हर रोज़ की तरह इन दिनों भी साइकिलिंग के दौरान सुबह सुबह सोनपुर से पटना की ओर निकल गया, घर से निकलते ही मौसम ने अपना रूप बदल लिया और सोनपुर से पटना जाने के क्रम में जेपी सेतु यानी दीघा पुल पर ही बारिश से सामना हो गया लेकिन भीगते हुए भी मस्त साइकिलिंग चलती रही... आज कुल 38 किमी की साइकिलिंग हो पाई...
जेपी सेतु (दीघा रेल सह सड़क पुल) - गंगा नदी पर बना यह पुल पटना और सोनपुर को जोड़ता है। इसकी लम्बाई 4,556 मीटर है। 4,556 मीटर (14,948 फीट) लंबाई का यह पुल भारत में असम में बोगीबील ब्रिज के बाद दूसरा सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल है।
सोनपुर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले एशिया के सबसे बड़े पशु मेले का भी शहर है।
इस पुल के बनने से सोनपुर से पटना की दूरी सिर्फ 20 मिनट में पूरी हो जाती है। इस पुल का निर्माण अगस्त 2015 में खत्म हुआ और पुल का उद्घाटन फरवरी 2016 में हुआ।