Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे

Tripoto
6th Oct 2022
Photo of Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे by Pooja Tomar Kshatrani
Day 1

गोवा जाने की प्लानिंग तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन कई बार किसी न किसी कारण से ये ट्रिप कैंसिल हो जाती है। गोवा जाने के प्लान में अगर आपका बजट आड़े आ रहा है तो यकीन मानिए गोवा ट्रिप 3 हज़ार रुपये में प्लान की जा सकती है। ये ट्रिप यादगार रहेगी और साथ ही साथ आपको इसके लिए किसी ट्रैवल एजेंट के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं है। गोवा ट्रिप की सबसे खास बात यही है कि वहां जाकर शांति का अनुभव भी लिया जा सकता है। हां, बहुत ज्यादा टूरिस्ट से भरी हुई जगहों से अलग हटकर भी काफी कुछ है गोवा में।

1. बुक करें रेल टिकट

Photo of Goa by Pooja Tomar Kshatrani

गोवा के लिए ट्रेन टिकट बुक करना सबसे अच्छा विचार है। आप मुंबई से जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की टिकट की बुकिंग कर सकते है। जन शताब्‍दी एक्‍सप्रेस के दादर से छूटने का समय सुबह 5.25 बजे है और यह उसी दिन शाम 4 बजे तक मडगांव पहुंच जाती है। इस ट्रेन की स्लीपर सीट का किराया मात्र 260 रुपये है।

2.चुनें ऑफ सीजन

Photo of Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे by Pooja Tomar Kshatrani

अगर आप कम खर्च में गोवा घूमने का मन बना रहे हैं तो नए साल पर अपना ट्रिप बिल्कुल भी प्लॉन न करें। इस दौरान ना सिर्फ होटल्स व अन्य चीजों की कीमत काफी अधिक होती है। साथ ही अगर आप गोवा जाकर मस्ती के साथ−साथ सुकून भी चाहते हैं तो यह आपको इन दिनों बिल्कुल नहीं मिलेगा। बेहतर होगा कि आप ऑफ सीजन में अपना ट्रिप प्लॉन करें। इस दौरान आपको अच्छे और सस्ते होटल्स आसानी से मिल जाएंगे। गोवा में कई जगह सुरक्षित हॉस्टल मिल जाएंगे। ये 350 रुपए प्रति दिन के हिसाब से चार्ज करते हैं। अगर ग्रुप में जा रहे हैं तो ये विकल्प काफी अच्छा हो सकता है।

3. घूमने के लिए बुक करे स्कूटी या ले पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा

Photo of Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे by Pooja Tomar Kshatrani

गोवा में घूमने का सबसे अच्छा तरीका है वहां स्कूटी किराए पर ले लेना। गोवा की बात ही कुछ और है। यहां अगर आप सितंबर से मार्च के बीच जा रहे हैं तो बेहद अच्छा मौसम होगा। सुहाने मौसम में स्कूटी राइड लीजिए। गोवा में पेट्रोल बहुत सस्ता है इसलिए ये आपके बजट में होगी। 300 से 500 रुपए प्रति दिन की रेंज में स्कूटी यहां किराए पर ली जा सकती है। गोवा ट्रिप पर जाने से पहले एक लिस्ट बना लें कि कहां जाना है। बस फिर अपनी स्कूटी उठाइए और निकल पड़िए। लेकिन अगर आप कम रुपयों में ज्यादा घूमने का ख्याल लेकर घर से निकले है तो आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना चाहिए जो आपके जेब पर पड़ने वाले खर्चे को बहुत कम कर देगा।

5. स्ट्रीट फूड

Photo of Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे by Pooja Tomar Kshatrani

गोवा का स्ट्रीट फूड सस्ता और स्वादिष्ट होता है इसलिए आप बड़े बड़े होटल में जाकर खाना खाने के बजाय स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाये। गोवा में आपको हर तरह के नाश्ता बहुत ही कम दाम में मिल जाएगा। गोवा में आपको किसी रेस्तरां में थाली सिस्टम मिल जाएगा और वेजिटेरियन थाली की दर 100 से 150 रुपये और नॉन वेज थाली के लिए 250 से 300 रुपये खर्च करने पड़ सकते है।

6. चुने स्ट्रीट शाॅपिंग

Photo of Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे by Pooja Tomar Kshatrani

नार्थ गोवा में एक मार्केट है जो कलंगुट बीच के पास मौजूद है। इस जगह को टूरिस्ट का सबसे बड़ा अड्डा भी माना जाता है। इस मार्केट में टी-शर्ट्स काफी सस्ते दामों में आपको मिल जाएंगी। साथ ही इस मार्केट में आपको काफी सारी एंटीक चीजें भी खरीदने को बेहद आसानी से मिल जाएगी। पहले तो यहां हर चीज का दाम आपको ज्यादा बताया जाएगा लेकिन अगर आप थोड़ी सी बारगेनिंग करें तो आप इन्हीं सब चीजों को सस्ते दामों में भी खरीद सकते हैं। कोशिश करें कि आप लोकल में रहने वाली महिलाओं जैसा व्यहवार करें, जिससे टूरिस्ट समझकर कोई भी दुकानदार आपका फायदा न उठा सके।

आइए जानते है कि गोवा में आप 3 दिन में क्या-क्या कर सकते है?

पहला दिन

Photo of Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे by Pooja Tomar Kshatrani

आप पहले दिन गोवा के फेमस कैंडोलिम बीच, अंजुना बीच पर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं। आप अपना सारा समय कलंगुट और बागा समुद्र तट पर भी बिता सकते हैं क्योंकि कलंगुट और बागा बीच पर आपको डांस करने के लिए फ्री में डांस फ्लोर मिलेगा। यहां के बीच इतने खूबसूरत हैं कि आपको पूरा दिन आराम से निकल जाएगा।

दूसरा दिन

Photo of Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे by Pooja Tomar Kshatrani

दूसरे दिन आप इन गोवा में स्थित मंदिर या फिर चर्च भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आप अगौडा फोर्ट, मंगेशी मंदिर, अवर लेडी ऑफ इमैक्युलेट कंसेप्शन चर्च आदि जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, आप गोवा में स्ट्रीट फूड का भी लुत्फ उठा सकते हैं या फिर आप गोवा में शॉपिंग करने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

अवर लेडी ऑफ इमैक्युलेट कंसेप्शन चर्च एंट्री फीस - 10 रुपये /व्यक्ति

तीसरा दिन

Photo of Budget Travel : 3000 रुपयों में 3 दिन के लिए कुछ यूं बनाएं गोवा घूमने का प्लान और करें मजे by Pooja Tomar Kshatrani

तीसरे दिन आप यहां के महादेई वाइल्डलाइफ सेंचुरी, भगवान महावीर सेंचुरी और मोलम नेशनल पार्क भी मशहूर हैं। जहाँ बेहद कम खर्चें में काफी कुछ देखा और घूमा जा सकता है।

महादेई वाइल्डलाइफ सेंचुरी एंट्री फीस - निशुल्क

भगवान महावीर सेंचुरी एंट्री फीस - 20 रुपये /व्यक्ति

मोलम नेशनल पार्क एंट्री फीस - 20 रुपये / व्यक्ति

क्या आपने गोवा की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads