आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे

Tripoto
Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls
Day 1

समुद्री किनारे बैठकर लहरों को बार बार किनारे से टकराते हुए देखना, खूबसूरत समुद्र तटों पर अपने पार्टनर के साथ शाम के वक़्त टहलना, शाम के समय विशाल समुद्र में ढलते हुए सूरज के नज़ारे को देखना, रात के वक़्त किनारे पर बैठकर एकदम शांति में सिर्फ लहरों की मधुर आवाज़ को सुनना, और भी न जाने क्या क्या वजहें आपको मिल जाएँगी जो आपको हमारे देश में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटे राज्य लेकिन पर्यटन के लिहाज़ से सबसे बेहतरीन राज्यों में से एक, गोवा जाने के लिए मजबूर कर देती हैं।

अब अगर गोवा की बात करें तो सर्दियों के मौसम में आम तौर पर सबसे ज्यादा टूरिस्ट गोवा जाया करते हैं फिर गर्मी में गोवा में चिलचिलाती धुप और उमस से बचने के लिए पर्यटक गोवा को अपनी लिस्ट से बाहर ही रखते हैं। साथ ही मानसून सीजन में भी कुछ वजहों से पर्यटक गोवा का रुख अब तक थोड़ा कम ही करते आएं हैं लेकिन धीरे धीरे मानसून सीजन गोवा घूमने के लिए एक बेहतरीन सीजन के तौर पर उभरने लगा है और काफी सारे पर्यटक अपनी गोवा ट्रिप पर जाने के लिए बेस्ट समय मानसून को चुनने लगें हैं।

अब अगर आप भी गोवा ट्रिप या फिर अपनी अगली मानसून ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको मानसून में गोवा जाने के इन खास फायदों के बारे में जरूर पता होना चाहिए जो अभी तक कुछ चुनिंदा पर्यटकों को ही पता है। तो आज हम आपसे इस आर्टिकल में उन्हीं शानदार और अनजाने फायदों के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं...

फोटो क्रेडिट: Global Gallivanting

Photo of Goa by We The Wanderfuls

1) बजट के लिए है बेस्ट

मानसून में गोवा जाने के फायदों की बात करें तो सबसे पहले बात आती है बजट के फायदे की। अगर आप फ्लाइट से गोवा जाने का प्लान आकर रहे हैं तो गोवा ट्रिप के आपके बजट में एक अच्छा खासा हिस्सा फ्लाइट टिकट्स का जरूर होगा लेकिन अगर मानसून सीजन की बात करें तो आपको फ्लाइट टिकट्स पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है। यहीं नहीं इसके साथ ही आपको गोवा में रहने के लिए होटल्स और रिसॉर्ट्स भी काफी अच्छे डिस्काउंट रेट पर मिल जाते हैं।

चूँकि इस सीजन में पर्यटकों की भीड़ पीक सीजन की तुलना में काफी कम होती है इसीलिए गोवा में लगभग सभी होटल्स और रिसॉर्ट्स और यहाँ तक की कुछ शानदार लोकेशन वाले रिसॉर्ट्स भी पर्यटकों को अच्छा खासा डिस्काउंट देते हैं जिससे आप बीच के पास अच्छे होटल या फिर बेहद लक्ज़री रिसॉर्ट में बेहद कम बजट में रुक सकते हैं। बजट की बात यहां ख़त्म नहीं होती, इन सभी के साथ आपको गोवा में मानसून के समय बाइक या स्कूटर भी काफी कम रेंट पर मिल जायेगा। तो बताइये..हुई ना ये एक शानदार डील?

फोटो क्रेडिट: Santorini Dave

Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls

2) पर्यटकों की भीड़ से बचने के लिए बेस्ट

आपसे अगर हम पूछें की आप घूमने के दौरान रिलैक्स करने के इरादे से जाते हैं या नहीं तो इसका जवाब आप जरूर हाँ के साथ ही देंगे। आखिर हम सब दैनिक जीवन में चल रही भाग दौड़ से दूर सुकून से कुछ दिन बिताने के लिए ही तो जाते हैं वेकेशन पर लेकिन अगर आप पीक सीजन में गोवा जाते हैं तो वहां हर एक बीच पर, रेस्टोरेंट्स में और सडकों पर भी हर जगह अगर आपको पर्यटकों की भीड़ मिलती है तो वेकेशन का मज़ा खराब तो होता ही है... है ना?

तो इस समस्या का हल भी आप आसानी से ढूंढ सकते हैं गोवा ट्रिप का प्लान मॉनसून सीजन में बनाकर। इस सीजन में आपको पर्यटकों की बेहद कम भीड़ गोवा में मिलने वाली हैं जिससे आप अपने फ्रेंड्स,पार्टनर या पूरी फैमिली के साथ गोवा में बेहद शानदार समय बिता सकते हैं।

फोटो क्रेडिट: Bharat Booking Holidays

Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls

3) बेहतरीन प्राकृतिक नज़ारों के लिए बेस्ट

कहते हैं कि मानसून से समय गोवा का एक अलग ही प्राकृतिक रूप दिखाई देता है जो बाकी सभी मौसम से कहीं ज्यादा खूबसूरत होता है। बारिश के मौसम में मानो जैसे गोवा की प्राकृतिक खूबसूरती का HD मोड ऑन हो जाता है। चारों ओर घनी हरियाली और हर एक पेड़ पर लगी सभी पत्तियां आपको एकदम साफ़ 4K मोड में बेहद खूबसूरत दिखाई देती हैं। गोवा में पेड़ पौधों की कोई कमी नहीं है लेकिन जब इन धूल भरी पत्तियों को पहली बारिश के बाद आप देखंगे तो वास्तव में गोवा को एक समुद्री डेस्टिनेशन के साथ ही एक हरियाली से भरे ट्रेवल डेस्टिनेशन के तौर पर भी जान जायेंगे !

