़िया, अवधी, मलयालम आदि के जानकार है।

1930 के नमक सत्याग्रह और दांडी यात्रा में बापू की लाठी पकड़े चलते हुए श्री नारायण भाई देसाई (बाबला)

Photo of Sabarmati Ashram, Ashram Road, Hridaya Kunj, Old Wadaj, Ahmedabad, Gujarat, India by Kapil Kumar

गुजरात विद्यापीठ के मुख्य द्वार पर

Photo of Gujarat Vidyapith, Ashram Road, Sattar Taluka Society, Usmanpura, Ahmedabad, Gujarat, India by Kapil Kumar

गुजरात विद्यापीठ की स्थापना 18-10-192० को हुई . 14 -01 -1925 को इसकी मुख्य इमारत का उद्घाटन गाँधी जी ने किया.

Photo of Gujarat Vidyapith, Ashram Road, Sattar Taluka Society, Usmanpura, Ahmedabad, Gujarat, India by Kapil Kumar
Photo of Gujarat Vidyapith, Ashram Road, Sattar Taluka Society, Usmanpura, Ahmedabad, Gujarat, India by Kapil Kumar

मैं उनसे पिछले 4-5 साल से फेसबुक पर जुड़ा हुआ हूँ। बहुत ही संकोच से मैंने देसाई जी को मैसेज किया कि मैं अहमदाबाद आया हूँ और आपसे मुलाकात का इच्छुक हूँ। तुरंत ही 5 मिनट में उनका मैसेज और फ़ोन नंबर मिला कि बात कर लो हम मुलाकात की जगह और समय तय कर लेंगे। 18 जनवरी सुबह 10 बजे साबरमती आश्रम में मिलना तय हुआ।

साबरमती आश्रम में बापु की बैठक जहाँ देश विदेश से लोग उनसे मुलाकात के लिए आते थे.

Photo of साबरमती आश्रम और गुजरात विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक विशेष व्यक्तित्व से मुलाकात by Kapil Kumar

देसाई जी बहुत ही डाउन टू अर्थ व्यक्ति है। मेरे पहुँचने के 15 मिनट पहले ही साबरमती आश्रम पहुँच कर इंतजार करते मिले। उनके और भी कार्यक्रम थे। बहुत ही आत्मीयता से मिले और बिल्कुल भी ऐसा अहसास नहीं हुआ कि मैं उनसे पहली बार मिल रहा हूँ। करीब 3 घंटे हम साथ रहे और ढेर सारी बातें हुईं जिसमें उनके दादाजी, पिताजी, नानाजी और नानी के अनुभव शेयर हुए। नारायण भाई देसाई जी के जाने के बाद गाँधी कथा बंद हो गई तो मैंने नचिकेता जी से निवेदन किया कि आप गाँधी कथा कीजिये। बहुत ही विनम्रता और साफगोई से नचिकेता जी ने कहा कि मैं गाँधीवादी नहीं हूँ और गाँधी कथा कहने की पात्रता नहीं रखता। उसके लिए इंसान को खुद उतना पवित्र होना चाहिए जितने बापू थे या उनके अनुयायी थे। बोले मैंने बहुत बाद में गाँधी जी को पढ़ना और जानना शुरू किया।

Photo of साबरमती आश्रम और गुजरात विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक विशेष व्यक्तित्व से मुलाकात by Kapil Kumar

पिछले दिनों साबरमती आश्रम में देसाई जी नागरिकता कानून और सरकारी दमनकारी नीतियों के विरोध को लेकर एक सप्ताह तक लगातार 12 घंटे का उपवास भी रखा था। तबके अनुभव को बोले कि गाँधी को मैंने सिर्फ थ्योरी में पढ़ा था लेकिन जब उपवास किये तो मुझे बहुत ही आध्यात्मिक और सुखद अनुभव हुए। मैंने गाँधी के सिद्धांतों और प्रयोगों को खुद करके देखा तो पाया कि ये बहुत ही कारगर है। देसाई जी बोले मैं इस तरह एक्सीडेंटल एक्टिविस्ट बन गया।

