Day 1
यह लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर भीलवाड़ा से करीब 20 किलोमीटर दूर,राजसमंद रोड पर स्थित हैं। लेटे हुए हनुमान जी सबसे प्रसिद्द मंदिर प्रयागराज मंदिर में स्थित हैं। भीलवाड़ा वाला यह मंदिर अभी कुछ साल पहले
ही बना हैं।ज्योतिषों की वजह में दुनिया भर में प्रसिद्द गाँव 'कारोई' के प्रवेश द्वार पर ही यह मंदिर बना हैं। हनुमान जी की यह मूर्ति 28 फ़ीट लम्बी हैं।मंदिर परिसर हनुमान जी की अलग अलग साइज की मूर्तियां भीनिशुल्क देता हैं,जिन्हे आप मंदिर में स्थापित कर सकते हैं। मंदिर के पास ही सांवलिया सेठ मंदिर और गुरला माता मंदिर देखने योग्य हैं।
कैसे पहुंचे: भीलवाडा शहर दिल्ली ,अहमदाबाद से सीधा कई तरह से जुड़ा हैं।भीलवाड़ा से केवल 25 किमी दूर ही यह मंदिर हैं।
-ऋषभ भरावा