![Photo of 5 दिन गोवा में यातायात का खर्च ₹500 से भी कम! ऐसे की मैंने ये बजट यात्रा by Shubhanjal](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1752722/TripDocument/1576733419_1576733398739.jpg)
गोवा- ये नाम सुनते ही जो सबसे पहला ख्याल दिमाग में आता है, वह है समुद्र और ढेर सारी मस्ती। पर फिर जो दूसरा ख्याल दिमाग से टकराता है वो है खर्चा। किसी ट्रिप पर मस्ती और खर्चे का सामंजस्य बनाना बेहद मुश्किल है, और उसमें भी जब आप गोआ में हों, तब तो कहना ही क्या। कैब काफी महंगी है यहाँ, और यही वजह है कि लोग बाइक व स्कूटी से आवाजाही करना पसंद करते हैं। बाइक-स्कूटी का भी खर्चा रोजाना ₹500 से कम नहीं। यहाँ हमने पेट्रोल के खर्चे को साथ नहीं जोड़ा।
![Photo of 5 दिन गोवा में यातायात का खर्च ₹500 से भी कम! ऐसे की मैंने ये बजट यात्रा by Shubhanjal](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1752722/SpotDocument/1576733924_1576733830776.jpg.webp)
गोवा में कार करना, आपकी उम्मीद से बहुत ज्यादा महंगा है। चूँकि यहाँ ऐप से कार बुकिंग की सुविधा नहीं, इसलिए लोकल टैक्सी ड्राइवर मनमर्जी का दाम वसूलते हैं। सिर्फ मडगाँव रेलवे स्टेशन से अंजुना या बागा (लगभग 50 कि.मी. ) का भाड़ा आपको न्यूनतम ₹1800 लग जाएगा और पलोलेम की 35 कि.मी. की यात्रा का खर्चा न्यूनतम ₹1200। इतने खर्चे में खुलकर गोआ का आनंद उठाना किसी के लिए बेहद कठिन है।
किस तरह मैंने गोवा में परिवहन पर ₹200 से भी कम खर्च किया?
गोवा के लिए फ्लाइट या ट्रेन से सफर करने की जगह मैंने दक्षिण महाराष्ट्र के मालवण से बस लेने का इरादा किया। गोवा में मैं मापुसा बस स्टैंड पर उतरा जोकि उत्तर गोआ का सबसे बड़ा बस स्टैंड है, और जहाँ से आपको अरैम्बोल, अंजुना, कलंगुट, कंडोलिम, बिचोलिम, और पंजिम के लिए सीधी बस मिल जाती है। ये बस सुविधाजनक तो हैं ही, ओवरलोड भी नहीं करती। अंजुना तक 10 कि.मी. की यात्रा करने के लिए मुझे बस ₹20 का खर्चा आया।
![Photo of मापुसा, Goa, India by Shubhanjal](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1752722/SpotDocument/1576757670_1576757612011.jpg.webp)
अपना अगला दिन मैंने अंजुना, सिओलिम और बागा में गुजारा। चूँकि मेरे दोस्त आ गए थे, इसलिए वहाँ मुझे परिवहन पर कोई खर्च नहीं करना पड़ा।
![Photo of अंजुना बीच, Goa by Shubhanjal](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1752722/SpotDocument/1576758399_1576758388258.jpg.webp)
तीसरे दिन सिओलिम में अपने दोस्त के घर से मापुसा और फिर वहाँ से अंजुना के लिए बस ली जिसका किराया मुझे ₹30 पड़ा। होस्टल से चेकआउट करने के बाद स्टारको जंक्शन से बस लेकर मैं पहले मापुसा और पंजिम गया, जिसका किराया बस ₹30 आया।
पंजिम से रीबन्दर आने का किराया मुझे महज ₹10 लगा। यहाँ से आपको फ्री फेरी मिल मिलेगी जोकि आपको चोराओ और दीवार द्वीप ले जाएगी। मैं आगे बासीलिका ऑफ बोम जीसस को देखने वेल्हा गोआ गया, जहाँ से वापस पंजिम आने का किराया ₹10 था।
![Photo of 5 दिन गोवा में यातायात का खर्च ₹500 से भी कम! ऐसे की मैंने ये बजट यात्रा by Shubhanjal](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1577093918_1576759039_1576759014231.jpg.webp)
![Photo of 5 दिन गोवा में यातायात का खर्च ₹500 से भी कम! ऐसे की मैंने ये बजट यात्रा by Shubhanjal](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1577093918_1576759071_1576759014343.jpg.webp)
अगले दिन पंजिम से मडगाँव जाने के लिए 40 कि.मी. की यात्रा ₹30 में हुई। वहाँ से के कणसॉलिम के लिये ₹10 की ट्रेन टिकट। मडगाँव सेंट्रल गोआ का एक और मुख्य बस स्टैंड है, जहाँ से आपको शहर भर के लिए बस मिल जाएगी।
![Photo of मडगांव, Goa, India by Shubhanjal](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1414073/SpotDocument/1577093934_1576759519_1576759497149.jpg.webp)
चौथा दिन की यात्रा में पलोलेम जाना हुआ। कणसॉलिम से मडगाँव के लिए ₹10 की ट्रेन और फिर वहाँ से कॉनकोना के लिए ₹35 की लागत आई। वापसी में इसी राह से लौटा जिसका कुल खर्चा बस ₹45 रहा।
![Photo of पालोलेम बीच, Goa by Shubhanjal](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1752722/SpotDocument/1576759837_1576759797771.jpg.webp)
अपने अंतिम दिन की यात्रा में मैं कनसॉलिम से वास्को गया, जहाँ का बस किराया ₹20 आया। वहाँ मैं रेलवे स्टेशन के पास ही एक होटल में ठहरा था। वापस मरमागाँव आने का वापसी किराया भी बस ₹20 ही आया।
यहाँ से एयरपोर्ट जाने के लिए मेरे होटल के बाहर से टैक्सी का भाड़ा ₹350 पड़ रहा था। मगर मैंने टैक्सी की जगह बस से जाना चुना। वास्को रेलवे स्टेशन से मडगाँव जाने वाली बस लेकर मैं डबोलिम एयरपोर्ट उतरा, जहाँ तक आने के लिए मुझे बस ₹10 का किराया पड़ा।
आपको यह भी पढ़ना पसंद हो सकता है : candolim beach
पाँच दिन की इस गोआ यात्रा पर परिवहन का कुल खर्च: ₹280
अगरआप भी ऐसे इंसान हैं जोकि बजट में यात्रा करने, कम दाम में ज्यादा घूमने का ख्यालात लेकर निकले हैं तो स्ट्रीट फूड और शहर की गलियों को पैदल नापने के साथ-साथ लम्बे सफर के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। बस और रेल की यात्रा सुगम और तेज, दोनों है। अगर सही तरीके से प्लान किया जाए, तो बेहद ही कम खर्चे में गोआ जैसे शहर में भी आराम से घूमा जा सकता है।
आप अपनी यात्रा पर पैसे बचाने के लिए क्या करते हैं? यहाँ क्लिक करें और ऐसी जानकारी से यात्रियों की मदद करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।
ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।