देसाई जी के नाना श्री नबकृष्ण चौधरी ओडिसा के पूर्व मुख्यमंत्री थे। उनकी नानी भी स्वतंत्रता सेनानी रही है। ओडिसा में एक बार पुलिस और आदिवासियों के सशस्त्र संघर्ष को उनकी नानी ने बीच मे खड़े होकर रुकवाया था। देसाई जी ने अपने बहुत से पत्रकारीय अनुभव भी शेयर किए जिसमे ओडिसा के भक्तदास जी के विधायक रहते कालाहांडी में भुखमरी से हुई मौतें और विधानसभा में हुए हंगामे का किस्सा है। देसाई जी ही भक्तदास जी को अपनी टैक्सी में इंडियन एक्सप्रेस के पत्रकार के साथ लेकर कालाहांडी गए थे।

श्री यशवंत सिन्हा, पूर्व वित्त मंत्री, भारत सरकार। संयोग से मुलाकात हो गई। वे साबरमती आश्रम में गाँधी शांति यात्रा में आये थे।

Photo of साबरमती आश्रम और गुजरात विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक विशेष व्यक्तित्व से मुलाकात by Kapil Kumar

संयोग से उसी दिन पूर्व वित्त मंत्री, भारत सरकार श्री यशवंत सिन्हा जी भी अपनी गाँधी शांति यात्रा के लिए साबरमती आश्रम आने वाले थे। तो उनसे भी संक्षिप्त मुलाकात हो गई। हालांकि मैं किसी विचारधारा को नहीं मानता बल्कि अलग अलग समय में अलग अलग मुद्दों पर मेरे विचार होते है।

सिन्हा जी आश्रम गाँधी जी को नमन करके गुजरात विद्यापीठ विश्वविद्यालय जाने वाले थे। देसाई जी ने पूछा आप चलना चाहेंगे क्या तो मैं तैयार हो गया क्योंकि मैं भी गुजरात विद्यापीठ देखना चाहता था। यह विश्वविद्यालय महात्मा गाँधी ने 1920 में स्थापित किया था। इस वर्ष इसके 100 वर्ष पूर्ण हो रहे है।

देसाई जी मुझे अपने स्कूटर पर बैठाकर गुजरात विद्यापीठ ले गए। वहाँ उन्होंने विद्यापीठ घुमाया। उनके दादाजी श्री महादेव भाई देसाई के नाम पर पूरा हिंदी विभाग और एक संकुल समर्पित किया गया है। यहाँ के छात्र पूरी तरह गाँधी जी के आश्रम के नियमानुसार ही रहते और पढ़ाई करते है। खादी वस्त्र ही धारण करते है और नियमित चरखा चलाते और सूत कातते है। इसी सूत से फिर हथकरघे पर बुनाई करके कपड़ा बनाया जाता है। यह विश्वविद्यालय परपंरा और आधुनिकता का बहुत ही अच्छा मेल है। यहाँ इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर आदि की भी पढ़ाई रेगुलर कोर्सेज के साथ होती है। यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। 1930 में दांडी यात्रा और नमक सत्याग्रह की ट्रेनिंग इसी विश्वविद्यालय में हुई थी।

महात्मा गाँधी के निजी सचिव एवं संपादक पत्रकार श्री महादेव भाई देसाई के नाम पर गुजरात विद्यापीठ में एक संकुल है। इस वर्ष इसके 100 वर्ष पूरे हो रहे है।

Photo of साबरमती आश्रम और गुजरात विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक विशेष व्यक्तित्व से मुलाकात by Kapil Kumar

विदा लेते समय मुझे खुद देसाई जी गुजरात विद्यापीठ के गेट तक छोड़ने आये थे। इस तरह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास के एक किरदार से मिलना अपने आप में गौरवान्वित करने वाला अनुभव रहा। देसाई जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद जो इतनी आत्मीयता से आप मिले और इतना समय दिया।

- कपिल कुमार,

18 जनवरी 2020

Further Reads