![Photo of Glimpses of bhuj by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/TripDocument/1652348266_fb_img_1652345753834.jpg)
🔵 जून 2014
🌹 कच्छ का जिला मुख्यालय- भुज
कच्छ भारत का सबसे बडा जिला है जिसका श्रेत्रफल 45674 वर्ग किलोमीटर है।
यहाँ कण-कण में नमक है- वो ही रण आफ कच्छ है।यहा पानी,हवा,मिट्टी सब में नमक है।
चलिए हम बात कर रहे थे भुज की जो कच्छ जिले का headquarter है। यहा पर देखने के लिए बहुत कुछ है,जैसे
1 स्वामी नारायण मंदिर
2 आइना महल
3 प्राग महल
4 मांडवी बीच
5 विजय विलास पैलेस
6 हमीरसर लेक आदि
दो दिन में आप भुज आसानी से देख सकते है।
पहले दिन हम स्वामी नारायण मंदिर, प्राग महल , आइना महल देखते है।
# स्वामी नारायण मंदिर:- यह मंदिर गुजरात के सबसे महंगे और आकर्षक मंदिरों में से एक है। 2001 के भूकंप से मंदिर थोडा श्रतिगसत हो गया था। फिर इसका पुर्णनिमाण संगमरमर और सोने से किया गया। इसका निर्माण स्वामी संप्रदाय ने कराया जो भुज में बहुत लोकप्रिय है। इस मंदिर में स्वामीनारायण सहित कई मूर्तियां है। मंदिर के द्वार और दरवाज़े सोने के है जब कि स्तंभ और छत संगमरमर की। मंदिर परिसर 5 एकड़ जमीन में फैला हुआ है, मुख्य गुंबद के साथ 7 शिखर है, 25 छोटे गुंबद है, शुद्ध संगमरमर से बने हुए 258 निकाशीदार खंभे है। मंदिर में राधा कृषण, गणेश जी व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी है। यहा स्थित भोजन हाल में एक साथ 2000 लोग भोजन कर सकते है।
मंदिर परिसर सुबह 6 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहता है।
# प्राग महल:- भुज रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, प्राग महल राजा राव प्रागमाल द्वितीय द्वारा स्थापित किया गया और वर्ष 1865 के दौरान निर्माण किया था,जिस पर 31 लाख रुपए खर्च किये गये।
इस महल का इस्तेमाल प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म हम दिल दे चुके सनम और लगान और यहां तक गुजराती फिल्मों में भी किया जा चुका है।
आइना महल इसके सामने ही है।
इस महल में 45 फीट ऊचा टावर है, जिस पर घडी लगी हुई है। इस घंटा टावर से पूरे भुज शहर का नजारा देखा जा सकता है।
भुज की जमीन हमेशा कंपन जैसी अनुभूति करवाती है, यहा पर भूकंप भी ज्यादा आते है। इस लिए मम्मी और भाभी ने टावर पर चढ़ने से मना कर दिया। मैं, मेरे पापा, भाई यादविंदर ऊपर तक गए। इतनी दूर से घूमने आए थे,थोडा रिस्क लेना तो बनता था।
महल में पुरातन वस्तुओं का संग्रह भी मौजूद है।
धन्यवाद।
![Photo of Bhuj by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348310_1652348309166.jpg.webp)
![Photo of Bhuj by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348310_1652348309252.jpg.webp)
![Photo of Bhuj by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348312_1652348309333.jpg.webp)
![Photo of Bhuj by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348313_1652348309417.jpg.webp)
![Photo of Bhuj by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348313_1652348309506.jpg.webp)
![Photo of Bhuj by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348314_1652348309580.jpg.webp)
![Photo of Bhuj by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348315_1652348309651.jpg.webp)
अगले दिन सुबह सुबह हम भुज संग्रहालय देखते है। बाद में मांडवी जाते है।
# भुज संग्रहालय:- भुज संग्रहालय में भी बहुत कुछ देखने के लिए पुरातन वस्तुओं का संग्रह है।
# भुज में देखने के लिए ओर भी जगह है, जैसे मांडवी बीच, विजय विलास पैलेस ।
मांडवी बहुत ही सुंदर और शांत जगह है। इतिहास में प्रमुख बंदरगाह भी रही है।
#मांडवी का पहला आकर्षण है बीच। 🐎 हॉर्स राइडिंग भी कर सकते हो। खाने पीने के लिए यहां पर आप को छोटी छोटी स्टाल मिल जाएंगी। समुंदर किनारे टहल सकते हो।
#मांडवी का दूसरा आकर्षण है विजय विलास पैलेस। बहुत ही सुंदर और उत्तम शैली का आर्किटेक्ट है जो शब्दों में ब्यान नहीं किया जा सकता। बहुत सारी हिंदी फ़िल्मों की शूटिंग इसी पैलेस में हो चुकी है जैसे हम दिल दे चुके सनम, लगान और बहुत सारी गुजराती फिल्मे। राजपूत शैली से बना विजय विलास पैलेस बहुत ही सुंदर देखने लायक जगह है।
धन्यवाद।
![Photo of मांडवी by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348429_1652348428490.jpg.webp)
![Photo of मांडवी by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348430_1652348428583.jpg.webp)
![Photo of मांडवी by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348431_1652348428665.jpg.webp)
![Photo of मांडवी by Rajwinder Kaur](https://static2.tripoto.com/media/filter/nl/img/1643111/SpotDocument/1652348433_1652348428735.jpg.webp)