भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर

Tripoto

मध्यप्रदेश जैसी चारों ओर फैली प्राकृतिक सुंदरता, परंपरागत गाँव, बड़े बड़े किले और विविध प्रकार के जंगली जानवर भारत के अन्य किसी राज्य में शायद ही हों | इसीलिए मध्य प्रदेश घूमने की पसंदीदा जगहों में शुमार रहता है | मगर मध्यप्रदेश के व्यंजन ऐसे लज़ीज़ हैं कि क्या कहने|

श्रेय: नीलेश नथानी

Photo of भोपाल, Madhya Pradesh, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आप मध्यप्रदेश के व्यंजनों को चखते हुए घूमना चाहते हैं तो शुरुआत कीजिए भोपाल से | भोपाल सैलानियों के बीच ज़्यादा मशहूर नहीं है मगर यहाँ का भोजन ऐसा है कि आप स्वाद भूल नहीं पाएँगे | बात चाहे सुलेमानी चाय की हो या चटोरी गली के माँसाहारी भोजन की, यहाँ के भोजन का ज़ायका ही अलग है |

भोपाल की स्वाद यात्रा

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

भोपाल का इतिहास कई सौ साल पुराना है | आज पुराने भोपाल में बीते कल की छटा दिखती है | व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए आपको यहीं जाना होगा |

दिन की शुरुआत सुलेमानी चाय के साथ

भारत में अलग-अलग तरह की चाय पी जाती है इसलिए अपनी यात्रा की शुरुआत सुलेमानी चाय से करें | इस चाय में मीठा व नमकीन दोनों तरह का स्वाद होता है क्योंकी इसमें चीनी, नमक और बहुत सारी मलाई डाली जाती है | एक कप पीते ही आपकी नींद उड़ जाएगी | सुलेमानी चाय आपको पुराने भोपाल में जमाल भाई की चाय की दुकान पर ही मिलेगी | रास्ते में इटवाड़ा चौक के बारे में पूछे, आप सही जगह पर पहुँचा दिए जाएँगे |

स्त्रोत

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इटवाड़ा रोड के पास ही आपको कल्याण सिंह का स्वाद भंडार दिखेगा | ये जगह यहाँ की मशहूर पोहा जलेबी के लिए प्रसिद्ध है | ये दुकान सुबह 7 बजे खुल जाती है और यहाँ उन स्वाद के शौकीन लोगों की भीड़ बढ़ने लगती है जो भोपाल की मशहूर सेव के साथ पोहा और जलेबी खाना चाहते हैं |

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पुराना भोपाल नॉन-वेज खाने के शौकीन लोगों के लिए जन्नत है | हर दुकान पर मसाला लगा हुआ माँस या मछली सजाया हुआ दिख जाता है | दुकान के अंदर जाकर आप मनचाही चीज़ खा सकते हैं |

जमाल भाई चाय वाले की दुकान के पास ही एक छोटी सी दुकान है जहाँ स्वादिष्ट बकरे के पाए बिकते हैं | इस दुकान का कोई नाम नहीं है मगर यहाँ स्वाद के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहता है | ये भोपाल की उन चुनिंदा जगहों में से एक है जहाँ सुबह के नाश्ते में मटन बिरयानी मिलती है |

भरपेट नाश्ते के बाद आप जामा मस्जिद और बड़ा तालाब की ओर घूमने जा सकते हैं | घूमने फिरने से आपके पेट में दोपहर के भोजन के लिए जगह बन जाएगी |

नवाबी अंदाज़ में कोह ए फ़िज़ा पर लंच

इटवाड़ा रोड से 15 मिनट दूर कोह-ए-फ़िज़ा स्थित है | नूर-उस-सबाह एक रेस्तराँ है जहाँ आज भी पुराने भोपाल का नवाबी अंदाज़ देखने को मिलता है | यहाँ दोपहर का भोजन करने का स्टाइल अलग ही है क्योंकि यहाँ से बड़ा तालाब का नज़ारा देखने को मिलता है | नूर-उस-सबाह का भोपाली चिकन कोरमा और खड़े मसाले का गोश्त (खड़े मसालों के साथ पकाया हुआ मटन) ज़रूर चखें |

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

नूर-उस-सबाह के अलावा जहानुमा पैलेस भी लंच करने के लिए अच्छी जगह है | इस भव्य होटल में स्थित शाहनामा रेस्तराँ यहाँ की ख़ासियत भोपाली फिल्फोरा के लिए जाना जाता है जो मसाला लगा कर धीमी आँच पर पकाया हुआ पेरू का माँस होता है | अगर आप चिकन और मटन से ऊब चुके हैं तो यहाँ आपको बटेर मुसल्लम भी मिल जाएगा |

