मित्रों भारत में आपको बहुत सारे शहरों में रोज गार्डन देखने को मिलेंगे लेकिन चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में स्थित यह रोज गार्डन बहुत ही सुंदर है।
वैसे तो हर बगीचे में फूल पाए जाते हैं लेकिन चंडीगढ़ का ये फूलों का बगीचा बेहद शानदार है, जहां आपको बहुत सारी प्रजातियों के गुलाब देखने को मिलेंगे| आप देख सकते है Chandigarh (Rose Garden) की कुछ वर्ष पहले की तस्वीर | फूलों के खिलने वाले समय में इस बगीचे में जायें तो आने का मन नहीं करता है |
आज मैं आपको रोज गार्डन चंडीगढ़ के बारे में बताने वाली हूं, जिसे “जाकिर हुसैन रोज गार्डन” के नाम से भी जाना जाता है। रोज गार्डन चंडीगढ़ के सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जिसमें 1600 से भी अधिक प्रजातियों के गुलाब पाए जाते हैं। इस रोज गार्डन में हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और खूब फोटोग्राफी करते हैं | रंग बिरंगे गुलाबों के बीच में फोटोग्राफी का मजा ही कुछ और है |
रोज गार्डन के मध्य में स्थित फव्वारा की ऊंचाई थोड़ी अधिक होने की वजह से इसका नजारा काफी आकर्षित करता है। यहाँ की शाम बड़ी सुहानी लगती है, आप अपने परिवार के साथ यहाँ समय बीटा सकते हैं |
रोज गार्डन का निर्माण
रोज गार्डन (चंडीगढ़) का निर्माण जाकिर हुसैन जी ने करवाया था, जिसे 1967 ई० में ही पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। 30 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है |
रोज गार्डन के खुलने एवं बंद होने का समय
यह रोज गार्डन सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है, जिसमें आप किसी भी दिन जा सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं।
गर्मी के मौसम में आप रोज गार्डन जा सकते हैं, वैसे रोज गार्डन में जाने का सबसे अच्छा समय फरवरी से मार्च का होता है, क्योंकि सुहावने मौसम में इस गार्डन में फूल खिले होते हैं, जो बगीचे की सुंदरता में चार चाँद लगा देते हैं | इनकी वजह से इस बगीचे का नजारा देखने लायक होता है। सुबह और शाम का नजारा बगीचे में देखने लायक होता है |
रोज गार्डन चंडीगढ़ में आपको चारों तरफ हरियाली देखने को मिलेगी | गुलाब की अलग-अलग प्रजाति और अलग-अलग रंग के फूल, फव्वारा, डांसिंग और स्केटिंग एरिया के साथ-साथ कई तरह की अन्य चीजें देखने को मिल जाएंगे।