फोटो क्रेडिट: Holiday list.in

Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls

4) मानसून मतलब गोवा में त्योहारों का सीजन

किसी भी जगह के बारे में अगर आपको सच में जानना है तो आपको वहां की सामाजिक परम्पराएं और संस्कृति को समझना चाहिए और इन्हें समझने के लिए वहां के स्थानीय त्योहारों में सम्मिलित होने से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। मानसून के समय गोवा में काफी सारे स्थानीय त्योहारों को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। अब चाहे जून के अंत में बनाया जाने वाला सोओ जोआओ हो, जुलाई की शुरुआत में होने वाला सेंट जॉन पीटर्स फेस्टिवल हो या फिर अगस्त के महीने में दीवर आइलैंड पर बोंदेरम फेस्टिवल ये सभी स्थानीय त्यौहार गोवा में बेहद शानदार तरीके से मनाये जाते हैं और इसी के साथ गोवा में अगस्त के महीने में गणेश उत्सव भी बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इन सभी त्योहारों में शामिल होकर आप अपने साथ गोवा की कुछ अलग ही यादों को जरूर ले जायेंगे।

फोटो क्रेडिट: SaffronStays

Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls

5) समुद्री लहरों के मनमोहक नज़ारे

विशाल समुद्र की लहरों को लगातार देखना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता तो जरा सोचिये समुद्र के यही नज़ारे बारिश के समय कैसे दिखने वाले हैं! साथ ही इस समय सुमद्र पर उठने वाली ऊँची ऊँची लहरों के साथ यहाँ का नज़ारा वाकई बेहद शानदार लगता है। बारिश के बाद समुद्र का जो दृश्य दिखाई देता है वो अपने आप में एकदम अनोखा और बेहद सुन्दर होता है जिसे शब्दों में बयां करना वाकई मुश्किल है। साथ ही बारिश के बाद अगर आपको समुद्र तट पर बैठकर सूर्यास्त का वो खूबसूरत नज़ारा देखने को मिल जाये तो यकीन कीजिये उस अद्भुत दृश्य को आप हमेशा के लिए अपने मन में समां लेंगे !

फोटो क्रेडिट: Adobe Stock

Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls

6) दूधसागर वाटरफॉल का शानदार नज़ारा

गोवा में दूधसागर वाटरफॉल के मनमोहक नज़ारे (खास तौर पर मानसून में) से बेहतर दृश्य आपको कहीं भी और देखने को नहीं मिल सकता बस एक शर्त है की आओ यहाँ मानसून के सीजन में जाएं। बारिश के मौसम में इस झरने में पानी का बहाव वाकई देखने लायक होता है और इसी समय ये वास्तव में आपको इसके नाम जैसा मतलब दूध के सागर जैसा लगने वाला है!

मानसून सीजन में चारों ओर की हरियाली और गहरे रंग के पत्थरों के ऊपर बहते झरने के दूध जैसे सफ़ेद पानी का नज़ारा वास्तव में बेहद शानदार लगता है। और तो और मानसून सीजन में जब ट्रेक करके या फिर जीप सफारी से आप इस वाटरफॉल के लिए जाते हैं तो रास्ते में घने जंगल के खूबसूरत नज़ारे भी आपको देखने को मिलते हैं।

फोटो क्रेडिट: Curly Tales

Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls

7) स्पाइस गार्डन में प्रकृति को करीब से समझने के लिए बेस्ट

स्पाइस प्लांटेशन या फिर मसाला उद्यानों की सैर आजकल गोवा में पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय होती जा रही है। गोवा में बहुत अच्छे तौर पर कई तरह के मसालों की खेती की जाती है और मानसून का समय इन बागानों को देखने का एकदम परफेक्ट समय है। यहाँ आपको जायफल, वेनिला, दालचीनी, इलायची, काली मिर्च और इसके अलावा भी बहुत कुछ सुगंधित मसालों की खेती देखने को मिल जाएगी और इन्ही सभी की खुशबु के साथ आप इन उद्यानों की सैर कर सकते हैं। आपको यहाँ प्रकृति के बेहद करीब होने का एहसास तो होगा ही साथ ही आप मसालों और अनेक प्रकार के पौधों के बारे में होनी जानकारी को भी यहाँ बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही कुछ स्पाइस उद्यानों में स्थित बर्ड सैंक्चुअरी का आनंद भी आप ले सकते हैं।

फोटो क्रेडिट: Indian Holiday

Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls

8) ट्रैकिंग के लिए बेस्ट

गोवा को मानसून में घूमने के लिए काफी सारे फायदे हम आपको पहले ही गिना चुके हैं लेकिन इसके साथ ही क्या आपको पता है की मानसून के दौरान आप गोवा में कई सारे शानदार ट्रेक कर सकते हैं जो इस समय प्राकृतिक खूबसूरती से भरे रहते हैं। मानसून के समय आप दूधसागर वाटरफॉल ट्रेक, पाली वाटरफॉल ट्रेक, सोनसोगोर ट्रेक, उड़ान डोंगोर ट्रेक और इसके अलावा भी काफी सारे ट्रेक कर सकते हैं जो आपकी गोवा ट्रिप की यादों में एक अलग ही चैप्टर जोड़ देगा।

फोटो क्रेडिट: TripSavvy

Photo of आखिर क्यों आपको मानसून में ही गोवा जाना चाहिए? ये हैं 8 फायदे by We The Wanderfuls

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।


Further Reads