गोवा के ५ बहतरीन जलप्रपात

Tripoto
Photo of गोवा के ५ बहतरीन जलप्रपात by Sonali Panagale
Day 1

गोवा के ५ बहतरीन जलप्रपात

अपनी लास्ट पोस्ट में मैने साउथ गोवा की ५ बीचेज की जानकारी दी थी। मैंने सोचा इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए क्यों ना जलप्रपातोंकी जानकारी भी सांझा की जाए। वैसे तो गोवा का टूरिस्ट सीजन अक्तूबर से स्टार्ट होता है और फरवरी तक चलता है। बारिश मे गोवा के बीचेज सुमसाम से हो जाते है। पर गोवा बेयोंड बीचेज देखनेका यही सबसे सही सीजन होता है। गोवा निसर्ग सौंदर्य का धनी है, बारिश के दिनों में यह सौंदर्य और निखरके आता है और मुझे लगता है के यहां के ट्रॉपिकल फॉरेस्ट की सफर हर किसीने करनी चाहिए। तो चलिए गोवा का अपना सफर जारी रखते हुए, गोवा के जंगलोसे होते हुए, कुछ चुनिंदा जलप्रपातोंकी भी सैर कर आते है.....

१. दुधसागर वॉटरफॉल

जलप्रपातोंकी बात कर रहे है और वो भी गोवांके, तो दूधसागर का नाम सबसे पहले लेना तो बनता है। मडगांव से कुल्लेम जानेवाली लोकल ट्रेन में काफी कम खर्चेमे में आप यहां तक पहुंच सकते हो। कुल्लेम में उतरकर कुछ थोड़ी दूर चलकर आप बुकिंग ऑफिस तक पहुंचते हो। बुकिंग ऑफिस से आपको कंपलसरी उनकी जीप में बैठके, लाइफ जैकेट के साथ वॉटरफॉल तक जाना पड़ता है। जीप का रिटर्न किराया और लाइफ जैकेट का किराया, डिपॉजिट के साथ यहा आपको चुकाना पडता है। आप अपनी गाड़ी लेके आगे नहीं जा सकते। घने जंगल से दुर्गम रास्ते से होते हुए आपको मॉटरेबल रोड जहा तक जा सकती है वहा तक छोड़ा जाता है। उसके आगे आपको खुद छोटासा ट्रेक करके वॉटरफॉल तक पहुंचना होता है। दिए हुए वक्त पर लौटना अनिवार्य है। अगर आप गोवा आते हो तो एक बार जरूर दुधसागर वॉटरफॉल हो आना चाहिए। यहां पानी काफी गहरा होने के कारण लाइफ जैकेट अनिवार्य है। लाइफ जैकेट होने से बड़े आराम से पानी में तैरनेका आनंद लेना भी मुमकिन होता है।

यहाँ आने के लिए लोगो से पैसा लिया जाता है पर वॉशरूम, चेंजिंग रूम जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नही दी गई। बेजिम्मेदार लोगों ने थोड़ी बहुत गंद भी कर रखी है। ये कुछ बाते छोड़ी तो यहां आना फुल पैसा वसूल है । पास में ही स्पाइस प्लांटेशन भी है, आपके पास वक्त हो तो उसको भी भेंट दे सकते है, जहा आप गोवा की स्थानीय परंपरागत व्यंजनोका भी आस्वाद ले सकते है।

२. नेत्रावली जलप्रपात

नेत्रवाली भी दुधासागर के बाद एक जलप्रपातोकी दुनिया का प्रसिद्ध नाम है। यहां पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं है। बारिश में भीगते भागते, बाइक से यहाँ आनेका मजा ही कुछ और है। जगह जगह पर फोटो ब्रेक ले ले कर आप यहां तक पहुंच सकते हो। यहां आने के लिए कोई टिकिट वगैरा नही है। गाड़ी पार्क करके फिर आगे ३ - ४ किमी की ट्रेकिंग है। वन्य क्षेत्र होने के कारण दूर दूर तक पेट्रोल पंप या होटल की सुविधा नही है, इस लिए, पेट्रोल और खाने का बंदोबस्त कर लेना उचित है। रास्ते में चमत्कारिक बुलबुलों वाला तालाब लगता है , एक मंदिर क्षेत्र में जिसको अवश्य भेट देनी चाहिए।

३. कुस्केम वॉटरफॉल

यहां पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन कानाकोना पड़ता है। यह जलप्रपात कोटियागो वनक्षेत्र में आता है। खुदकी या फिर किराए से ली हुई टू व्हीलर या फोर व्हीलर से यहां तक आओ तो बढ़िया रहेगा। शायद यही एक विकल्प है क्योंकि यह वॉटरफॉल बहुत अंदर की तरफ है, और कोई सुविधाजनक पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध नहीं है। कबीलो और कुनबोसे होता हुआ, लहराते हुए दूर तक फैले चांवल के खेतोसे सटा हुआ, झिलमिल झरनोको साथ में लेके चलता यहां तक पहुंचाने वाला रास्ता मुझे बहुत पसंद है। वाटरफॉल तक पहुंचने के लिए पर्वत की चढ़ाई करनी है, पर उसके लिए कच्ची सीढियां बनाई गई है जो काम आसान कर देती है।

बेस में ही टिकट काउंटर पे टिकट निकालना पड़ता है। यहां जलप्रपात का पानी कच्ची सीढियो पे से गुजरता हुआ नीचे बहता है, और आप उन्हीं सीढ़ियों से होते हुए ऊपर जा रहे होते हो। मुझे यहां का रख रखाव बहुत भाया । ऊपर उत्साही लोगोको चाप लगाने सिक्युरिटी वाला भी खड़ा होता है । ऐसी व्यवस्था हो तो पैसा देना भी लाजमी लगता है। अगर आप निसर्गप्रेमी हो तो आपको ये जगह जरूर भायेगी।

४. बामनबुडो वॉटरफॉल

यह जलप्रपात कानकोना क्षेत्र में आता है। कुस्केम वाटरफॉल जाने वाले में रास्ते में ही यह वाटरफॉल है। ऊंचाई ज्यादा नही है, फिर भी जगह बहुत सुंदर है। अगर आप ज्यादा दूर अंदर तक नही जाना चाहते तो आप यहां जलक्रीडा करके वापस शहर लौट सकते हो।

५. हरवलेम जलप्रपात

यह जगह गोवा के पोंडा क्षेत्र में पड़ती है। रास्ते में ही पांडवकालीन गुफाएं भी आती है। भगवान महादेव को समर्पित रुद्रेश्वर मंदिर परिसर में ही यह जलप्रपात है।

यहां मैं पांचों वाटरफॉल्स की फोटोज सांझा कर रही हु। देखिए इनमें से आपको कौनसा अच्छा लगता है। अगर आप इनमे से किसी जलप्रपात को पहले ही भेट दे चुके है, तो आपके अनुभव जरूर सांझा करे.....

Kuskem Waterfall

Photo of Goa by Sonali Panagale

Bamanbudo Waterfall

Photo of Goa by Sonali Panagale

Netravalim Waterfall

Photo of Goa by Sonali Panagale

Dudhsagar Waterfall

Photo of Goa by Sonali Panagale

Harvalem waterfall

Photo of Goa by Sonali Panagale

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads