जान पहचान: जब भी हम कहीं जाते है, घूमने और काम के सिलसिले में, जहां भी हम ठहरते है, उस जगह से हमारा लगाव होना सुभाविक है। कुछ खीटी मीठी यादों से भरा होता है हमारी वो जगह जहां हम दिन भर की थकान उतारते है। अगर वो जगह हमारे घर जैसी हो , तब वो जगह हमारे लिए बहुत खास बन जाती है।
जिस जगह के बारे में मैं आज बताने जा रही हो, उस जगह पर जाने की भी एक कहानी है। यह कहानी अक्टूबर 2018 की है।
यह उस समय की बात है जब मैं मेजर अजैब सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फिजिक्स के लेक्चरर थी, तब origami की वर्कशॉप के लिए मुझे और एक ओर मैडम को चुना गया। यह वर्कशॉप चंडीगढ़ में 4 दिनों के लिए थी। साथ वाली मैडम ने एक दिन पहले जाने से मना कर दिया, अब मुझे इकेले जाना था। यह वर्कशॉप सेंटर गवर्नमेंट की ओर से थी, हमारा रहने का , वर्कशॉप की जगह सब होटल पार्क व्यू में ही था, मेरी माता श्री को बहुत ज्यादा फिक्र थी, एक तो मुझे इकेले जाना पढ़ा, दूसरा होटल में रहने का सुन कर बहुत फिक्र कर रहे थे। अब स्कूल की तरफ़ से जाना तो था ही।
मुझे खुद भी नही पता था यह वर्कशॉप इतनी अच्छी और खास बन जाएगी। बहुत से नए दोस्त मिलेंगे। कुछ नया सीखने को मिलेगा। पर्वेश करते ही बहुत बड़ा और सुंदर रिसेप्शन हाल देखने को मिला। जब मैं वहां पहुंची तभी 3 ओर लड़कियां जिनके नाम थे सोनालिका, खुशबू, हीना वो भी थे, मुझे इन नए दोस्तों की कंपनी मिल गई थी। कमरा भी हीना के साथ मिल गया। हमारे पास 2 कमरे जो semi deluxe थे वो मिल गए। कमरे
में समान रख कर हम अपनी origami की वर्क्शॉप के लिए चले गए।
होटल पार्क व्यू में कार्ड से कमरे का लॉक खुलता है। एक शाम को हम कार्ड अंदर ही भूल गए। ऐसे ही दरवाजा बंद कर दिया, दरवाजे बंद करने पर अपने आप लॉक लग जाता है, हमे मालूम न था। फिर रिसेप्शन पर जा के बात की डुप्लीकेट कार्ड से दरवाजा खोला गया।
खाने की बात करे खाना हमें buffet में ही मिलता था, सुबह के नाश्ते में बहुत कुछ होता था, समझ नही आता था क्या खाया जाए क्या नही, आलू की सब्जी, पूरी, corn flakes, दूध, जूस, लस्सी, फल, पराठे आदि
दोपहर को भी buffet ही होता था, सूप, नान, लच्छा पराठा, रोटी, तंदूरी,मिस्सी, काफ़ी तरह की सब्जी, स्वीट डिश जिस में कभी गुलाब जामुन, ice cream with chocolate, खीर आदि।
डिनर में भी डाइनिंग हॉल में लाइव सिंगिंग के साथ खाना का मज़ा ही कुछ ओर था।
होटल का खाना बहुत ही सवादी होता था।
होटल का वातावरण काफी अच्छा है। मुझे सुबह जल्दी उठने की आदत है। वर्कशॉप के समय एक सुबह जब मैं उठी देखा तो बारिश हो रही थी, कॉरिडोर में गई तो कुछ चिड़िया मीटिंग कर रही थी, बारिश के साथ साथ इन पंछियों का अपना मधुर संगीत मन को मोह रहा था, वैसे भी बारिश में चंडीगढ़ ओर खूबसूरत और हरा हो जाता है। ऐसी ही अच्छी यादें जुड़ी है चंडीगढ़ के सेक्टर 24 B के होटल पार्क व्यू की।
अब बात करते है होटल पार्क व्यू की। क्यों खास है यह होटल।
चंडीगढ़ के मध्य में उद्यान पथ पर बना होटल पार्क व्यू अपने आप में खास है। यहां आप को सभी घर जैसी सहुलत वाजब रेट पर मिल जाएगी। यहां से चंडीगढ़ की सभी टूरिस्ट जगह बहुत निकट है।ISBT और 17 सेक्टर का बस स्टैंड भी बहुत निकट है,10 मिनट के वाकिंग दूरी पर। कमरे साफ fully vaccinated, खुले है जिस में आप
को घर जैसा ही लगे गा।
103 कमरों वाला इस होटल में किट्टी पार्टी, बर्थडे पार्टी, वैडिंग सेरेमनी, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, बिजनेस मीटिंग, वर्कशॉप, सेमीनार सब होते है।
बहुत बड़ा होटल पार्क व्यू चंडीगढ़ की शान है।
CITCO के इस 3 स्टार इस होटल में निम्नलिखत सहूलत है:
1. Semi deluxe room (93)
2. Double deluxe room(61)
3. Deluxe suite (3)
4. Banquat hall with capacity 100-450
5. सेमीनार हॉल
6. Conference room
7. बहुत बड़ा lawn
8. फ्री पार्किंग
9. Wifi,charges cut in room rent
10. Gym for resident guests
11. Multicuisine Air-conditioned Restaurant
12. Live singing
13. Delious buffet
14.Easily accessible
15.fully vaccinated rooms
16. हरा भरा वातावरण।
17. अपर वाली मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट
18. कॉरिडोर
19. कमरों और बालकनी से दिखता सुंदर गार्डन व्यू
20. सुबह पंछियों की सुनती चहचहाहट।
होटल पार्क व्यू के कमरों में मिलने वाली सहुलत है :
1. खुले हवादार कमरे।
2. 2 सिंगल बेड वाले semi deluxe room
3. डबल बेड वाले fully deluxe room
4. सभी कमरे में साफ सुथरे अटैच्ड वाशरूम
5. गर्म पानी की सुविधा
6. Bath tub
7. लॉन्ड्री सर्विस जो paid है
8. छोटा फ्रिज
9. केटल
10. टेबल ,कुर्सी, अलमारी
11. Tv
12.AC
13. Wifi
14. कपड़े प्रेस करने के लिए iron और iron board
15. Reading lamps
16.Child care
होटल पार्क व्यू में रहने का खर्चा
एक रात रहने का खर्चा कम से कम 1800 है।
Deluxe कमरे का खर्चा नाश्ते के साथ 2100 है।
आप होटल पार्क व्यू में बुकिंग अलग अलग साइट्स से भी कर सकते है जैसे make my trip, Agoda, trivago, booking.com, goibibo, clear trip , yatra.com, trip advisor आदि।
जिस से आप को थोड़ा डिस्काउंट भी मिल जाए गा।
अगर आप किसे गैदरिंग के लिए जैसे पार्टी, फंक्शन, मीटिंग के लिए सोच रहे है तब आप को प्लेट सिस्टम लेना होगा जिस का खर्चा है:
1. Veg plate का खर्चा 850 एक प्लेट का। टैक्स एक्स्ट्रा
2. Non veg का खर्चा 950 एक प्लेट का टैक्स एक्स्ट्राy
लोकेशन:
होटल पार्क व्यू की लोकेशन बहुत अच्छी है। चंडीगढ़ city of joy की सभी प्रसिद्ध जगह निकट है।
1. Rock garden 5.9 किलोमीटर पर है।
2. IsBT बस टर्मिनल 2 किलोमिटर पर है।
3. 17 सेक्टर 2 किलोमीटर की दूरी पर है।
4. सुखना झील 2 किलोमीटर पर है।
5. रोज़ गार्डन 1.6 किलोमीटर पर है।
6. चंडीगढ़ एयरपोर्ट 14 किलोमीटर पर है।
7. PCA स्टेडियम 9.7 किलोमीटर पर है।
8. मनसा देवी मंदिर 13 किलोमीटर पर है।
Address : Udyan Path, Sector 24B, Chandigarh
Contact details: 0172 270 0050
info@citcochandigarh.com
citcochandigarh.com