डलहौजी, हिमाचल प्रदेश 

Tripoto

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश में स्थित धौलधार रेंज में बना एक टूरिस्‍ट प्‍वांइट है। डलहौजी को सन् 1854 में एक ब्रिटिश गर्वनर लार्ड डलहौजी ने स्‍थापित किया था ताकि वह गर्मियों में सुकून भरे पल किसी ठंडी और शांत जगह पर बिता सकें। डलहौजी, पांच पहाडियों पर बना नगर है जिनके नाम काथलॉग, पोर्टएन, तेहरा, बाकरोता और बालून है जो कुल 13 वर्ग किमी. के क्षेत्र में फैली हुई है।

Photo of Dalhousie, Himachal Pradesh, India by RAVI SINGH

डलहौजी की जलवायु साल भर सुखद रहती है। यहाँ गर्मियों में तापमान 15.5 से 25.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। मार्च से जून के महीने में पर्यटक यहां घूमने आ सकते है। जून के बाद यहां बारिश होने लगती है जो सितम्‍बर तक चलती है। सर्दियों में यहां का तापमान 1 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। अधिकतर सर्दियों में ही डलहौजी आना पसंद करते हैं। डलहौजी समुद्र स्‍तर से 2700 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है। सर्दियों के दौरान यहां भयंकर बर्फबारी होती है।

Photo of Dalhousie, Himachal Pradesh, India by RAVI SINGH

डलहौजी समुद्र स्‍तर से 2700 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है। सर्दियों के दौरान यहां भयंकर बर्फबारी होती है। डलहौजी, भारतीय राजधानी दिल्ली से 563 किमी. , अमृतसर से 191 किमी., चंबा से 56 किमी. और चंडीगढ़ से 300 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहां के लिए निकटतम एयरपोर्ट पठानकोट है जो डलहौजी से 80 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह हवाई अड्डा दिल्‍ली के एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है।

Photo of Dalhousie, Himachal Pradesh, India by RAVI SINGH
Photo of Dalhousie, Himachal Pradesh, India by RAVI SINGH

Further Reads