शाम के लिए

चटोरी गली का पाया सूप

भोपाली खाने पीने के इतने बड़े शौकीन हैं कि उन्होंने अपनी गली का नाम ही चटोरी गली रख दिया है | ये इलाक़ा पुराना दिल्ली जैसा है | मटन पाया सूप यहाँ की ख़ासियत है | ये सूप मटन को धीमी आँच पर पकाकर गाढ़े शोरबे के साथ परोसा जाता है | यहाँ का सूप दिल्ली और हैदराबाद के मुकाबले ज़्यादा गाढ़ा होता है | ये सूप बकरे के माँस के कीमे, बारीक कटे हरे धनिए और मिले जुले मसालों के साथ परोसा जाता है जो डिनर की शुरुआत करने के लिए सही है |

इसे भी अवश्य पढ़ें: भिंड, भरहुत स्तूप, ताज उल मस्जिद भोपालtribal museum bhopalइंदिरासागर बांध,  गांधी सागर बांध

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

झिल्ली मियाँ पर बड़े का कबाब

चटोरी गली की ख़ासियत बड़े का कबाब कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं है | एक छोटे से कोने में बनी इस दुकान में बड़े के माँस से बने कबाब मिलते हैं जो मुँह में रखते ही घुल जाएँ |

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

साइकल सूपवाला पर शाकाहारी ज़ायक़े का मज़ा लें

शाकाहारियों को निराश होने की ज़रूरत नहीं है | साइकल सूपवाला जिसका नाम अब सागर गाइरे हो गया है, एक फेरीवाले की प्रेरणास्पद कहानी है जिसने फेरी लगाने से शुरुआत करके आज भोपाल में अपनी कई दुकाने खोल दी हैं | इन बेहतरीन दुकानों पर आज तरह तरह के सूप, ट्रिपल डेकर चीज़ सैंडविच और वेज बिरयानी मिलती है |

बन कबाब स्टाल

बन कबाब आपकी ज़िंदगी का सबसे लज़ीज़ बर्गर साबित होगा | आँच पर पका हुआ नर्म गोश्त बन के बीच रखकर प्याज़ और चटनी के साथ परोसा जाता है |

इब्राहिमपुरा का होटल जमील

होटल जमील यहाँ की केसर वाली रोटी शीरमाल के लिए मशहूर है | ये रोटियाँ कबाब या तले हुए मुर्गे के साथ बड़ी स्वाद लगती हैं |

मीठे का इंतज़ाम

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आपको खाने के बाद मीठा पसंद है तो पुराने भोपाल में आपको निराशा नहीं होगी |

बर्फी रसमलाई

जामा मस्जिद के पास ही सुरेंद्र जैन स्टॉल, द्रोना बर्फी रसमलाई बनाते हैं | नाम के साथ ही बनाने का तरीका भी अनोखा है | कूटी हुई बर्फी के साथ रबड़ी मिलाकर ऊपर से फ्लेवर वाली चाशनी और गुलाबजल डाल कर पत्तों से बने दोने में परोसी जाती है | विश्वास कीजिए, एक बार से आपका मान ही नहीं भरेगा और आप और खाना चाहेंगे |

हाजी लस्सीवाला

इटवाड़ा चौक के पास हाजी लस्सीवाला जैसी लस्सी देता है वैसी लस्सी कोई नहीं देता | दूध मलाई से बनी इस लस्सी में चम्मच भर के फालूदा के लच्छे डाले जाते हैं | इस लस्सी फालूदा में खूब सारे सूखे मेवे डाले जाते हैं जिससे इसका स्वाद निराला हो जाता है |

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

शाही टुकड़ा

पुराने भोपाल के ख़ास अंदाज़ में बना शाही टुकड़ा आपको ज़रूर पसंद आएगा | कई सारे खोमचे अपनी अपनी तरह से बनाकर ये व्यंजन परोसते हैं | कई दुकानों पर आपको खीर और आम की कुल्फी भी मिल जाएगी |

Photo of भोपाल: स्वाद के शौकीनों के लिए जन्नत है ये शहर by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर आपको भोपाल के सभी व्यंजनों का स्वाद चखना है तो आपके घूमने फिरने के कार्यक्रम में एक दिन और बढ़ जाएगा | इस शहर की रसोई से इन व्यंजनों के अलावा और भी बहुत से लज़ीज़ पकवान निकलते हैं |

इस लिस्ट में से आपने कौन-से व्यंजन चखे हैं? हमें कॉमेंट्स में लिखकर बताएँ।

अगर आप भोपाल घूम चुके हैं तो यहाँ क्लिक पर अपना सफरनामा लिखें और Tripoto पर मुसाफिरों के समुदाय से जुड़ें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads