पक्षी प्रेमियों के लिए ख़ास हैं चंडीगढ़ का यह पार्क

Tripoto
Photo of पक्षी प्रेमियों के लिए ख़ास हैं चंडीगढ़ का यह पार्क by Rishabh Bharawa

2016 में पहली बार मैने हैदराबाद की फिल्म सिटी में ऐसा पार्क देखा जहां पक्षियों को एक बहुत बड़े चारों तरफ से बंद जालीनुमा ,एक तरह से पिंजरे में खुला छोड़ रखा था। उसी पिंजरे में ही पेड़ पौधे लगा कर जंगल डेवलप किया हुआ था ताकि उनमें पक्षी आराम से उड़े और रहे,अपनी नेचुरल अवस्था में। इन पिंजरों को एवियरी (aviary) कहते हैं। लोगों को पक्षी देखने के लिए इन पिंजरों के अंदर घूमना पड़ता हैं।वही पहली बार मैने कई तरह के पक्षी देखे थे। इन पक्षियों के हाथ लगाने और इन्हे अपने हाथ पर बिठाकर फोटो खिंचाने की एक अलग व्यवस्था भी वहां थी।इसी थीम पर वहां एक बटरफ्लाई पार्क भी था,जहां सैकड़ों तरह की तितलियां आपके इर्द गिर्द उड़ती रहती हैं।

इसके बाद मैने दुबई का the green planet देखा ,जहां कई तरह के जानवर जैसे कि स्लॉथ और कई तरह के पक्षी को एक विशाल रेनफोरेस्ट बनाकर खुला छोड़ हुआ हैं।

Photo of पक्षी प्रेमियों के लिए ख़ास हैं चंडीगढ़ का यह पार्क by Rishabh Bharawa

अब बात करते हैं चंडीगढ़ के ऐसे ही एक बर्ड पार्क की,जो कि स्थित हैं रॉक गार्डन के एकदम नजदीक में। इस पार्क में एक नेचुरल ट्रेल हैं पैदल घूमने को जिसमें आप विभिन्न तरह के पेड़ पौधे देख पाएंगे। नवग्रह,12 राशि और नक्षत्र पर आधारित वन भी यहां बने हुए हैं। उसके बाद शुरू होता हैं इस पार्क का बर्ड जोन। इन जोन के एविअरी में कृत्रिम रूप से तालाब और झरने भी बनाए हुए हैं ताकि पानी वाले पक्षी भी वहां रह सके।

Photo of पक्षी प्रेमियों के लिए ख़ास हैं चंडीगढ़ का यह पार्क by Rishabh Bharawa
Photo of पक्षी प्रेमियों के लिए ख़ास हैं चंडीगढ़ का यह पार्क by Rishabh Bharawa

एवियरी में प्रवेश करते ही कई तरह के पक्षी की चहचहाट हमें सुनाई दी और जैसे जैसे हम आगे बढ़ते गए हमारे आसपास से कई तरह के रंग बिरंगे पक्षी उड़ते हुए निकलने लगे। थोड़ा आगे ब्लैक स्वान झील में तैरते हुए दिखाई दिए। मकाऊ पक्षी की आवाज पूरे अवेयरी में गूंज रही थी। एक पेड़ को हमने एकदम गौर करके देखा तो उस की डालियों पर कई तरह की रंग बिरंगी छोटी बर्ड्स बैठी दिख रही थी और हमारे एक दम नजदीक होने के बावजूद भी वे डर नही थी। आगे एक aviary में हमने पाया कि आप 100रुपए का टिकट खरीद कर के इन पक्षियों को अपने कंधे,हाथों पर बिठा कर फोटो खींचा सकते है।

Photo of पक्षी प्रेमियों के लिए ख़ास हैं चंडीगढ़ का यह पार्क by Rishabh Bharawa
Photo of पक्षी प्रेमियों के लिए ख़ास हैं चंडीगढ़ का यह पार्क by Rishabh Bharawa

यहां ब्लैक स्वान,व्हाइट स्वान,लव बर्डस,मकाऊ ,अफ्रीकन पैरोट्स जैसे करीब 50 प्रजातियों के पक्षी छोड़े गए हैं। इस पार्क को घूमने में करीब डेढ़ घंटा लगता हैं। यही कैफेटेरिया और सौवेनिर शॉप भी बने हैं।

पार्क का एंट्री टिकट मात्र 50rs हैं। यह पार्क सुबह 10 से शाम 4.30 तक खुला रहता हैं और सोमवार,मंगलवार को यह बंद रहता हैं। पंछियों के साथ फोटो खिंचाने वाला टिकट आप बाहर से या पार्क के अंदर से भी खरीद सकते हैं।

जनवरी 2024

–ऋषभ भरावा

Further Reads