नए साल की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है । कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 से 3 साल लोग वैसे भी ज्यादा सेलिब्रेट नही कर पाए । इस साल हालात काफी बेहतर है । नया साल 2023 बस दस्तक देने वाला है । वैसे तो दिल्ली एनसीआर में जगहों की कमी नही है ।
लेकिन फिर भी मैं आपको नोएडा महानगर की सबसे हसीन और रंगीन जगह के बारे में बताना चाह रहा था ।
काफी सारी खूबियां है इस जगह में । तभी तो आप अपने नए साल की पार्टी के लिए इस जगह का चुनाव कर सकते है
यहाँ जो कुछ भी आज की युवा पीढ़ी को चाहिए वो सब आसानी से नजदीक में ही मिल जाता है । चाहे अच्छे रेस्टुरेंट हो , कैफेस हो , डिस्को हो , पब हो , इत्यादि
जो इसको खास बनाता है । वो है इस जगह की लोकेशन।
आप दिल्ली , फरीदाबाद , गुरुग्राम, गाजियाबाद , नोएडा , ग्रेटर नोएडा इत्यादि जगहों से आसानी से यहां आ सकते है ।
द गार्डन गैलेरिया मॉल नोएडा के सेक्टर 38 b में पड़ता है ।
नोएडा का सबसे प्रचलित बाजार सेक्टर 18 भी बिलकुल पास में है। नोएडा के अन्य सभी बड़े मॉल जैसे की द ग्रेट इंडिया प्लेस , सेंटरस्टेज मॉल , वेव मॉल , डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया , इत्यादि भी पास में है ।
द गार्डन गैलेरिया में आप शहर के सबसे अच्छे रेस्टुरेंट, कैफे , डिस्को , पब ,आपको एक ही जगह मिल जायेंगे ।
यहां के रेस्टुरेंट तथा कैफे में आपको भारतीय, चाइनीज , जापानी , कॉन्टिनेंटल, खाना आपको मिल जाएगा ।
यहां के कुछ जाने पहचाने रेस्टुरेंट है ।
1 – सस्सी ऑस्कर ( sassy Oscar )
2 – बोहेमिया ( bohemia )
3 – स्मोक फैक्ट्री ( smoke factory )
4 – ऊनो शिकागो ( uno Chicago )
5 – टाइम मशीन ( time machine )
6 –फ्लाई डाइनिंग ( fly dining )
7 – द इंपरफेक्टो ( the imperfecto )
अब अच्छे खाने के बाद बात करते है अच्छे डिस्को की जहा आप तथा आपके दोस्त अपने पसंदीदा गानों पर ठुमके लगा सकते है ।😉 शहर के कुछ बेहतरीन डिस्को आपको यहां मिल जायेंगे । जहा पर नामी गिरामी डीजे आपको अपनी धुन पर पक्का नचा ही देंगे । नए साल की पार्टी यहां हमेशा ही खास होती है । आपको अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिल जायेंगे ।
अब अगर आप और भी पार्टी करना चाहते है । तो कुछ
अच्छे पब्स भी है । जहा पर आप कॉकटेल या मॉकटेल का आनंद भी उठा सकते है । जहा पर आप तरह तरह के रंगीन पानी 😉 का भी आनंद उठा सकते हो । आप मेरे कहने का मतलब तो समझ ही गए होंगे ।
पब्स और डिस्को की सूची आप कुछ इस प्रकार देख सकते है।
1 – सूत्रा ( sutra the disco )
2 – वीकेंड ( weekend)
3 – लोकल ( the local )
4 – रु बा रु ( ru –bar – ru )
5 – मिनिस्ट्री ऑफ साउंड ( ministry of sound )
6 – लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स ( lord of the drinks )
7 – बार बे व्यू नेशन ( bar be que nation )
8 – माय बार हेड क्वार्टर ( my bar headquarter )
इत्यादि
यकीन मानिए आपको पार्टी करने के लिए इससे अच्छी जगह नही मिलेगी । शाम होते ही इस जगह का नजारा कुछ अलग ही होता है । तो दिल्ली एनसीआर वालो हो जाओ तैयार । नए साल की धमाकेदार शुरुआत करने के लिए ।
अड्डा ( जगह ) के बारे में मैने आपको बता ही दिया है ।
पता – गार्डन गैलेरिया मॉल सेक्टर 38 B ( द ग्रेट इंडियन मॉल के बिलकुल पास ) नोएडा ( उत्तर प्रदेश )
आप दिल्ली मेट्रो से भी आसानी से यहां आ सकते है
नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 नोएडा है ।
अगर आप भी गार्डन गैलेरिया मॉल गए है तो अपना अनुभव साझा कर सकते है ।