डलहौजी में घूमने के खूबसूरत स्थान

Tripoto
Photo of डलहौजी में घूमने के खूबसूरत स्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा शहर है, जो यहां आने वाले पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान माना जाता है। डलहौजी अपने प्राकृतिक नजारों, फूलों, घास के मैदान, तेज प्रवाह वाली नदियों, शानदार धुंध के पहाड़ों से घिरा हुआ है।

अवश्य पढ़ें : sach pass

हनीमून मनाने के लिए डलहौजी हिमाचल की सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। अगर आप भी प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन आकर्षणों के लिए प्रसिद्ध डलहौजी में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आपको यहां की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानकारी देते हैं।

Photo of Dalhousie, Kangra Division by Ranjit Sekhon Vlogs

1. खज्जियार

कपल्स के लिए डलहौजी में देखने के लिए मुख्य स्थानों में से एक खज्जियार है। डलहौजी शहर से खज्जियार 24 किमी दूर है, जो अपने देवदार के घने पेड़ों से ढका हुआ है। 6,500 फीट की ऊंचाई पर मैजूद खाज्जिअर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुरम्य परिदृश्य की वजह से डलहौजी के पास घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस जगह पर आप पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, घुड़सवारी और जॉर्बिंग जैसी मजेदार गतिविधियां कर सकते हैं।

Photo of डलहौजी में घूमने के खूबसूरत स्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

2. पंचपुला झरना

पंचपुला हरे देवदार के पेड़ों के आवरण से घिरा एक खूबसूरत झरना है, जो डलहौजी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। पंचपुला वो जगह है, जहां आप पांच धाराओं को एक साथ देख सकते हैं। आपको बता दें, ये जगह अपने खूबसूरत नजारों की वजह से जानी जाती है। पंचपुला के पास एक महान क्रांतिकारी सरदार अजीत सिंह की याद में एक समाधि बनाई गई है, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली थी। मानसून के मौसम में ये जगह और भी खूसबूरत लगने लगती है।

Photo of डलहौजी में घूमने के खूबसूरत स्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

3. माल रोड

डलहौजी में माल रोड घूमने का अपना अलग ही मजा है। आप अपने पार्टनर के साथ विशेष रूप से शाम के समय माल रोड घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। शाम के समय माल रोड बाजारों से बेहद जगमगाता है। साथ ही दोपहर में सेंट जॉन्स चर्च और सेंट फ्रांसिस चर्च जा सकते हैं। माल रोड जाने के बाद आप ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक सकते हैं।

Photo of डलहौजी में घूमने के खूबसूरत स्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

4. कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य

आप इस अभ्यारण तक ट्रैकिंग करते हुए पहुंच सकते हैं। इस जगह की अपनी अलग ही पहचान और ये जगह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है। अगर आप दोनों वन्य जीव प्रेमी हैं, तो आप यहां काले भालू, तीतर, तेंदुआ और हिमालयन ब्लैक मार्टन जैसे जानवरों को देख सकते हैं।

Photo of डलहौजी में घूमने के खूबसूरत स्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

5. डैनकुंड पीक

डैनकुंड पीक को सिंगिंग हिल के नाम से भी जाना जाता है, जो डलहौजी में समुद्र तल से 2755 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। आपको बता दें, डलहौजी में सबसे ऊंचा स्थान होने की वजह से यहां से आप घाटियों और पहाड़ों के अद्भुत दृश्य देख सकते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह स्वर्ग की तरह है। डैनकुंड अपनी खूबसूरत बर्फ से ढकी चोटियों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है।

Photo of डलहौजी में घूमने के खूबसूरत स्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

6. चमेरा झील

चंबा जिले में स्थित चमेरा झील, डलहौजी में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में गिना जाता है क्योंकि यहां आप जमकर बोटिंग कर सकते हैं। झील में बोटिंग करते हुए अपने जीवनसाथी के साथ कुछ रोमांटिक समय बिताएं और इस पल को हमेशा के लिए फोन के कैमरे में कैद जरूर करें। अगर आप मार्च से जून के बीच किसी भी महीने में डलहौजी घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, ये जगह बोटिंग करने के लिए सबसे रोमांटिक जगहों में से एक बन जाती है।

Photo of डलहौजी में घूमने के खूबसूरत स्थान by Ranjit Sekhon Vlogs

7. सतधरा झरना

सतधरा झरना चंबा घाटी में मौजूद है, जो बर्फ से ढके पहाड़ों और ताजे देवदार के पेड़ों के शानदार नजारों से घिरा हुआ है। आपको बता दें सतधरा का अर्थ है, सात झरने और इस झरने का नाम, सात खूबसूरत झरनों के साथ मिलने की वजह से रखा गया है। ये जगह उन लोगों के लिए सबसे खास जो भीड़-भाड़ वाली जिंदगी से दूर शांति वाली जगह जाना चाहते हैं। ये झरना अपने औषधीय गुणों की वजह से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां के पानी रोगों को ठीक करने के चिकित्सीय गुण मौजूद हैं।

Further Reads