# Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite

Tripoto
14th Jun 2023
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

Tree house तो बहुत देखे थे, परन्तु उस में रात बताने का कभी नहीं सोचा था। ऐसे में अगर आप को सरप्राइज़ मिले ट्री हाउस में रहने का कैसा लगेगा।
है ना मज़े की बात।
ऐसा ही हमारे साथ हुआ था, हमने tripoto माइंडफुल रिट्रीट लिया था जो  बीड़ का था, जिस में 3 दिन और 2 रात का पैकेज है साथ में आप को बुद्ध धर्म की मिनिस्ट्री दिखाते है, वाटरफॉल और सब से अच्छा एडवेंचरस इवेंट पैराग्लिंडिंग जो धोलाधार के बर्फीले पहाड़ों पर करवाई जाती है।
इस रिट्रीट में जो प्रॉपर्टी थी उसका नाम था omya bir camp site।
मन में थोड़ा सा डर भी था, कैसे होगा कमरे कैसे होगे, अच्छा भी होगा जा नही। इस से पहले कभी tripoto का पैकेज नही लिया था, डर सुभाविक था।
मगर इस में जो मज़ा आया वो किसी ओर ट्रिप में नहीं आया था।
2 पेड़ों के बीच बना ट्री हाउस जिस में सभी तरफ़ शीशों की खिडकी होने के कारण बाहर का जो दृश्य दिखता है उस के लिए शबद कम पढ़ जाते है।
Omya bir camp site बहुत ही अच्छे, खुले दिल वाले , मदद करने वाले, गेस्ट की सहायता करने वाले थे। हम शाम को पहुंचे थे, बहुत थक भी गए थे, कैंप वालों ने हमें कॉफी ट्री हाउस में ही दे दी। शाम को जब सूरज छिपने लगा जिसका बहुत अद्भुत दृश्य शीशों की दीवार में से दिख रहा था। ऐसे दृश्य देख कर पूरी थकावट दूर हो गई।
डिनर भी बहुत ही स्वादिष्ट था, वो भी हमें ट्री हाउस में देकर गए। चिकन, बेटी के लिए दाल, सलाद और चपाती सभी बहुत अच्छा था।
Omya कैंप साइट की अच्छाई इस बात से पता चलती है,रात को 2 बजे बेटी के लिए दूध चाहिए था, हमने कॉल किया दूध दे कर गए। हमारी बहुत मदद की गई।
ओम्य बीड़ कैंप वाले बहुत ही ज्यादा मददगार है।
अगले दिन सुबह मौसम साफ था शीशे से बाहर देखा तो प्रकाश के प्रवर्तन के कारण ऐसे लग रहा था जैसे बेड पेड़ों के बीच हो और मेरी बेटी पेड़ों में सोती होई दिख रही थी। बहुत गज़ब का नज़ारा था। फिर सूरज निकलने के कारण यह नजारा दिखना बंद हो गया।
सबसे अच्छी बात omya bir camp site वाले पैराग्लिंडिंग करवाते है।
पैराग्लिंडिंग बिलिंग से होती है जो बीड़ से 15 किलोमीटर पर है रास्ता छोटी सड़क वाला घुमाव वाला होने के कारण 45 मिनट लग जाते है। वहां से पैराग्लिंडिंग करने का बहुत मजा आता है, आप पंछी की तरह उड़ते है, धोलाधार की पहाड़ियों के बीच में उड़ने का अपना ही मजा है , थोड़ा डर थोड़े रोमांच में गुबारे जैसे उड़ते है। बिलिंग काफी ठंड थी। ग्लाइडर की लैंडिंग omya कैंप साइट प्रॉपर्टी से थोड़ी दूर ही होती है, जहां काफी बड़ा मैदान है, जहां से बर्फ़ लदे पहाड़ों का मनमोहक दृश्य दिखता है।
आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे omya bir camp site के बारे में।

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

Omya bir camp हिमाचल प्रदेश के बीड़ में स्थित है। बीड़ पालमपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर है।
Omya कैंप साइट में एक ट्री हाउस, 3 टैंट हाउस बने होए है। सभी बहुत साफ़, शानदार है। यहां का खाना भी काफी अच्छा है।
जानते है कुछ बातें Omya कैंप के बारे में:
1. धोलाधार की पहाड़ियों में बसा बीड़ छूटा सा कस्बा है, जहां पर आप को वदेशी सभ्यता देखने को मिले गी। Omya कैंप में पर्वेश करने पर आप को वदेशी चित्रकारी दीवारों पर मिलेगी।
2. थोड़ा आगे उपर की ओर चलने पर ट्री हाउस दिखेगा। ट्री हाउस की बगल में 3 टैंट एक कतार में दिखते है।
3. ट्री हाउस में जाने के लिए आप को थोड़ी लोहे की सीढ़ी चढ़ने पढ़ेगी।
4. ट्री हाउस बनाने के लिए 2 पेडों का सहारा ले कर, नीचे बड़े सतंभ बनाए गए है।
5. ट्री हाउस के नीचे मेज़ और कुर्सी रखी है, जहां बैठ कर आप प्रकृति को निहार सकते है।
6. साथ में 2 सीढ़ियों के साथ टैंट हाउस बने है, जिस में अटैच बाथरूम भी है।
7. ऐसे 3 टैंट हाउस बने है।
8. ट्री हाउस में पहले बालकनी है जिस में 2 कुर्सी एक मेज़ है। फिर ट्री हाउस का दरवाजा आता है।
9. ट्री हाउस की 3 साइड शीशे की दीवार है, एक साइड वाशरूम है।
10. गेस्ट को सभी सहूलत ट्री हाउस में मिल जाती है।

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur
Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बीड़ के omya camp site के पास देखने लायक जगह
1. बिलिंग जहां पैराग्लिंडिंग होती है।

2. पालमपुर के चाय के बाग।

3. अधरेता की आर्ट गैलरी।

4. बैजनाथ शिव मंदिर।

5. बौद्ध मोनेस्ट्री।

6. वाटरफाल।

7. कांगड़ा किला।

8. ब्रजेश्वरी माता का मंदिर।

9. बारोट वैली।

10. बगला मुखी मंदिर।

Paraglinging

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बिलिंग

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बिलिंग रजिस्ट्रेशन

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

Depature from billing

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

पालमपुर

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बिलिंग

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

पालमपुर

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

Bir ग्राउंड

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बैजनाथ

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बैजनाथ

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बौद्ध मोनेस्ट्री

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बौद्ध मोनेस्ट्री

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बैजनाथ

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

कांगड़ा

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बौद्ध मोनेस्ट्री

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

बैजनाथ

Photo of # Home Away From Home: Tree house Omya Bir campsite by Rajwinder Kaur

खर्चा
Omya कैंप साइट में एक रात रहने का खर्चा 2500 है।
अगर आप tripoto का माइंडफुल रिट्रीट लेते है इसका खर्चा 9399 है जो 3 दिन और 2 रात का पैकेज है, जिस में रहना ,खाना पीना , घूमना, पैराग्लिंडिंग करना सब है।

Address:
Bir colony Rd, Bir Himachal Pradesh 176077
Mobile : 9910948534

Further Reads