
साल का सबसे रोमांटिक महीना आ गया है! फरवरी, वेलेंटाइन का महीना, कपल्स और रोमांटिक लोगों को अपने साथी को सरप्राइज़ देने के कई कारण देता है। बहुत से लोग पहले से ही अपने पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए रोमांटिक डेट नाइट या बीच वेकेशन की प्लानिंग बना रहे होंगे, तो खूबसूरत गोवा से ज्यादा रोमांटिक कौन सी जगह हो सकती है?
बीच पर रात के खाने की योजना बनाने से लेकर एक साथ वाटरस्पोर्ट्स की सवारी पर जाने तक, गोवा में किसी प्रियजन के साथ करने के लिए असंख्य रोमांटिक चीजें हैं। कलंगुट और बागा समुद्र तटों का सुरम्य परिवेश बड़ी संख्या में कपल्स को आकर्षित करता है।
तो आइए नजर डालते हैं कुछ ऐसी रोमांटिक चीजों पर जो कपल्स गोवा में कर सकते हैं:
1. अगुआडा फ़ोर्ट पर देखें सनसेट

1612 में निर्मित, गोवा में सिंक्वेरिम बीच पर अगुआड़ा किला गोवा के सबसे रोमांटिक स्थानों में से एक है। सूर्यास्त के अविश्वसनीय दृश्य देखने के लिए लोग अक्सर यहां आते हैं। अगुआड़ा मूल रूप से एक पुर्तगाली शब्द है, जिसका अर्थ है पानी देने वाली जगह। कपल्स यहां बैठकर अनंत अरब सागर में डूबते सूरज को देख सकते हैं। अपने बॉलीवुड के यादगार पलों को जीने के लिए चपोरा किले की दीवारों पर बैठें और चपोरा नदी का खूबसूरत नज़ारा देखें... उस सीन को अपनी आंखों से देखें जो ‘दिल चाहता है’ फिल्म में मशहूर हुआ था।
2. पंजिम के रंगीन लैटिन क्वार्टर को करें विजिट

गोवा सिर्फ अपने बीच के लिए ही मशहूर नहीं है; बल्कि यहां संस्कृति की बहुत सारी बातें सीखने को मिलती हैं। गोवा अपने अविश्वसनीय लैटिन क्वार्टर पंजिम और कई चर्चों के लिए भी जाना जाता है। फॉन्टेन्हास के विचित्र छोटे चर्च और पंजिम के पुराने लैटिन क्वार्टर में रोमांटिक आकर्षण का एक और स्तर है! बहुत पुरानी वास्तुकला और चर्चों के साथ फॉन्टेन्हास हास पंजिम का ऐतिहासिक केंद्र है। जहां नीले-पीले रंगों में बनी इमारतें और पुरानी शैली के आकर्षक बंगले मन को मोह लेते हैं। बेशक, यह घूमने के लिए शानदार जगह है!
3. बोट लें किराए पर

चाहे बोटहाउस में रहना हो या यादगार समय के लिए निजी क्रूज किराए पर लेना हो, गोवा में आपके लिए ढेर सारे विकल्प हैं। कश्ती और जेट्सकी से लेकर लक्ज़री यॉच चार्टर तक, आप अपना खुद का चैंपियंस यॉच क्लब या बोट गोवा से किराए पर ले सकते हैं। शाम से लेकर सुबह तक गोवा में क्रूज पार्टी हुआ करती है। वैलंटाइंस डे पर इनकी खूब धूम रहती है। समुद्र के बीच में इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।
4. पणजी में करें शाॅपिंग

जो लोग शॉपिंग करके वैलंटाइंस डे को सेलिब्रेट करना चाहते हों वे गोवा के स्थानीय बाजारों में खासकर पण जी में शॉपिंग कर सकते हैं। यहां से एक दूसरे के लिए गिफ्ट भी खरीदे जा सकते हैं।
5. बीच हट में करें स्टे

इस बार लग्ज़री होटलों को करे बाय-बाय और वैलेंटाइन गेटअवे के लिए समुद्र तट पर रणनीतिक रूप से स्थित किसी एक हट को चुनें। उत्तर में मोरजिम में समुद्र तट झोपड़ियां और दक्षिण में पालोलेम ठहरने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से कुछ हैं। समुद्र किनारे बनी इन बीच हट्स में आपको प्रिवेसी तो मिलेगी ही समंदर का शानदार नजारा भी देखने को मिलेगा। ये हट्स समुद्र किनारे करीब 6 फीट ऊंचे खंबों पर टिकी होती हैं इसलिए पूरा अनुभव ही अलग और रोमांटिक होता है।
6. बीच पर बिताएँ चाँदनी रात

लोग आमतौर पर दिन में सुबह और शाम के बीच कहीं भी गोवा के समुद्र तटों की यात्रा करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी तारों से जगमगाते आसमान के नीचे और गोवा के सबसे शांत तटों पर अपने साथी के साथ हाथ में हाथ डालकर टहलने की कोशिश की है? नहीं? तो यह निश्चित रूप से गोवा में आपकी टू-डू सूची में जाना चाहिए। गोवा में वेगाटर, कॉलिंगुट, अंजना, कोल्वा, पालोलम और बेंगुलिम जैसे खूबसूरत बीच हैं। रात में यहां पर बीच पार्टी चलती है। तारों की छांव में अपने वैलंटाइन के साथ बिताए पल आपको कभी नहीं भूलेंगे।
7. हॉट एयर बलून करें सवारी

गोवा टूरिज्म की तरफ से कई जगह हॉट एयर बलून में सैर कराई जाती है। हॉट एयर बैलून राइड्स आपको गोवा के हरे-भरे ग्रामीण इलाकों के खूबसूरत मनोरम हवाई दृश्य प्रस्तुत करती हैं। अपने पार्टनर के साथ अद्भुत sunset और sunrise का आनंद लेना एक सुकून देने वाला अनुभव है। वैलंटाइंस पर रोमांस और रोमांच का इससे बेहतर मेल कुछ और नहीं हो सकता।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।