गुजरात के 7 बेहद फेमस मंदिर, आपकी गुजरात यात्रा की लिस्ट में जरूर होने चाहिए

Tripoto
Photo of गुजरात के 7 बेहद फेमस मंदिर, आपकी गुजरात यात्रा की लिस्ट में जरूर होने चाहिए by Rishabh Dev

गुजरात भारत के सबसे शानदार राज्यों में से एक है। गुजरात अपने रिच कल्चर और प्राचीन जगहों के लिए जाना जाता है। गुजरात का एक अलग अपना चार्म है। हर घुमक्कड़ को एक बार गुजरात घूमने जरूर जाना चाहिए। यहाँ सैलानियों के लिए काफी कुछ है। इसी तरह गुजरात के मंदिर सिर्फ पूजा के लिए नहीं हैं बल्कि देखने लायक हैं। गुजरात के अनोखे मंदिरों का आर्किटेक्चर देखकर आप हैरान रह जाएँगे। गुजरात आएँ तो आप इन मंदिरों में तो जरूर जाना चाहिए।

गुजरात के शानदार व चुनिंदा मंदिर:

1- सोमनाथ मंदिर

सोमनाथ मंदिर गुजरात में ही नहीं पूरे भारत का सबसे फेमस मंदिर है। सोमनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। सोमनाथ मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस मंदिर को विदेशी आक्रमणों में कई बार लूटा गया। 1024 ई. में महमूद गजनवी ने इस मंदिर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। आजादी के बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया गया। चालुक्य शैली में बना सोमनाथ मंदिर देखने लायक है।

टाइमिंग: 06:00 AM- 9:30 PM

2- द्वारिकाधीश मंदिर

सोमनाथ मंदिर की तरह गुजरात के द्वारका में स्थित द्वारिकाधीश मंदिर पूरे देश में काफी पॉपुलर है। ये मंदिर हिन्दुओं की चार धाम यात्रा में शामिल है। भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित ये मंदिर 2500 साल पुराना है। द्वारिकाधीश मंदिर को जगत मंदिर और त्रिलोक सुंदर मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जामनगर में है और रेलवे स्टेशन तो द्वारका में भी है। गुजरात के इस प्राचीन मंदिर को तो हर किसी को देखना चाहिए।

टाइमिंग: 06:30 AM - 01:00 PM और 05:00 PM - 09:30 PM

3- स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर

गुजरात के गांधीनगर में स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर गुजरात के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है। 23 एकड़ में फैले इस मंदिर को लगभग 1000 कलाकारों ने बनाया था। 1992 में स्थापित इस मंदिर में 7 फीट ऊँची भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति स्थापित है। इस मंदिर की नक्काशी वाकई में देखने लायक है। यहाँ पहुँचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट अहमदाबाद में है और रेलवे स्टेशन गांधीनगर में है।

टाइमिंग: 09:30 AM - 06:30 PM

4- सूर्य मंदिर

आपने कुछ ही चुनिंदा जगहों पर सूर्य मंदिर देखे होंगे। गुजरात के मोधेरा में भी एक प्राचीन सूर्य मंदिर है। 11 शताब्दी में सोलंकी राजवंश के राजा भीमदेव प्रथम ने सूर्य मंदिर को बनवाया था। मोधेरा की पहाड़ी पर स्थित सूर्य मंदिर की नक्काशी काफी शानदार है। सूर्य देवता को समर्पित ये मंदिर पुष्पावती नदी के किनारे स्थित है। सूर्य मंदिर तीन भागों में बंटा हुआ है, सूर्य कुंड, सभा मंडप और गुडा मंडप। गुजरात की यात्रा में इस मंदिर को देखना तो बेहद जरूरी है।

टाइमिंग: 06:00 AM - 06:00 PM

5- रूकमणि मंदिर

द्वारिकाधीश मंदिर के अलावा द्वारिका में एक और शानदार मंदिर है, रूकमणि मंदिर। द्वारका का ये मंदिर देवी रूकमणि को समर्पित है। 12वीं शताब्दी में बना ये मंदिर द्वारिका से लगभग 2 किमी. की दूरी पर है। मंदिर में देवी रूकमणि की मूर्ति भगवान के साथ स्थापित है। इसके अलावा मंदिर में कई सारी मूर्तियाँ हैं। इस मंदिर को देखकर आप 12वीं शताब्दी के आर्किटेक्चर के बारे में थोड़ा समझ सकते हैं।

टाइमिंग: 05:00 AM - 12:00 PM और 04:00 AM - 09:00 PM

6- बाला हनुमान मंदिर

Photo of गुजरात के 7 बेहद फेमस मंदिर, आपकी गुजरात यात्रा की लिस्ट में जरूर होने चाहिए by Rishabh Dev

गुजरात में एक जगह है जामनगर, जिसे घूमने के लिए ज्यादा नहीं जाना जाता है। इस जामनगर के रणमल लेक के पास में बाल हनुमान मंदिर है। ये मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है। इस मंदिर की स्थापना प्रेम भिक्षुजी ने 1963-64 में की थी। गुजरात के मंदिरों की बात हो तो बाल हनुमान मंदिर को देखने का प्लान जरूर बनाएँ। इस मंदिर के अलावा आप गुजरात में भालका तीर्थ मंदिर, जगन्नाथ मंदिर और भड़केश्वर मंदिर को भी देख सकते हैं।

आप यह भी पढ़ना पसंद कर सकते हैं: थिरुनेल्ली मंदिर, स्वामीनाथस्वामी मंदिर, तिरुनल्लार मंदिर, तिरुमाननचेरी मंदिर, वेणुगोपाल स्वामी मंदिर, पेरूर पाटेश्वर मंदिर

टाइमिंग: 6:00 AM – 10:00 PM

क्या आपने कभी गुजरात की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads