काफी गहमागहमी , तब्दीलियो और 2 बार कार्यक्रम Cancel करने के बाद आखिरकार हम सभी अपनी अब तक की सबसे लम्बी Road Trip के लिए निकलने वाले थे | तय था सुबह 10 बजे निकलना है , ताकि शाम होते होते जयपुर पहुच जाये , वहां किसी किले को निहारते हुए पहले दिन की थकान निकलेंगे |
गर्मी प्रचंड थी तो गाडी में पानी की प्रयाप्त व्यस्था के साथ एक ICE BOX भी रखा गया | Late होना भारतीय जीवनशेली का अभिन्न हिस्सा है ,हम भी इससे अछूते कैसे रह सकते थे , हमारी एक सहयात्री पुणे से आ रही थी , उसकी बस देर से आई और सुबह से निकलने वाले हम पांच " सख्तTraveler" 2 बजे निकले |
उस समय लगभग पूरे उत्तरभारत में तूफान आया हुआ था और जिन जिन राज्यों से होकर हम गुजरने वाले थे उनमे High Alert था , जो हमें बाद में पता चला | शाम 6 बजे के बाद MP की गाड़ियाँ कम और RJ नंबर प्लेट की गाड़ियाँ ज्यादा दिखाई देने लगी मध्यप्रदेश पार कर हम राजस्थान में प्रवेश कर चुके थे | रात 9 बजे के आस पास दूर कहीं से मिट्टी की सोंधी खुशबु आई,तूफान की चेतावनी मानकर थोड़ी दूर पर भीलवाडा था पहली रात वही रुके |
घर से निकलने की ख़ुशी में कब पहला दिन निकल गया पता ही नहीं चला उस दिन 400 किलोमीटर की RoadTrip पूरी हुई | चुकि हम schedule से पीछे थे और अगले दिन हमको 750 KM का सफ़र और करना था ऐसा तय हुआ की सुबह 5 बजे प्रस्थान होगा ....