आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा एक खूबसूरत शहर है| कैनबेरा की आबादी तीन लाख है| यह शहर आस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स में सिडनी के पास स्थित है| कैनबेरा में आपको पर्वत, नदी और राष्ट्रीय उद्यान आदि देखने के लिए मिलेगें| इस खूबसूरत शहर को प्रकृति की गोद में बसाया गया है| कैनबेरा में आपको आस्ट्रेलिया की महत्वपूर्ण ईमारतें और स्मारक आदि भी देखने के लिए मिलेगें| आप सिडनी से सड़क मार्ग और वायु मार्ग से कैनबेरा में पहुँच सकते हो| कैनबेरा शहर में घूमने के लिए आपको बसों के अलावा ट्राम आदि भी मिल जाऐंगी| आप जब भी आस्ट्रेलिया घूमने का पलान बनाए तो सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन आदि शहरों के साथ आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबेरा को भी लिस्ट में शामिल कर लीजिए| कैनबेरा शहर में बहुत सारे दर्शनीय स्थल है जैसे बलैक माउंटेन, द नैशनल गैलरी आफ आस्ट्रेलिया, आस्ट्रेलिया वार मैमोरियल, संसद भवन और टेल्स्ट्रा टावर आदि| कैनबेरा घूमते समय आप इन खूबसूरत जगहों की यात्रा कर सकते हो|
बलैक माउंटेन
कैनबेरा में आप अपनी खूबसूरत यात्रा को बलैक माउंटेन से शुरू कर सकते हो| बलैक माउंटेन पर आप पहाड़ और शहर दोनों की खूबसूरती को निहार सकते हो| यहाँ पर ही आपको आस्ट्रेलिया का पुराना संसद भवन, नया संसद भवन आदि देखने के लिए मिलेगा| बलैक माउंटेन की ढलान पर आप आस्ट्रेलिया का नैशनल बाटेनिक गार्डन देख सकते हैं| इस खूबसूरत गार्डन में आपको बहुत सारे पेड़ पौधे देखने के लिए मिलेगें| यहाँ के रास्ते बहुत खूबसूरत है| यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी| कैनबेरा में बलैक माउंटेन घूमने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जगह है|
आस्ट्रेलिया वार मैमोरियल
यह भवन उन लोगों की याद में बना हुआ है जिन्होंने युद्ध के दौरान आस्ट्रेलिया के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी| यहाँ पर सेना के हथियारों का एक शानदार संग्रहालय बना हुआ है| इन हथियारों को लडाई में प्रयोग किया गया था` इस वार मैमोरियल में 20 गैलरी के साथ फिल्म और वीडियो थियेटर आदि बने हुए हैं जो उस युद्ध के आस्ट्रेलिया के अनुभवों और ईतिहास को प्रदर्शित करते हैं| यह संग्रहालय सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है|
नैशनल गैलरी आफ आस्ट्रेलिया
कैनबेरा शहर में एक और खूबसूरत जगह है जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए| इस जगह का नाम है नैशनल गैलरी आफ आस्ट्रेलिया| यह गैलरी सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक खुली रहती है| आप इस खूबसूरत गैलरी में आस्ट्रेलिया और यूरोपीय पुरानी कलाकृतियों को देख सकते हो | इस गैलरी में लगभग 70,000 कलाकृतियों को रखा गया है| अगर आप कला प्रेमी हो तो कैनबेरा यात्रा में इस जगह पर जरुर जाना|
संसद भवन आस्ट्रेलिया
कैनबेरा शहर में संसद भवन आस्ट्रेलिया सबसे महत्वपूर्ण ईमारत है| इस जगह से ही आस्ट्रेलिया देश की सत्ता चलती है| इस भवन की वास्तुकला बहुत खूबसूरत और कलात्मक है| संसद भवन आस्ट्रेलिया के लिए हर आधे घंटे बाद एक सूचनापूर्क टूर इसके ग्रेट हाल में उपलब्ध करवाया जाता है| सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आप इस संसद भवन को देख सकते हो| इस संसद भवन में प्रवेश से लेकर गाईड सुविधा और पार्किंग आदि की सुविधा निशुल्क है| इस गाईड टूर में आपको संसद भवन आस्ट्रेलिया के बारे में जानकारी दी जाती है| आप आस्ट्रेलिया के संसद भवन के अंदर भी जा सकते हो| यहाँ पर आपको दुकानें भी देखने के लिए मिलेगी| इन दुकानों में आपको आस्ट्रेलिया की शिल्प कला की वस्तुओं को खरीदने का मौका मिलेगा|
टैल्सट्रा टावर
यह खूबसूरत टावर कैनबेरा शहर की पहचान है| इस टावर की ऊंचाई 195 मीटर है | यह टावर कैनबेरा के बलैक माउंटेन पर बना हुआ है| यहाँ से पूरे कैनबेरा शहर का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है| यह टावर सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है| कैनबेरा शहर के खूबसूरत दृश्य का आनंद लेने के लिए आपको टैल्सट्रा टावर देखने जरूर देखना चाहिए|
कैनबेरा शहर में आपको विजिटर इन्फार्मेशन सेन्टर मिलेगा जहाँ से आप प्रिविलेजेज कार्ड से बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो| इस कार्ड की मदद से आप कैनबेरा के प्रमुख स्थलों के प्रवेश पर 50% छूट प्राप्त कर सकते हो| इस कार्ड पर आपको रेस्टोरेंट में भी छूट मिलेगी| इस कार्ड की मदद से आप कैनबेरा शहर बहुत आसानी से घूम सकते हो| कैनबेरा शहर का प्रमुख बाजार है सिटी सेंटर जहाँ आपको हर तरह के सामान की दुकानें मिल जाऐंगी|