आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा जो एक खूबसूरत शहर है| जानिए कैनबेरा में कहाँ घूम सकते हो|

Tripoto
Photo of आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा जो एक खूबसूरत शहर है| जानिए कैनबेरा में कहाँ घूम सकते हो| by Dr. Yadwinder Singh

आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा एक खूबसूरत शहर है| कैनबेरा की आबादी तीन लाख है| यह शहर आस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स में सिडनी के पास स्थित है| कैनबेरा में आपको पर्वत, नदी और राष्ट्रीय उद्यान आदि देखने के लिए मिलेगें| इस खूबसूरत शहर को प्रकृति की गोद में बसाया गया है| कैनबेरा में आपको आस्ट्रेलिया की महत्वपूर्ण ईमारतें और स्मारक आदि भी देखने के लिए मिलेगें| आप सिडनी से सड़क मार्ग और वायु मार्ग से कैनबेरा में पहुँच सकते हो| कैनबेरा शहर में घूमने के लिए आपको बसों के अलावा ट्राम आदि भी मिल जाऐंगी| आप जब भी आस्ट्रेलिया घूमने का पलान बनाए तो सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन आदि शहरों के साथ आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा को भी लिस्ट में शामिल कर लीजिए| कैनबेरा शहर में बहुत सारे दर्शनीय स्थल है जैसे बलैक माउंटेन, द नैशनल गैलरी आफ आस्ट्रेलिया, आस्ट्रेलिया वार मैमोरियल, संसद भवन और टेल्स्ट्रा टावर आदि| कैनबेरा घूमते समय आप इन खूबसूरत जगहों की यात्रा कर सकते हो|

कैनबेरा शहर का खूबसूरत दृश्य

Photo of Canberra by Dr. Yadwinder Singh

बलैक माउंटेन
कैनबेरा में आप अपनी खूबसूरत यात्रा को बलैक माउंटेन से शुरू कर सकते हो| बलैक माउंटेन पर आप पहाड़ और शहर दोनों की खूबसूरती को निहार सकते हो| यहाँ पर ही आपको आस्ट्रेलिया का पुराना संसद भवन, नया संसद भवन आदि देखने के लिए मिलेगा| बलैक माउंटेन की ढलान पर आप आस्ट्रेलिया का नैशनल बाटेनिक गार्डन देख सकते हैं| इस खूबसूरत गार्डन में आपको बहुत सारे पेड़ पौधे देखने के लिए मिलेगें| यहाँ के रास्ते बहुत खूबसूरत है| यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी| कैनबेरा में बलैक माउंटेन घूमने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जगह है|

बलैक माउंटेन कैनबेरा

Photo of Black Mountain by Dr. Yadwinder Singh

बलैक माउंटेन कैनबेरा आस्ट्रेलिया

Photo of Black Mountain by Dr. Yadwinder Singh

आस्ट्रेलिया वार मैमोरियल
यह भवन उन लोगों की याद में बना हुआ है जिन्होंने युद्ध के दौरान आस्ट्रेलिया के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी| यहाँ पर सेना के हथियारों का एक शानदार संग्रहालय बना हुआ है| इन हथियारों को लडाई में प्रयोग किया गया था` इस वार मैमोरियल में 20 गैलरी के साथ फिल्म और वीडियो थियेटर आदि बने हुए हैं जो उस युद्ध के आस्ट्रेलिया के अनुभवों और ईतिहास को प्रदर्शित करते हैं| यह संग्रहालय सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है|

आस्ट्रेलिया वार मैमोरियल में फौजियों की तस्वीर

Photo of Australian War Memorial by Dr. Yadwinder Singh

आस्ट्रेलिया वार मैमोरियल कैनबेरा

Photo of Australian War Memorial by Dr. Yadwinder Singh

नैशनल गैलरी आफ आस्ट्रेलिया
कैनबेरा शहर में एक और खूबसूरत जगह है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए| इस जगह का नाम है नैशनल गैलरी आफ आस्ट्रेलिया| यह गैलरी सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक खुली रहती है| आप इस खूबसूरत गैलरी में आस्ट्रेलिया और यूरोपीय पुरानी कलाकृतियों को देख सकते हो | इस गैलरी में लगभग 70,000 कलाकृतियों को रखा गया है| अगर आप कला प्रेमी हो तो कैनबेरा यात्रा में इस जगह पर जरुर जाना|

नैशनल गैलरी आफ आस्ट्रेलिया कैनबेरा

Photo of National Gallery of Australia by Dr. Yadwinder Singh

नैशनल गैलरी आफ आस्ट्रेलिया कैनबेरा

Photo of National Gallery of Australia by Dr. Yadwinder Singh

संसद भवन आस्ट्रेलिया
कैनबेरा शहर में संसद भवन आस्ट्रेलिया सबसे महत्वपूर्ण ईमारत है| इस जगह से ही आस्ट्रेलिया देश की सत्ता चलती है| इस भवन की वास्तुकला बहुत खूबसूरत और कलात्मक है| संसद भवन आस्ट्रेलिया के लिए हर आधे घंटे बाद एक सूचनापूर्क टूर इसके ग्रेट हाल में उपलब्ध करवाया जाता है| सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आप इस संसद भवन को देख सकते हो| इस संसद भवन में प्रवेश से लेकर गाईड सुविधा और पार्किंग आदि की सुविधा निशुल्क है| इस गाईड टूर में आपको संसद भवन आस्ट्रेलिया के बारे में जानकारी दी जाती है| आप आस्ट्रेलिया के संसद भवन के अंदर भी जा सकते हो| यहाँ पर आपको दुकानें भी देखने के लिए मिलेगी| इन दुकानों में आपको आस्ट्रेलिया की शिल्प कला की वस्तुओं को खरीदने का मौका मिलेगा|

संसद भवन कैनबेरा आस्ट्रेलिया

Photo of Parliament House by Dr. Yadwinder Singh

संसद भवन आस्ट्रेलिया कैनबेरा

Photo of Parliament House by Dr. Yadwinder Singh

टैल्सट्रा टावर
यह खूबसूरत टावर कैनबेरा शहर की पहचान है| इस टावर की ऊंचाई 195 मीटर है | यह टावर कैनबेरा के बलैक माउंटेन पर बना हुआ है| यहाँ से पूरे कैनबेरा शहर का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है| यह टावर सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है| कैनबेरा शहर के खूबसूरत दृश्य का आनंद लेने के लिए आपको टैल्सट्रा टावर देखने जरूर देखना चाहिए|

टैल्सट्रा टावर कैनबेरा

Photo of Telstra Tower by Dr. Yadwinder Singh

टैल्सट्रा टावर कैनबेरा

Photo of Telstra Tower by Dr. Yadwinder Singh

कैनबेरा शहर में आपको विजिटर इन्फार्मेशन सेन्टर मिलेगा जहाँ से आप प्रिविलेजेज कार्ड से बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो| इस कार्ड की मदद से आप कैनबेरा के प्रमुख स्थलों के प्रवेश पर 50% छूट प्राप्त कर सकते हो| इस कार्ड पर आपको रेस्टोरेंट में भी छूट मिलेगी| इस कार्ड की मदद से आप कैनबेरा शहर बहुत आसानी से घूम सकते हो| कैनबेरा शहर का प्रमुख बाजार है सिटी सेंटर जहाँ आपको हर तरह के सामान की दुकानें मिल जाऐंगी|

कैनबेरा

Photo of Canberra by Dr. Yadwinder Singh

कैनबेरा शहर का खूबसूरत दृश्य

Photo of Canberra by Dr. Yadwinder Singh

Further Reads